Allahabad High Court Law Clerk syllabus 2023 In Hindi | इलाहाबाद हाईकोर्ट लॉ क्लर्क सिलेबस

Allahabad High Court Law Clerk Syllabus 2023 : इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा Allahabad High Court ग्रुप C और D के पदों पर भर्ती की जाती है, इस समय ग्रुप C और D के लिए आवेदन फॉर्म जारी किया गया हैं। जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म को भरने की योग्यता रखते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदन किये उम्मीदवारों को Allahabad High Court Law Clerk Syllabus के बारे में विस्तार रूप से पता होना आवश्यक है।

क्योकि बिना इलाहाबाद हाई कोर्ट ला क्लर्क सिलेबस की गहराई जाने आप परीक्षा में ज्यादा अंक हासिल नही कर सकते हैं। इसलिए आज हम इस लेख के माध्यम से आपको Allahabad High Court Law Clerk Syllabus 2023 In Hindi एवं Allahabad High Court Law Clerk Exam Pattern की सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं जो की इस परीक्षा के लिए बहुत ही जरूरी और उपयोगी हैं।

Allahabad High Court Law Clerk syllabus

Allahabad High Court Law Clerk Syllabus की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवारों से अनुरोध है कि कृपया इस लेख को पूरा पढें और इलाहाबाद हाईकोर्ट सिलेबस 2023 और परीक्षा पैटर्न के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करें।

Allahabad High Court Law Clerk syllabus 2023 – संक्षिप्त विवरण

भर्ती का नामHigh Court of Judicature at Allahabad (AHC)
पद का नामLaw Clerks (Trainee) Posts
कुल पद32
CategorySyllabus 2023
आधिकारिक वेबसाइटallahabadhighcourt.in

Allahabad High Court Law Clerk Selection Process 2023

जो भी उम्मीदवार Allahabad High Court Law Clerk पद पर भर्ती होना चाहते हैं उनको सबसे पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा देनी होगी, ऑनलाइन लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

टाइपिंग टेस्ट पास करने वाले उम्मीदवारों को उनके द्वारा आवेदन किये पदों पर भर्ती किया जाएगा। इलाहाबाद हाई कोर्ट लॉ क्लर्क चयन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार हैं-

  • लिखित परीक्षा
  • स्किल टेस्ट/टाइपिंग टेस्ट
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • फाइनल मेरिट लिस्ट

Allahabad High Court Law Clerk Exam Pattern 2023

इलाहाबाद हाईकोर्ट लाल कलर लिखित परीक्षा में कुल 2 भाग से प्रश्न पूछे जाते हैं यदि आपको इलाहाबाद हाई कोर्ट क्लर्क परीक्षा पास करनी है तो नीचे दिए गए परीक्षा पैटर्न को ध्यानपूर्वक पढ़ें और इलाहाबाद हाई कोर्ट लॉ क्लर्क सिलेबस के अनुसार अपनी तैयारी करें।

  • इस परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा होती है।
  • प्रत्येक प्रश्न लिखित परीक्षा में 1 अंक का होता है।
  • इस परीक्षा में कुल 2 स्टेज से 4 टॉपिक से प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • यह परीक्षा दो भाषाओं अंग्रेजी तथा हिंदी मे आयोजित की जाती है उम्मीदवार जिस भी भाषा में कंफर्टेबल है उस भाषा मे पेपर दे सकता है।
  • स्टेज 1 पेपर के लिए कुल 2 घण्टे का समय मिलता है।
  • स्टेज 2 के लिए कुल 3 घण्टे का समय मिलता है।
पेपर प्रकार .विषय का नामप्रश्नों की संख्याअंक
Stage 1 (पार्ट A)Elementary knowledge of General English & General Studies4040
 Elementary knowledge of Computers.2020
पार्ट BTranslation of Passage in Shorthand to English (Subjective Type)4040
कुल प्रश्न/अंक100100
स्टेज 2
विषय का नामप्रश्नों की संख्याकुल अंक
शॉर्टहैंड टेस्ट150150
कंप्यूटर नॉलेज5050
कुल प्रश्न/अंक200200

Allahabad High Court Law Clerk syllabus 2023 In Hindi

यदि आप इलाहाबाद हाईकोर्ट ला क्लर्क पद के लिए ऑनलाइन आवेदन किए हैं और परीक्षा में ज्यादा अंक प्राप्त कर सलेक्शन लेने की सोच रहे हैं तो हम नीचे की तरफ इलाहाबाद हाई कोर्ट लॉ क्लर्क सिलेबस 2023 की संपूर्ण जानकारी दिए हैं जिसको पढ़ कर अपनी तैयारी कर सकते हैं।

Allahabad High Court Law Clerk syllabus 2023 In Hindi – Computer Knowledge

  • एमएस एक्सेल
  • कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान
  • LAN, WAN
  • कंप्यूटर का सूक्ष्म रूप
  • आधुनिक तकनीक का ज्ञान
  • मॉडेम
  • कंप्यूटर की पीढ़ियां
  • इनपुट और आउटपुट डिवाइस की जानकारी
  • कंप्यूटर शॉर्टकट सम्बन्धित प्रश्न
  • एमएस वर्ड
  • एमएस पावरपॉइंट
  • मेमोरी ओरिएंटेशन
  • MS Word
  • एमएस एक्सेल
  • इंटरनेट, इंटरनेट के शॉर्टकट, इत्यादि।

Allahabad High Court Law Clerk syllabus 2023 – अंग्रेजी

  • Grammar
  • Articles
  • Tenses
  • Error Correction
  • Verb
  • Fill in the Blanks
  • Conclusion
  • Theme detection
  • Adverb
  • Word Formation
  • Antonyms
  • Comprehension
  • Idioms & Phrases
  • Vocabulary
  • Synonyms
  • Unseen Passages
  • Sentence Rearrangement
  • Sentence Completion
  • Passage Completion.etc.

Allahabad High Court Law Clerk syllabus 2023 In Hindi – सामान्य ज्ञान

  • समाज और धर्म सम्बन्धित प्रश्न
  • कालीबंगन, अहर, गणेश्वर, बैराठ
  • जलवायु
  • विकास और लिटरेसी
  • स्वतंत्रता संग्राम
  • वनस्पति
  • राजस्थान का एकीकरण
  • कृषि
  • भारतीय इतिहास
  • भूगोल व संस्कृति
  • प्राचीन संस्कृति और सभ्यता
  • जनसंख्या नियंत्रण
  • मध्ययुगीन और आधुनिक काल के दौरान महिलाओं की भूमिका
  • सामयिकी
  • सामाजिक-आर्थिक
  • राजनीतिक
  • खेल कूद सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न, इत्यादि।

Allahabad High Court Law Clerk syllabus 2023 In Hindi – सम्बन्धित महत्वपूर्ण FAQ

Allahabad High Court Law Clerk परीक्षा में कुल कितने प्रश्न पूछे जाते हैं?

Allahabad High Court Law Clerk परीक्षा में 2 स्टेज होते हैं जिनसे कुल 300 प्रश्न पूछें जाते हैं, स्टेज 1 से 100 प्रश्न और स्टेज 2 से 200 प्रश्न पूछे जाते हैं।

Allahabad High Court Law Clerk स्टेज 1 के लिए कितना समय मिलता है?

Allahabad High Court Law Clerk स्टेज 1 के लिए 2 घण्टे का समय मिलता है।

Allahabad High Court Law Clerk के लिए कुल कितना समय मिलता है?

इलाहाबाद हाई कोर्ट लॉ क्लर्क स्टेज 1 परीक्षा के लिए 2 घंटे और स्टेज 2nd परीक्षा के लिए 3 घंटे का समय मिलता है।

Allahabad High Court Law Clerk की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

https://www.allahabadhighcourt.in/

क्या इलाहाबाद हाई कोर्ट क्लर्क ट्रेनी सिलेबस प्रत्येक भाग के लिए अलग-अलग है?

हां, इलाहाबाद हाई कोर्ट क्लर्क ट्रेनी सिलेबस प्रत्येक भाग के लिए अलग है, जिसकी जानकारी आप ऊपर लेख में देख सकते हैं।

Leave a Comment