e District आय,जाति, निवास प्रमाण पत्र आवेदन, सत्यापन, डाउनलोड की जानकारी

e District परियोजना ई गवर्नेंस योजना के तहत पूरे देश भर में चलाई गई है, जिसका मुख्य उद्देश्य जन सेवाओं जैसे- आय, जाती , निवास प्रमाणपत्र आदि के आवेदन, वेरिफिकेशन, सत्यापन आदि को कंप्यूटरीकृत करना है. eDistrict UP Portal उत्तर प्रदेश की जन केंद्रित समस्याओं के निवारण का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है। e district Up पोर्टल पर उत्तर प्रदेश से सम्बंधित जन समस्याओं जैसे – आय, जाति, निवास, परिवार नक़ल यूपी एवं पेंशन वितरण प्रणाली,खसरा, खतौनी आदि से सम्बंधित समस्याओ का निवारण किया जाता है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने इन समस्याओं के निवारण हेतु प्रत्येक जिले में जन सेवा केन्द्र स्थापित किये हैं, जिनके माध्यम से आप उत्तर प्रदेश सरकार आय, उत्तर प्रदेश सरकार जाति, उत्तर प्रदेश सरकार निवास आदि के लिए आवेदन कर सकते हैं तथा आप इन प्रमाणपत्रों का सत्यापन एवं डाउनलोड e District up पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं।

e District UP Portal

यूपी ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर जनता को निम्नलिखित सेवायें प्रदान की जाती हैं –

  • उत्तर प्रदेश सरकार आय प्रमाणपत्र
  • उत्तर प्रदेश जाति प्रमाणपत्र
  • उत्तर प्रदेश सरकार निवास प्रमाणपत्र
  • EWS Certificate
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • मृत्यु प्रमाणपत्र
  • खसरा
  • खतौनी
  • पेंशन विनिमयन
  • ई डिस्ट्रीक्ट शासनादेश/विभागीय आदेश
  • तहसील/ग्राम निर्देशिका
  • मण्डल आयुक्त/ जिलाधिकारी सूची
  • सी एस सी 3.0 खोलने की नियमावली/निर्देश
  • ऑनलाइन आर टी आई
  • उत्तर प्रदेश सूचना आयोग
  • उत्तर प्रदेश जनहित गारन्टी अधिनियम की ऑनलाइन सेवाएं
  • सेवायोजन विभाग उत्तर प्रदेश

e-district registration

UP e District Portal पर registration करने के लिए आपके पास कुछ जानकारी होनी अनिवार्य है जैसे – रजिस्ट्रेशन कर्ता का नाम, लॉगिन आईडी, जन्मतिथि, लिंग, पिन कोड, स्थायी पता, जिला, रजिस्ट्रेशन कर्ता मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, इत्यादि।

यूपी ई डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया नीचे की तरफ दी गई है जिसका पालन करके आप इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं जिसके बाद इस पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।

registration हेतु सबसे पहले आपको यूपी ई डिस्ट्रिक्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
होम पेज पर आपको सिटीजन लॉगिन यानी (ई साथी) के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
उसके बाद UP e sathi के खुले पेज से नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण के विकल्प का चुनाव करना होगा। जैसा कि नीचे फ़ोटो में दर्शाया गया है।
 edistrict up gov in
रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक registration फॉर्म खुलेगा।
Edistrict registration
रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर मांगी गई जानकारी को आप सही–सही भरें।
सभी जानकारी भरने के बाद सुरक्षित करें विकल्प पर क्लिक करें, जिसके बाद आपका यूपी ई डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रेशन सफलता पूर्वक हो जाएगा।
उपर बताई जानकारी के अनुसार आप अपना edistrict up gov in पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकतें हैं।

ई डिस्ट्रीक्ट यूपी लॉगिन

eDistrict UP पोर्टल की सभी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको e Distrct UP पोर्टल के होम पेज पर विजिट करना पड़ेगा।

उसके बाद लॉगिन करने के लिए आपको eDistrict up Login पेज पर जाना होगा। इस पर विजिट करने के बाद एक eDistrict up Login बॉक्स खुलेगा जहाँ आपको अपना लॉगिन प्रकार चुनना पड़ेगा, उसके बाद आपको अपना यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा, यूजर आईडी, पासवर्ड, कैप्चा को सही से दर्ज करने के बाद आप “सबमिट” बटन पर क्लिक करें, जिसके बाद आप edistrict.up.gov.in login कर सकते हैं, जिसको नीचे फ़ोटो में देख सकतें हैं?

edistrict.up.nic.in

e District Login | ई डिस्ट्रिक्ट लॉगिन

ई-डिस्ट्रिक्ट यूपी के माध्यम से उत्तर प्रदेश राज्य के कई विभागों से संबंधित सेवाएं लोगों के कल्याण और सुविधा के लिए प्रदान की जाती है, जो edistrict Certificate, e District Login एवं अन्य सेवाएं निम्नलिखित है-

शहरी विकास प्रमाणपत्रयूपी राज्य के शहरी क्षेत्रों के जन्म प्रमाण-पत्र, मृत्यु प्रमाण-पत्र, एवं शहरी जन सेवा के लाभ या उनसे संबंधित प्रमाण पत्र भी ई डिस्ट्रिक्ट यूपी के माध्यम से प्राप्त किये जाते हैं।
प्रमाणपत्र संबंधित सेवाएंनिवास प्रमाणपत्र, चरित्र प्रमाण, हैसियत प्रमाण पत्र (UP Haisiyat Praman Patra), आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र(edistrict.up.nic.in death certificate) स्वतंत्रा सेनानी आश्रित प्रमाण-पत्र, खसरा, खतौनी, खतौनी रजिस्ट्रेशन, एवं अन्य सुविधा मिलती है।
पंचायती राज पोर्टलइस पोर्टल से ग्राम पंचायत सूची में नया परिवार जोड़ना, परिवार को अलग होने पर उनका अलग परिवार नकल तैयार करना, राशन कार्ड बनाना, कुटुम रजिस्ट्रेशन करना, सकल आय के अनुसार सरकारी लाभ देना, एवं विभिन्न लाभ एवं अन्य सेवाएं प्रदान की जाती है।
समाज कल्याण द्वरा आयोजित सुविधाउत्तर प्रदेश राज्य के विकलांग, विधवा, वृद्ध व्‍यक्तियों के कल्‍याण हेतु विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन, वृद्धावस्‍था पेंशन, एवं राज्य सरकार द्वारा जारी किसी अन्य लाभ के सम्बंधित प्रमाण-पत्र edistrict.up.gov.in के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं।
अन्य सेवातहसील / ग्राम निर्देशिका
ई-डिस्ट्रिक्ट शासनादेश / विभागीय आदेश
मण्डल आयुक्त / जिला अधिकारी सूची
सी.एस.सी. 3.0 खोलने की नियमावली / निर्देश
ऑनलाइन आर. टी . आई.
उत्तर प्रदेश सूचना आयोग
उ0प्र0 जनहित गारण्टी अधिनियम की ऑनलाइन
सेवाएँ

How To Apply For Income, Caste And Domicile Certificate

eDistrict UP पोर्टल पर आपको उत्तर प्रदेश सरकार आय, उत्तर प्रदेश सरकार जाति एवं उत्तर प्रदेश सरकार निवास के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा –

  • सर्वप्रथम आपको eDistrict की आधिकारिक वेबसाइट https://edistrict.up.gov.in/ के होम पेज पर जाना होगा।
  • होम पेज पर जाने के बाद आपको (आय, जाति, निवास के लिए) APPLY ONLINE लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपको आवेदन फॉर्म में आवश्यक सूचनाएं भरनी होंगी।
  • सभी आवश्यक सूचनाएं भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपका ऑनलाइन आवेदन जमा हो जाएगा।

आय प्रमाणपत्र के आवेदन की स्थिति कैसे पता करें?

यूपी आय प्रमाणपत्र आवेदन स्थिति देखने के चरण-

  • सर्वप्रथम आपको eDistrict की आधिकारिक वेबसाइट https://edistrict.up.gov.in/ के होम पेज पर जाना होगा।
  • होम पेज पर जाने के बाद आपको INCOME Certificate Status Check UP लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपको आवेदन संख्या/प्रमाणपत्र संख्या भरनी होगी।
  • जिसके बाद आपके आवेदन की स्थिति आपके स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी।
  • जिसके बाद आपको आवेदन फॉर्म की स्थिति पता हो जाएगी।

आय प्रमाणपत्र को वेरीफाई करने की प्रक्रिया क्या है?

  • सर्वप्रथम आपको e District की आधिकारिक वेबसाइट https://edistrict.up.gov.in/ के होम पेज पर जाना होगा।
  • होम पेज पर जाने के बाद आपको INCOME Certificate Verification Check लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको आवेदन संख्या/प्रमाणपत्र संख्या,यूज़र आईडी,पासवर्ड आदि भरना होगा।
  • इसके बाद आपका प्रमाणपत्र वेरीफाई हो जाएगा।

आय प्रमाणपत्र कैसे डाउनलोड करें?

e District पोर्टल से प्राप्त आय प्रमाणपत्र को आप निम्नलिखित चरणों का पालन करते हुए डाउनलोड कर सकते हैं –

  • सर्वप्रथम आपको ई डिस्ट्रिक्ट की आधिकारिक वेबसाइट https://edistrict.up.gov.in/ के होम पेज पर जाना होगा।
  • होम पेज पर जाने के बाद आपको INCOME Certificate Download लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको आवेदन संख्या/प्रमाणपत्र संख्या,यूज़र आईडी,पासवर्ड आदि भरना होगा।
  • जिसके बाद आपका प्रमाणपत्र डाउनलोड हो जाएगा।

जाति प्रमाणपत्र आवेदन स्थिति कैसे पता करें

जाति प्रमाणपत्र आवेदन स्थिति ज्ञात करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें-

  • सर्वप्रथम आपको ई डिस्ट्रिक्ट की आधिकारिक वेबसाइट https://edistrict.up.gov.in/ के होम पेज पर जाना होगा।
  • होम पेज पर जाने के बाद आपको CASTE Certificate Status Check लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपको आवेदन संख्या/प्रमाणपत्र संख्या भरनी होगी।
  • जिसके बाद आपको आवेदन फॉर्म की स्थिति पता हो जाएगी।

जाति प्रमाणपत्र को वेरीफाई करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको e District UP की आधिकारिक वेबसाइट https://edistrict.up.gov.in/edistrictup/ के होम पेज पर जाना होगा।
  • होम पेज पर जाने के बाद आपको CASTE Certificate Verification Check लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको आवेदन संख्या/प्रमाणपत्र संख्या,यूज़र आईडी,पासवर्ड आदि भरना होगा।
  • इसके बाद आपका प्रमाणपत्र वेरीफाई हो जाएगा।

जाति प्रमाणपत्र कैसे डाऊनलोड करें?

सर्वप्रथम आपको e District UP की आधिकारिक वेबसाइट https://edistrict.up.gov.in/ के होम पेज पर जाना होगा।
होम पेज पर जाने के बाद आपको CASTE Certificate Download लिंक पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपको आवेदन संख्या/प्रमाणपत्र संख्या,यूज़र आईडी,पासवर्ड आदि भरना होगा।
इसके बाद आपका प्रमाणपत्र डाउनलोड हो जाएगा।

ई डिस्ट्रिक्ट यूपी पोर्टल से निवास प्रमाणपत्र के आवेदन की स्थिति कैसे पता करें?

सर्वप्रथम आपको eDistrictup की आधिकारिक वेबसाइट https://edistrict.up.gov.in/ के होम पेज पर जाना होगा।
होम पेज पर जाने के बाद आपको DOMICILE Certificate Status Check लिंक पर क्लिक करना होगा।
क्लिक करने के बाद आपको आवेदन संख्या/प्रमाणपत्र संख्या भरनी होगी।
इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म की स्थिति पता हो जाएगी।

यूपी निवास प्रमाणपत्र को वेरीफाई करने की प्रक्रिया

सर्वप्रथम आपको eDistrict UP की आधिकारिक वेबसाइट https://edistrict.up.gov.in/edistrictup/ के होम पेज पर जाना होगा।
होम पेज पर जाने के बाद आपको DOMICILE Certificate Verification Check लिंक पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपको आवेदन संख्या/प्रमाणपत्र संख्या,यूज़र आईडी,पासवर्ड आदि भरना होगा।
इसके बाद आपका प्रमाणपत्र वेरीफाई हो जाएगा।

यूपी निवास प्रमाणपत्र कैसे डाऊनलोड करें?

सर्वप्रथम आपको eDistrict UP की आधिकारिक वेबसाइट https://edistrict.up.gov.in/edistrictup/ के होम पेज पर जाना होगा।
होम पेज पर जाने के बाद आपको CASTE Certificate Download लिंक पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपको आवेदन संख्या/प्रमाणपत्र संख्या,यूज़र आईडी,पासवर्ड आदि भरना होगा।
इसके बाद आपका प्रमाणपत्र डाउनलोड हो जाएगा।

Hey there! Wanna know what documents you need for Income, Caste, and Domicile Certificates?

उत्तर प्रदेश सरकार की आय, जाति एवं निवास प्रमाणपत्र बनवाने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी –

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • बैंक पासबुक
  • ग्राम प्रधान/नगर पंचायत सदस्य से प्रमाणित निवास प्रमाण पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • मतदाता पहचान पत्र

प्रमाणपत्र का सत्यापन कैसे करें

UP Certificate Verification के लिए आपके पास eDistrict पोर्टल द्वारा जारी आवेदन संख्या या प्रमाणपत्र संख्या होनी अनिवार्य है।

प्रमाणपत्र आवेदन संख्या का पता आप आवेदन कर्त्ता से लगा सकतें हैं, साथ ही जिस आईडी के जरिये प्रमाणपत्र बनने के लिए आवेदन किया गया था उस आईडी में यह प्रमाणपत्र क्रमांक हमेशा मौजूद रहता है।

नीचे दिए निम्नलिखित चरणों का पालन करके आप अपने प्रमाणपत्र की जाँच कर सकतें हैं।

प्रमाणपत्र चेक करने के लिए सबसे पहले ई डिस्ट्रिक्ट यूपी पोर्टल ई-डिस्ट्रिक्ट (E-District) पर जाएं।
ई-डिस्ट्रिक्ट (E-District) वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर दिखाई दे रहे “प्रमाणपत्र सत्यापन” के लिंक पर क्लिक करें जैसा कि नीचे फ़ोटो में दर्शाया गया है।
प्रमाणपत्र सत्यापन लिंक पर क्लिक करके और बॉक्स में आप अपने प्रमाणपत्र क्रमांक संख्या को डाले जिसके बाद आप अपने प्रमाणपत्र का सत्यापन कर सकते हैं।

e district up से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण वेबसाइट

  • edistrict.up.nic.in lucknow
  • edistrict.up.nic.in bareilly
  • edistrict.up.nic.in gorakhpur
  • eDistrict UP Ayodhya
  • eDistrict | District Budaun Goverment Of Uttar Pradesh | India
  • shahjahanpur.nic.in
  • Edistrict Firozabad

FAQ

ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर लॉगिन कैसे करें?

यूपी ई डिस्ट्रिक्ट की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करें, यूजर आईडी, पासवर्ड, कैप्चा कोड डाल कर आसानी से लॉगिन कर सकतें हैं।

आय एवं जाति प्रमाण पत्र की वैधता कितनी होती है?

अधिकतम 3 साल

निवास प्रमाण पत्र की वैधता कितनी होती है?

अधिकतम 3 साल

उत्तर प्रदेश में आय, जाति एवं निवास प्रमाणपत्र कैसे बनवायें?

आधिकारिक पोर्टल के द्वारा या नजदीकी जन सेवा केंद्र के द्वारा ।

उत्तर प्रदेश में आय, जाति एवं निवास आवेदन करने के बाद कितने दिन में बन जाता है?

सामान्यतः न्युनतम 7 दिन और अधिक्तम 15 दिन में बनकर तैयार हो जाता है

edistrict.up.nic.in certificate status कैसे चेक करें?

edistrict.up.nic.in certificate status देखने के लिए आप ई डिस्ट्रिक्ट के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और आवेदन स्थिति लिंक पर क्लिक कर, अपने आवेदन की स्थिति जाँच सकते हैं

eDistrict UP क्या है?

यूपी सरकार द्वारा e District पोर्टल लांच किया गया, इस पोर्टल को ई गवर्नेंस योजना के अंतर्गत शुरू किया गया और eDistrict यूपी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई सेवाओं का उचित लाभ देने वाला सरकारी पोर्टल है, इस पोर्टल के माध्यम से आय, जाती, निवास, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन के प्रमाणपत्रों को सत्यापित किया जाता है।

क्या मैं आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र घर बैठे खुद से बना सकता हूं?

जी हां, आप e sathi पोर्टल के माध्यम से खुद से अपने प्रमाणपत्र के आवेदन कर बनवा सकतें हैं।

e district certificate download कैसे करें।

यदि आप खुद से आवेदन किये हैं तो यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से डाउनलोड कर सकतें हैं, या जिस जनसेवा केंद्र के माध्यम से आवेदन किये है वहाँ जानकर ले सकतें हैं।

income certificate download कैसे करें?

ई डिस्ट्रिक्ट अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से या जिस जन सेवा केंद्र से आवेदन करवाये हैं वहाँ से डाउनलोड कर सकतें हैं।

edistrict.gov.in login कैसे करें?

इसकी जानकारी पोस्ट में विस्तार पूर्वक दी गई है जिजको पढ़कर आप आसानी से लॉगिन कर सकतें हैं।।