RRB Group D Exam 2022 Pollution: रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा रेलवे ग्रुप डी के फेज IV परीक्षा की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है, RRB ग्रुप डी के फेज IV की परीक्षा 19 सितंबर 2022 से शुरू होगी, रेलवे ग्रुप डी फेज IV की परीक्षा 19 सितंबर 2022 से लेकर 07 अक्टूबर 2022 तक चलेगी, RRB GROUP D की परीक्षा के लिए करोड़ों उम्मीदवारों द्वारा आवेदन किया गया है, जिससे यह साफ होता है कि यह परीक्षा काफी दिनों तक और कई फेज में आयोजित होगी, इसलिए आज हम रेलवे ग्रुप डी की होने वाली परीक्षा के बचे कुछ दिनों की तैयारी के लिए RRB GROUP D के पिछले परीक्षाओं में पूछें गए प्रदूषण के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न को लेकर आये है, यह प्रश्न होने वाली RRB Group D Exam 2022 की परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।
इन प्रश्नों का अध्ययन करके आप यह पता लगा सकते हैं कि आप का अपना Pollution टॉपिक कितना तैयार है और आप आगे होने वाली परीक्षा में बेहतरीन अंक आसानी से प्राप्त कर सकतें है, आप अपनी रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी को जांचने के लिए नीचे दिए गए सभी प्रश्नों को हल करें और अपने द्वारा सही किए गए प्रश्नों की संख्या को कमेंट बॉक्स में बताएं साथ ही आप RRB Group D G.K. Practice Set 67 भी पढ़ सकतें हैं, साथ ही आप अन्य भर्ती के प्रैक्टिस सेट भी प्राप्त कर सकतें हैं।
RRB Group D Exam 2022 Pollution
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-सा एक भूजल में कमी का कारण नहीं है ?
- वनारोपण
- वनों की हानि
- भूजल को अत्यधिक मात्रा में निकालना
- बड़े पैमाने पर कंक्रीट भवनों का निर्माण
उत्तर – वनारोपण
प्रश्न. कोयला, पेट्रोल, डीजल आदि का दहन मूल स्रोत है ?
- जल प्रदूषण का
- भू-प्रदूषण का
- वायु प्रदूषण का
- ध्वनि प्रदूषण का
उत्तर – वायु प्रदूषण का
प्रश्न. नदी में जल प्रदूषण के निर्धारण के लिए घुली हुई मात्रा मापी जाती है ?
- क्लोरीन की
- नाइट्रोजन की
- ओजोन की
- ऑक्सीजन की
उत्तर – ऑक्सीजन की
प्रश्न. कौन-सा प्रदूषण ‘नॉक-नी-सिण्ड्रोम’ के लिए उत्तरदायी है ?
- फ्लोराइड
- मयुरी/पारा
- आर्सेनिक
- कैडमियम
उत्तर – फ्लोराइड
प्रश्न. निम्न में से कौन सा वायुमंडलीय प्रदूषक नहीं है ?
- कार्बन डाइऑक्साइड
- सल्फर डाइऑक्साइड
- हाइड्रोकार्बंस
- कार्बन मोनोऑक्साइड
उत्तर – कार्बन डाइऑक्साइड
प्रश्न. जल प्रदुषण को मापने हेतु निम्न में से कौन सी जाँच की जाती है ?
- बायोकेमिकल ओक्सीजन डिमाण्ड
- बायोमैकेनिक ओक्सीजन डिमाण्ड
- बायोमेडिकल ओक्सीजन डिमाण्ड
- इनमे से कोई नही
उत्तर – बायोमैकेनिक ओक्सीजन डिमाण्ड
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-सा वायु प्रदूषण के जैविक सूचक का प्रसिद्ध उदाहरण है ?
- लाइकेन्स
- मेथिल मरक्यूरि
- गुलाब का पौधा
- सूरजमुखी का पुष्प
उत्तर – लाइकेन्स
प्रश्न. सूर्य से आने वाले हानिकारक पराबैगनी विकिरणों से होता है ?
- त्वचा का कैंसर
- यकृत का कैंसर
- फेफड़े का कैसर
- मुख का कैंसर
उत्तर – त्वचा का कैंसर
प्रश्न. लोहे की खानों में काम करने वाले मजदूरों में लौह सकितमयता रोग होने का कारण है ?
- कैडमियम
- सिलिका
- सीसा
- पारा
उत्तर – सिलिका
प्रश्न. वायुमंडल में CO₂ का निर्माण मुख्यतः हुआ है ?
- कारखानों के धुंए से
- वनों की अग्नि से
- जीवों के श्वसन से
- सूक्ष्म जोवों की क्रियाओ से
उत्तर – जीवों के श्वसन से
प्रश्न. मानव जनित पर्यावरण प्रदुषण कहलाते है ?
- प्रतिजैविक
- ह्युमेलिन
- पीडाहारी
- परजैविक
उत्तर – परजैविक
प्रश्न. निम्न में से कौन सा जैव निम्नीकरणीय प्रदूषक है ?
- रंजक बही स्त्राव
- विरंजक बहिस्त्राव
- वाहित मल
- भारी धातुयें
उत्तर – वाहित मल
प्रश्न. कौन सी गैस पृथ्वी पर हरित ग्रह प्रभाव में सर्वाधिक योगदान करती है ?
- क्लोरोफ्लोरो कार्बन
- फ्रीओन
- मीथेन
- CO₂
उत्तर – CO₂
प्रश्न. पर्यावरण संरक्षण के लिए कौन-सी अन्तर्राष्ट्रीय एजेंसी कार्य कर रही है ?
- ग्रीनपीस
- चिपको
- नासा
- UNO
उत्तर – ग्रीनपीस
प्रश्न. निम्नलिखित प्रदूषको में कौन जैव विघटित है ?
- पारा
- वाहित मल
- प्लास्टिक
- एस्बेस्टम
उत्तर – वाहित मल
प्रश्न. ध्वनि प्रदूषण को मापने हेतु निम्नलिखित में किस इकाई का प्रयोग करते हैं ?
- नैनोमीटर्स
- डेसीबल
- हर्ज
- इनमें से कोई नहीं
उत्तर – डेसीबल
प्रश्न. उर्जा के किस रूप में प्रदूषण की समस्या नहीं होती है?
- कोयला
- परमाणु
- पेट्रोल
- सौर
उत्तर – सौर
प्रश्न. निम्न में कौन अधिकतम ध्वनि प्रदुषण का कारण है?
- पॉप गीत
- जेट उडान
- भारी ट्रक यातायात
- निर्वाचन सभाए
उत्तर – जेट उडान
प्रश्न. राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी संस्थान कहाँ स्थित है ?
- पुणे में
- लखनऊ में
- दिल्ली में
- नागपुर में
उत्तर – नागपुर में
प्रश्न. निम्न में से कौन सी गैस वैश्विक उष्णता के लिए उतरदायी है ?
- CO₂ और मीथेन
- केवल मीथेन
- केवल ओक्सीजन
- ओक्सीजन और कार्बन डाईऑक्साइड
उत्तर – CO₂ और मीथेन
दिये गए प्रश्नों का सही उत्तर क्या होगा। सही उत्तर का जवाब नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर दें।