यूपी में जमीन किसके नाम पर है, कैसे पता करें? जानें।

Up mein jameen kiske naam hai kaise jane: आज हमारे देश भारत में डिजिटल इंडिया प्रोग्राम की वजह से अलग अलग सेक्टर में अविश्वसनीय प्रगति देखने को मिल रहा है। इसी तरह भारत के विभिन्न राज्यों ने अपनी भूमि संबंधित सम्पूर्ण जानकारी को ऑनलाइन माध्यम प्रदान किया है जिसे हम भूलेख के नाम से जानते हैं। ऐसे में आपको अब किसी भी जमीन के मालिक का नाम पता, up mein jameen kiske naam hai? का पता करने के लिए किसी भी सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है। अब आप घर बैठे ही आसानी से ऑनलाइन माध्यम के द्वारा जमीन किसके नाम पर है, कैसे पता करें? या इससे संबंधित किसी भी जानकारी को अच्छे से प्राप्त किया जा सकता है।

अगर आपको भूलेख से सबंधित जानकारी जैसे कि UP Bhulekh , Bhulekh Bihar, MP Bhulekh जैसे विभिन्न भूलेखो की जानकारी प्राप्त करनी है तो संबंधित लिंक पर क्लिक करें। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से नाम से जमीन देखें, किसके नाम कितनी जमीन है कैसे देखें, उत्तर प्रदेश में जमीन मालिक का नाम कैसे चेक करें आदि जानकारियों को आपसे साझा करेंगे। भूमि जानकारी को प्राप्त करने के लिए इस लेख के अंत तक हमारे साथ बने रहें।

Up mein jameen kiske naam hai

यूपी में नाम से जमीन देखें संबंधित महत्वपूर्ण विवरण

लेख का नामयूपी में जमीन किसके नाम पर है, कैसे पता करें?
पोर्टल का नामUP Bhulekh
उद्देश्यभूमि के सम्बन्धित ब्यौरे को उपलब्ध कराना
श्रेणीसरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइट https://upbhulekh.gov.in
हेल्पलाइन नम्बर 0522-2620477

यूपी में जमीन किसके नाम पर है (Up mein jameen kiske naam par hai) कैसे पता करें?

यदि भूमि के संदर्भ में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं जैसे कि जमीन के मालिक का नाम आदि तो नीचे हम आपको इसी के संबंध में जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं, ध्यान से पढ़ें।

  • सर्वप्रथम आवेदक को भूलेख की आधिकारिक वेबसाइट upbhulekh.gov.in पर जाना होगा।
  • तत्पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपना जिला, तहसील एवं गांव आदि का चयन करना है।
Details jameen kiske naam par hai up
  • चयन करने के बाद एक नए पेज में आपको चार विकल्प दिखाई देंगे, जोकि कुछ इस प्रकार हैं।
    • खसरा/गाटा संख्या से खोजें
    • खाता संख्या के द्वारा खोजें
    • खातेदार के नाम के द्वारा खोजें
    • नामांतरण दिनांक से खोजें।
  • उपरोक्त में से किसी एक विकल्प का चयन करें, जैसा कि हमने इस लेख में खसरा संख्या के विकल्प का चुनाव किया है।
Khasra number up bhulekh
  • खसरा संख्या को दर्ज कर आपको संबंधित खसरा क्रमांक पर क्लिक कर “उद्धरण देखें” विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इन सभी जानकारियों को उचित रूप से दर्ज करने के बाद Captcha को प्रविष्ट करें।
Captcha
  • जैसे ही आपके द्वारा captcha को दर्ज किया जाता है तो तुरंत ही आपके सामने जमीन से संबंधित सारी जानकारी खुल कर आ जाएगी। इस जानकारी में जमीन का मालिक कौन हैं जाने, यूपी में जमीन किसके नाम है कैसे पता करें जैसे अन्य सवालों के जवाब उपलब्ध होंगे।
Up mein jameen kiske naam par hai, kaise pata karein

इस प्रकार से आप up bhulekh के माध्यम से जमीन के मालिक का नाम तथा उससे संबंधित जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।

ऑफलाइन माध्यम से यूपी में जमीन के मालिक का नाम कैसे पता करें?

ऑफलाइन माध्यम से जमीन के मालिक का नाम पता करने के कुछ उपाय नीचे बताए गए हैं जिसके माध्यम से आप मालिक का नाम देख सकते हैं।

  • यदि आपको ऑफलाइन किसी भी भूमि के मालिक का नाम जानना है तो इसके लिए आपको पटवारी के पास जाना होगा।
  • पटवारी के पास ही भूमि संबंधित सारी जानकारी उपलब्ध होती है।
  • पटवारी के ऑफिस जाने के बाद अपने गांव का नक्शा वहां से प्राप्त करें।
  • उस नक्शे में जिस भी जमीन के मालिक का नाम आपको चाहिए, उससे संबंधित जानकारी उपलब्ध करवाएं।

इस प्रकार से आप ऑफलाइन माध्यम से यूपी में जमीन किसके नाम पर है यह पता कर सकते हैं।

यूपी जमीन से संबंधित महत्त्वपूर्ण FAQs

Bhu Naksha UP कैसे देखें?

इसके लिए bhunaksha up की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूछी गई जानकारी को दर्ज करके खसरा संख्या का चयन कर आप भू नक्शा की जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।

यूपी में जमीन किसके नाम पर है, कैसे पता करें?

जमीन किसके नाम पर है देखने के लिए भूलेख यूपी की साइट पर जाकर जिला, तहसील एवं गांव आदि का चयन कर अन्य जानकारियों को दर्ज कर पता किया जा सकता है।

Bhulekh यूपी हेल्पलाइन नंबर क्या है?

भूलेख यूपी से संबंधित किसी भी समस्या के निवारण अथवा जानकारी हेतु 0522-2620477 पर संपर्क करें

ऑफलाइन माध्यम से जमीन के मालिक का नाम कैसे पता करें?

इसके लिए आवेदक को तहसील में जाकर पटवारी से मिल कर उससे भू नक्शा को प्राप्त कर जिन भी व्यक्तियों का आपको जमीन के मालिक का नाम चाहिए, वह प्राप्त हो जाएगा।