UPSSSC Forest Guard Syllabus 2024 In Hindi | फॉरेस्ट गार्ड सिलेबस

UPSSSC Forest Guard Syllabus In Hindi : हम आज आपको यूपी फारेस्ट गार्ड (वन दरोगा) सिलेबस के बारे में विस्तृत जानकारी देने वाले हैं, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा उत्तर प्रदेश फारेस्ट गार्ड के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाता है, यदि आप उत्तर प्रदेश फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर भर्ती होना चाहते हैं, तो यूपी एसएससी फारेस्ट गॉर्ड सिलेबस की जानकारी होनी चाहिए।

इस लेख के माध्यम से हम आपको UPSSSC Forest Guard Syllabus In Hindi और UPSSSC Forest Guard Exam Pattern की जानकारी देंगे जो लिखित परीक्षा पास करने के लिए उपयोगी साबित होगा।

UPSSSC Forest Guard Syllabus का संक्षिप्त विवरण

भर्ती बोर्ड का नामउत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC)
पद का नामफॉरेस्ट गार्ड (वन दरोगा)
लेख कैटेगरीSyllabus
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा और फिजीकल, मेडिकल और दस्तावेज़ सत्यापन।
लेख का नामUPSSSC Forest Guard Syllabus In Hindi
परीक्षा मोडऑफ़लाइन
माईनस मार्किंगहा, 0.25 अंक की
परीक्षा में पूछें जानें वाले प्रश्नों की संख्या200 प्रश्न
परीक्षा का समय2.30 घण्टे
आधिकारिक वेबसाइटhttps://mpforest.gov.in/

UPSSSC Forest Guard Exam Pattern

UPSSSC Forest Guard परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछे जाते हैं तथा प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है, विस्तृत परीक्षा पैटर्न नीचे की तरफ़ दिया गया है-

  • इस परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • यह परीक्षा ऑफलाइन मोड (OMR) शीट के आधार पर आयोजित होती है।
  • इस परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • प्रत्येक प्रश्न लिखित परीक्षा में 1 अंक का होता है।
  • इस परीक्षा में नेगेटिव मर्किंग 0.25 यानी कि 1/4 अंक की होती है।
  • इस परीक्षा में कुल 3 विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे जो कि इस प्रकार है सामान्य ज्ञान, हिंदी भाषा और निबंध लेखन, रीजनिंग आदि।
  • इस परीक्षा के प्रश्न पत्र को हल करने के लिए 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा।
विषयकुल प्रश्नकुल अंकपरीक्षा का समय
हिंदी भाषा, निबंध लेखन8080
सामान्य ज्ञान60602.30 घंटे
रीजनिंग6060
कुल 200200

UPSSSC Forest Guard Syllabus In Hindi

नीचे की तरफ हम यूपीएसएसएससी फॉरेस्ट गार्ड सिलेबस के बारे में विस्तृत जानकारी दिए हैं उसको पढ़कर आप परीक्षा में ज्यादा अंक आसानी से लाकर चयनित हो जाएँगे।

UPSSSC Forest Guard Syllabus – हिंदी भाषा और निबंध लेखन

  • संधि विच्छेद
  • संज्ञा
  • रचना एवं रचयिता
  • शब्दों के स्त्रीलिंग
  • बहुवचन
  • मुहावरा
  • समास
  • पर्यायवाची
  • रस
  • संधियां
  • विलोम शब्द
  • शुद्ध और अशुद्ध वाक्य
  • पर्यायवाची शब्द
  • अनेक शब्दों का एक शब्द
  • कहावतें, इत्यादि।

UPSSSC Forest Guard general knowledge Syllabus

  • इतिहास
  • भारतीय संसद
  • भारतीय राजनीति
  • जलवायु
  • बेसिक कंप्यूटर
  • खेल
  • आविष्कार और खोज
  • देश और राजधानियाँ
  • समान्य कम्प्यूटर ज्ञान
  • सामान्य विज्ञान
  • भारतीय संस्कृति
  • भारतीय राजव्यवस्था शासन
  • भारत में प्रसिद्ध स्थान
  • प्रसिद्ध दिन और तिथियां
  • पुस्तक और लेखक
  • नदियाँ, झीलें और समुद्र
  • पर्यटन
  • सांस्कृतिक विरासत
  • पुरस्कार और सम्मान
  • भारतीय संविधान
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, इत्यादि।

UPSSSC Forest Guard reasoning Syllabus In Hindi

  • रक्त संबंध
  • दिशा-निर्देश
  • गैर-मौखिक श्रृंखला
  • घड़ियां और कैलेंडर
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • डेटा व्याख्या
  • नंबर रैंकिंग
  • वर्णमाला श्रृंखला
  • पहेलि
  • निर्णय लेना
  • समानता
  • कथन और तर्क
  • अंकगणित तर्क, इत्यादि।

UPSSSC Forest Guard Selection Process

जो भी उम्मीदवार UPSSSC Forest Guard पद पर भर्ती होना चाहते हैं उनको सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होगी, ऑफलाइन लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट होगा फिर दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण करके चयनित लोगों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

यूपीएसएसएससी फॉरेस्ट गार्ड पद पर भर्ती होने के लिए चयन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है –

  • ऑनलाइन परीक्षा
  • मेडिकल टेस्ट
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • फाइनल मेरिट लिस्ट

UPSSSC Forest Guard Physical Eligibility

UPSSSC फारेस्ट गॉर्ड लिखित परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों को फिजीकल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा, जिसमें उनके शारीरिक माप लिए जाएंगे, जिसकी जानकारी नीचे की तरफ दी गई है UPSSSC Forest Guard Physical Exam Eligibility के बारे में नीचे टेबल में विस्तृत रूप से देख सकते हैं।

पुरूषमहिला
लंबाई163 सेमी0150 सेमी0
छाती79 सेमी0
(सीना फुलाव के बाद 84 सेमी0)
NA
वजन45 किलो – 58 किलोNA
दौड़25 किलोमीटर 4 घंटे में14 किलोमीटर 4 घंटे में

UPSSSC Forest Guard Syllaus PDF Download

जो भी उम्मीदवार UPSSSC Forest Guard syllabus pdf Download करना चाहते हैं, वे यूपीएसएसएससी फॉरेस्ट गार्ड सिलेबस को अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं या नीचे दिए फॉरेस्ट गार्ड सिलेबस पीडीएफ लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं

UPSSSC Forest Guard syllabus PDF Download

यूपी एसएसएससी फारेस्ट गार्ड सिलेबस संबंधित प्रश्न

UPSSSC Forest Guard Exam में कितने प्रश्न पूछे जाते हैं?

यूपीएसएसएससी फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिनमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है।

क्या UPSSSC Forest Guard Exam में माईनस मर्किंग होती है?

यूपीएसएसएससी फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा में माइनस मार्किंग 1/4 अंक की होती है, 4 प्रश्न गलत होने पर एक सही प्रश्न का अंक कट जाएगा।

UPSSSC Forest Guard भर्ती के लिए पुरुष की लंबाई कितनी होनी चाहिए?

यूपीएसएसएससी फॉरेस्ट गार्ड में भर्ती होने के लिए पुरुष की लंबाई 163 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

UPSSSC Forest Guard भर्ती के लिए पुरुष उम्मीदवार की दौड़ कितनी है?

यूपीएसएसएससी फॉरेस्ट गार्ड फिजिकल परीक्षा में 4 घंटे में 25 किलोमीटर दौड़ना होता है।

UPSSSC Forest Guard Exam के लिए कितना समय मिलता है?

यूपीएसएसएससी फॉरेस्ट गार्ड लिखित परीक्षा के लिए 2:30 घंटे का समय मिलता है।