UPSSSC Exam Calendar 2022

UPSSSC Exam Calendar 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने इस साल होने वाली ग्रुप C के भर्तियों का परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है, UPSSSC आयोग द्वारा वर्ष 2022 में कुल 14 भर्तियों के परीक्षा का आयोजन करेगा।

आयोग के अनुसार इन भर्तियों के पूरा होने की प्रतीक्षा कर रहे 34.54 लाख से अधिक युवाओं का इंतजार अब खत्म हुआ, इन भर्तियों के तहत उत्तर प्रदेश राज्य के कुल 24,017 युवाओं को सरकारी नौकरी मिलेगी। 

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने आगामी परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है, जो भी उम्मीदवार उत्तर प्रदेश में UPSSSC आयोग के द्वारा होने वाली भर्ती की परीक्षा तिथि को देख सकते है और अपनी तैयारी को परीक्षा तिथि के अनुसार प्लान करके कर सकतें हैं।

UPSSSC Exam Calendar 2022

इस टाइम टेबल के जरिए आयोग द्वारा यह घोषित कर दिया गया है कि यूपी ट्रिपल एससी द्वारा होने वाली सभी भर्तियों की परीक्षा कब से शुरू होगी और कब संपन्न होगी, परीक्षा संबंधित सभी जानकारी नोटिस में दी गई है।

जो भी उम्मीदवार UPSSSC आयोग के भर्ती का फॉर्म को भरें थे वो परीक्षा देने के लिए अपने टाइम टेबल को डाउनलोड कर सकतें हैं, परीक्षा टाइम टेबल डाउनलोड करने का तरीका पोस्ट में नीचे की तरफ दिया गया हैं, जो भी उम्मीदवार अपना टाइम टेबल ख़ुद से डाउनलोड करना चाहते हैं वो नीचे दिए हुए डाउनलोड टाइम टेबल स्टेप को पढ़कर अपना टाइम टेबल डाउनलोड कर सकतें हैं।

भर्ती का नामएडमिट कार्ड उपलब्ध (टेंटेटिव)परीक्षा तिथि (अस्थायी)
कंबाइंड लोअर 2 परीक्षा16/03/201726/03/2017
नलकूप भर्ती परीक्षा01/04/201709/04/2017
फॉरेस्ट गार्ड/असेंबली गार्ड परीक्षा13/04/201723/04/2017
संयुक्त टेक्निकल सहायक परीक्षा21/04/201730/04/2017
गन्ना पर्यवेक्षक (गन्ना प्रवेक्षक) चरण II परीक्षा30/04/201707/05/2017
जूनियर इंजीनियर चरण II परीक्षा12/05/201721/05/2017
जूनियर असिस्टेंट परीक्षा 201725/05/201704/06/2017
स्टोनोग्राफर भर्ती परीक्षा II08/06/201718/06/2017
कंप्यूटर ऑपरेटर परीक्षा08/06/201718/06/2017
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC)
आगामी परीक्षा तिथियां कैलेंडर 2022
अधिसूचना का संक्षिप्त विवरण

महत्वपूर्ण तिथियां

  • टाइम टेबल जारी होने की तिथि : 21/04/2022

UPSSSC Exam Calendar 2022 ऐसे डाउनलोड करें

  • जो भी उम्मीदवार UPSSSC Exam Calendar 2022 डाउनलोड करना चाहते है वो सभी उम्मीदवार निचे दिए स्टेप को फॉलो करके परीक्षा नोटिस डाउनलोड कर सकतें हैं।
  • परीक्षा नोटिस डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम निचे दिए नोटिस डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
  • उसके बाद UPSSSC आयोग की परीक्षा नोटिस डाउनलोड हो जाएगी, जिसको खोल कर देख सकते हैं।
UPSSSC Exam Calendar 2022

महत्वपूर्ण लिंक्स

परीक्षा कैलेंडर डाउनलोड करेंक्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइटक्लिक करें

कब होगी अगली PET परीक्षा

UPSSSC आयोग ने प्रारंभिक योग्यता परीक्षा (PET) परीक्षा के तारीख की भी घोषणा कर दिया है, जो उम्मीदवार अगले साल PET की परीक्षा नही दे पाए थे वे इस तिथि का इंतजार कर रहे थे, दो स्तरीय परीक्षा प्रणाली के तहत सेकंड PET परीक्षा का आयोजन 18 सितंबर को होगा, जो उम्मीदवार PET परीक्षा नहीं दे पाए थे, वे सभी उम्मीदवार अपनी PET परीक्षा की तैयारी शुरू कर दें ताकि होने वाली PET परीक्षा में अच्छे अंक ला पाएं।

UPSSSC Exam सम्बन्धित महत्वपूर्ण निर्देश

  • परीक्षा में जाने से पहले अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट ले ले।
  • परीक्षा हॉल में उपस्थित होने के लिए आपके पास आपकी दो कलर फोटो होनी चाहिए जो आप फॉर्म भरते वक्त अपलोड किए थे।
  • कोविड-19 का पालन करने वाली चीजें जैसे- मास्क, सैनिटाइजर, इत्यादि चीजें आप लेकर परीक्षा हाल में जा सकते हैं।
  • ऑनलाइन परीक्षा में आपको पेन, पेपर इत्यादि सभी आवश्यक चीजें जो परीक्षा देने के लिए जरूरी है वो सभी चीजें उपलब्ध कराई जाएंगी, आपको घर से लेकर जाने की आवश्यकता नहीं है।
  • परीक्षा सेंटर पर निर्धारित रिपोर्टिंग समय के दौरान ही पहुंचे, लेट होने पर परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।

अन्य सभी प्रकार की सरकारी नौकरी की जानकारी प्राप्त करने के लिए sarkariexamup पर विजिट करते रहें।