UPPSC APS Syllabus 2024 In Hindi | यूपीपीएससी एपीएस सिलेबस

UPPSC APS Syllabus 2024 In Hindi : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी (APS) के लिए ऑनलाइन फॉर्म जारी किया जाता है, जो भी उम्मीदवार एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी (APS) पद पर भर्ती होना चाहते हैं, उनको UPPSC APS Syllabus की सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए, जिससे की आप लिखित परीक्षा में ज्यादा अंक प्राप्त कर सेलेक्शन ले पाएंगे।

इस लेख के माध्यम से हम आपको UPPSC APS Syllabus In Hindi एवं UPPSC APS Exam Pattern की पूर्ण जानकारी देंगे, जो इस पद पर चयन प्राप्त करने के लिए बहुत ही उपयोगी हैं।

UPPSC APS Syllabus

UPPSC APS Syllabus In Hindi – संक्षिप्त विवरण

भर्ती का नामउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC)
पद का नामएडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी (APS)
श्रेणीSyllabus
चयन-प्रकियालिखित परीक्षा
शॉर्ट हैंड टाइपिंग/कंप्यूटर टाइपिंग
कंप्यूटर ज्ञान परीक्षा
परीक्षा मोडऑफ़लाइन
लेख का नामUPPSC APS Syllabus In Hindi
आधिकारिक वेबसाइटhttps://uppsc.up.nic.in

UPPSC APS Selection Process | चयन प्रक्रिया

UPPSC के अपर निजी सचिव पद पर भर्ती होने के लिए सर्वप्रथम आपको निम्नलिखित चरणों से गुजरना होगा-

  • लिखित परीक्षा
  • टाइपिंग परीक्षा/टाइपराइटिंग
  • कंप्यूटर नॉलेज प्रेक्टिकल

UPPSC APS Exam Pattern | परीक्षा पैटर्न

आप सभी उम्मीदवारों को हम बता दे कि यूपीपीएससी एपीएस सिलेबस को जानने से पहले UPPSC APS Exam Pattern को जानना बहुत ही जरूरी है, जिससे आपको परीक्षा की तैयारी करने में काफ़ी मदद मिलेगी।

  • UPPSC APS की परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित होती है।
  • UPPSC APS लिखित परीक्षा में कुल बहुवकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएँगे।
  • प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
  • UPPSC APS परीक्षा के लिए 3 घंटे का समय मिलता है।
  • यूपीपीएससी एपीएस परीक्षा में कुल तीन विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे, सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, कम्प्यूटर ज्ञान।
क्रमांकविषय का नामकुल अंकपरीक्षा का समय
1.सामान्य ज्ञान50
2.सामान्य हिंदी503 घंटे यानी कि (180 मीनट)
3.कम्प्यूटर ज्ञान50
कुल150 अंक

UPPSC APS Syllabus In Hindi 2024

नीचे की तरफ़ UPPSC APS Syllabus की पूरी जानकारी दी गई है, जिसको पढ़कर और फॉलो करके आप लिखित परीक्षा में अन्य उम्मीदवारों के मुक़ाबले ज्यादा अंक प्राप्त कर सेलेक्शन ले सकते हैं।

UPPSC APS general knowledge Syllabus

  • प्रसिद्ध पुस्तकें और लेखक
  • इतिहास (प्राचीन, मध्यकालीन एवम् आधुनिक भारत के संदर्भ में)
  • विज्ञान
  • भूगोल (उत्तर प्रदेश से संबंधित)
  • भारत का संविधान
  • खेल जगत
  • महत्वपूर्ण नगर एवम् स्मारक (भारत एवम् उत्तर प्रदेश के संदर्भ में)
  • महत्वपूर्ण राष्ट्रीय एवम् अंतर्राष्ट्रीय घटनाएं (करेंट अफेयर्स)
  • अंक गणित (कक्षा 8 वीं स्तरीय)।

UPPSC APS Hindi Syllabus

  • अपठित गद्यांश का प्रश्नोत्तर तथा अपठित गद्यांश शीर्षक
  • पत्र एवं कार्यालय के विभिन्न पत्रों का आलेखन
  • मुहावरे लोकोक्तियाँ तथा उनका प्रयोग
  • अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
  • वाक्यों को शुद्ध करना
  • पर्यायवाची शब्द
  • विलोम शब्द
  • शब्दों के अर्थ-हिन्दी से अंग्रेजी एवं अंग्रेजी से हिन्दी।

UPPSC APS Computer knowledge Syllabus

  • Basic knowledge of working on Windows System Platforms on desktops and laptops with peripherals like Printer, Scanner, Microphone and Speaker.
  • Working knowledge of Microsoft office package (Microsoft word, Excel, Power point etc.)
  • Conversant in the use of World Wide Web and popular websites (for Railway/Air Reservation, search engines like Google, information websites like wikipedia etc.)
  • Working Knowledge of E-mailing (sending, sending with | attachment, reading, saving, printing, maintaining address book etc.)
  • Working Knowledge of preparation of presentations (power point, PDF etc.) with different styles and animations.

UPPSC APS computer practical Exam Pattern

  • यह परीक्षा कम्प्यूटर प्रैक्टिकल आधारित परीक्षा होगी।
  • जिसके लिए आपको कुल 50 अंक प्रदान किया जाएगा।
क्रमांकविषय का नामकुल अंकपरीक्षा का समय
1.कम्प्यूटर प्रैक्टिकल परीक्षा501 घंटे
कुल50 अंक

UPPSC APS computer practical Syllabus

  • Working Knowledge of E-mailing (sending, sending with attachment, reading, saving, printing, maintaining address book etc.)
  • Conversant in the use of World Wide Web and popular websites (for Railway/Air Reservation, search engines like Google, information websites like wikipedia etc.)
  • Hands on Microsoft office.
  • (1) Word, Excel, power Point.
  • (i) Document writing, (ii) for mailing, (iii) punctuation insertion of table diagrams.
  • Making of Power Point Presentation.
  • Use of formulae and calculations on excel sheet.

UPPSC APS Syllabus PDF Download

यदि आप UPPSC APS Syllabus PDF Download करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकतें हैं। UPPSC APS Syllabus PDF download आप अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी कर सकते हैं, जिसके लिए आप UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं UPPSC APS Syllabus PDF को खोजें और डाउनलोड करें।

UPPSC APS Typing Exam

  • यह परीक्षा टाइपिंग टेस्ट परीक्षा होती है।
  • जिसके लिए आपको कुल 100 अंक प्रदान किए जायेंगे।
क्रमांकविषय का नामस्पीडकुल अंकपरीक्षा का समय
1.शॉर्टहैंड टाइपिंग80 वर्ड प्रति मिनट75
2.कम्प्यूटर टाइप30 वर्ड प्रति मिनट 251.30 मिनट यानी की 90 मिनट
कुल100 अंक

UPPSC APS Syllabus In Hindi – FAQ

UPPSC APS परीक्षा की चयन प्रक्रिया क्या हैं?

यूपीपीएससी एपीएस पद पर चयनित होने के लिए आपको कुल तीन चरणों से गुजरना होगा।
1. लिखित परीक्षा
2. शॉर्ट हैंड टाइपिंग/टाइपराइटिंग
3. कंप्यूटर ज्ञान परीक्षण

UPPSC APS लिखित परीक्षा के लिए कितना समय मिलता है?

यूपीपीएससी एपीएस लिखित परीक्षा के लिए 3 घंटे का समय मिलता है, टाइपिंग परीक्षा के लिए 1.30 घंटे का और कंप्यूटर परीक्षा के लिए 1 घंटे का समय मिलता है।

UPPSC APS के प्रथम परीक्षा में कैसे प्रश्न पूछे जाते हैं?

इस परीक्षा में कुल बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं।

UPPSC APS की परीक्षा किस मोड में आयोजित होगी।

यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित होगी।