UP Polytechnic JEECUP Online Form 2022

UP Polytechnic JEECUP Online Form 2022: उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा द्वारा पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2022 का विज्ञापन जारी कर दिया गया है और ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। जो भी उम्मीदवार उत्तर प्रदेश के सरकारी या निजी पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रवेश लेना चाहतें हैं, वे सभी अभ्यर्थी/उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन 15 फरवरी 2022 से कर सकतें हैं, पॉलिटेक्निक प्रवेश संबंधी संपूर्ण जानकारी इस लेख में दी जाएगी यदि आप इस प्रवेश परीक्षा, आवेदन शुल्क और कॉलेज की जानकारी के लिए कृपया अधिसूचना पढ़े।

जो भी अभ्यर्थी इस साल पॉलिटेक्निक डिप्लोमा करना चाहतें है वे सभी उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि से पहले करा लें, यह एक प्रवेश परीक्षा है जो अभ्यर्थी अच्छे रैंक लाएगा उसको सरकारी कॉलेज में दाखिला मिलेगा।

UP Polytechnic JEECUP Online Form 2022

महत्वपूर्ण तिथि

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 15/02/2022
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 17/04/2022
  • आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 17/04/2022
  • आवेदन फॉर्म में सुधार करने की अंतिम तिथि: 18 से 22 अप्रैल 2022 तक
  • परीक्षा तिथि: 6 से 10 जून 2022
  • एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि: 29/05/2022
  • रिजल्ट जारी होने की तिथि: 17/06/2022
  • काउंसलिंग प्रक्रिया शुरु होने की तिथि: 20 जून से 12 अगस्त 2022 तक

UP Polytechnic JEECUP Online Form 2022 ऑनलाइन आवेदन फीस की जानकारी

  • जनरल/ओबीसी/EWS उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस- 300/- रुपये
  • SC/ST उम्मीदवारो के लिए आवेदन फीस – 200/- रुपये
    • ऑनलाइन फीस का भुगतान उम्मीदवार अपने क्रेडिट कार्ड, एटीएम कार्ड, नेट बैंकिंग या बैंक ई चलान के माध्यम से किया जा सकता है।

UP Polytechnic JEECUP आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 1 जुलाई 2022 तक

  • न्यूनतम आयु: 14 वर्ष
  • अधिकतम आयु: कितनी भी वर्ष हो।
  • पॉलिटेक्निक 2022 में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थी की जन्म तिथि 01/07/2008 या इससे पहले की होनी चाहिए।
  • मतलब 1 जुलाई 2008 के नीचे वाले जन्मतिथि के उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकतें हैं।

UP Polytechnic JEECUP 2022 Admission कोर्स के अनुसार योग्यता की जानकारी

ग्रुप का नामकोर्स का नामकोर्स की समय अवधिUP JEECUP 2022 योग्यता
Aइंजीनियरिंग में डिप्लोमा3 सालकक्षा 10 की परीक्षा 35% अंकों के साथ उत्तीर्ण हो और पीसीएम में 50% अंक हो।
Bकृषि इंजीनियरिंग में डिप्लोमा3 सालपीसीएम और कृषि विषय के साथ कक्षा 10 की परीक्षा 50% अंक के साथ उत्तीर्ण हो।
Cफैशन डिजाइनिंग और गारमेंट्स टेक्नोलॉजी3 सालकक्षा 10 की परीक्षा 35% अंकों के साथ उत्तीर्ण हो।
Cगृह विज्ञान2 सालकक्षा 10 की परीक्षा 35% अंकों के साथ उत्तीर्ण हो।
Cवस्त्र डिजाइन3 सालकक्षा 10 की परीक्षा 35% अंकों के साथ उत्तीर्ण हो।
Cवस्त्र डिजाइन (प्रिंटिंग)3 सालकक्षा 10 की परीक्षा 35% अंकों के साथ उत्तीर्ण हो।
Dआधुनिक कार्यालय प्रबंधन और सचिवीय सेवा2 सालहाई स्कूल और इंटरमीडिएट स्तर की परीक्षा में 10 + 2 (इंटरमीडिएट) परीक्षा पास हो और हिंदी और अंग्रेजी विषय मे उतीर्ण हो।
Dपुस्तकालय और सूचना विज्ञान2 साल10+2 (इंटरमीडिएट) परीक्षा उत्तीर्ण हो।
Eफार्मेसी में डिप्लोमा2 सालसाइंस स्ट्रीम 10+2 परीक्षा 50% अंकों के साथ उतीर्ण हो।
Fजैव प्रौद्योगिकी में पीजी डिप्लोमा1 सालबीएससी जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान या जैव रसायन विज्ञान विषय के साथ डिग्री हो।
Gकंप्यूटर एप्लीकेशन में पीजी डिप्लोमा2 सालभारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री हो।
Gमार्केटिंग और सेल्स मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा, कस्टमर वन ईयर सर्विस मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा1 साल

योग्यता– भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री हो।
G1.पीजी डिप्लोमा इन टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट
2.ब्यूटी एंड हेल्थ केयर 3.एडवरटाइजिंग एंड पब्लिक रिलेशन, 4.टेक्सटाइल डिजाइन,
5.फैशन टेक्नोलॉजी
1 साल

योग्यता– भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री हो।
Gजनसंचार में पीजी डिप्लोमा, कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग, वेब डिजाइनिंग, कम्प्यूटरीकृत खाते और कराधान के साथ लेखा, खुदरा प्रबंधन1 साल

भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री हो।
Hहोटल प्रबंधन और कैटरिंग में डिप्लोमा3 साल10+2 परीक्षा (इंटरमीडिएट) 50% अंकों के साथ
Iविमान, रखरखाव इंजीनियरिंग में डिप्लोमा3 साल10+2 परीक्षा (इंटरमीडिएट) PCM विषयों के साथ उतीर्ण हो और भौतिकी या रसायन विज्ञान विषयों में 50% अंक होने चाहिए।
Iविमान, रखरखाव इंजीनियरिंग (एवियोनिक्स) में डिप्लोमा3 साल10+2 परीक्षा (इंटरमीडिएट) PCM विषयों के साथ उतीर्ण हो और भौतिकी या रसायन विज्ञान विषयों में 50% अंक होने चाहिए।
Jसूचना प्रौद्योगिकी पीजी में डिप्लोमा1 सालइंजीनियरिंग में डिप्लोमा (कोई भी शाखा से)
Kइंजीनियरिंग में डिप्लोमा (लेटरल एंट्री)2 सालसाइंस स्ट्रीम के साथ 10+2 परीक्षा उतीर्ण हो या आईटीआई प्रमाणपत्र के साथ कक्षा 10 की परीक्षा पास हो
Lउद्योग सुरक्षा में पोस्ट डिप्लोमा1 साल2 साल के अनुभव के साथ किसी भी स्ट्रीम में BE / बी.टेक की डिग्री हो
या
5 साल के अनुभव के साथ इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हो।

ऑनलाइन आवेदन करने सम्बंधित महत्वपूर्ण निर्देश

  • फोटो निर्देश: उम्मीदवार के नाम के साथ फोटो लेने की तारीख फ़ोटो पर होनी चाहिए साथ ही रंगीन पासपोर्ट साइज की फोटो अपलोड करें (फोटो आवेदन तिथि से 3 महीने से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए)।
  • अंगूठे का निशान: बाएं हाथ के अंगूठे का निशान को अपलोड करें।
  • हस्ताक्षर निर्देश: रनिंग हैंडराइटिंग में उम्मीदवारों के हस्ताक्षर होने चाहिए (कैपिटल लेटर हस्ताक्षर स्वीकार नहीं किए जाते हैं)।
  • जेईईसीयूपी 2022 पर फाइनल प्रिंट भेजने की आवश्यकता नहीं है।
  • अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ें।

UP Polytechnic JEECUP Online Form 2022 की आवेदन करने की प्रक्रिया

जो भी उम्मीदवार UP Polytechnic JEECUP Online Form 2022 का आवेदन करना चाहते हैं, वे नीचे दिए सभी चरणों को ध्यान पूर्वक पढ़े और अपना ऑनलाइन आवेदन को पूर्ण करें।

  • इस भर्ती का ऑनलाइन आवेदन आप नीचे दिए ऑनलाइन आवेदन लिंक या आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आप यह सुनिश्चित कर लें कि आपके पास वह सभी डॉक्यूमेंट हो, जो फार्म भरने के लिए आवश्यक है।
  • आवेदन के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें और उसके बाद रजिस्ट्रेशन करें, रजिस्ट्रेशन में उम्मीदवार को अपना नाम,पिता – माता का नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, आईडी प्रूफ एवं स्थाई पता जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां देनी होंगी।
  • रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक करने के बाद उम्मीदवार आवेदन फीस का भुगतान करें, फ़ोटो और सिग्नेचर को अपलोड करें और फॉर्म को फाइनल सबमिट कर दे।

नोट – रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन फीस जमा नहीं करने पर उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक सबमिट नहीं माना जाएगा, इसलिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदन फीस को जमा करना ना भूलें।

महत्वपूर्ण लिंक्स

महत्वपूर्ण निर्देश

  • परिषद को यह अधिकार होगा कि किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा देने हेतु प्रदेश के जनपदों में कोई भी जनपद / परीक्षा केन्द्र आवंटित कर सकता है ।
  • परिषद द्वारा आवंटित परीक्षा केन्द्र में कोई परिवर्तन नहीं किया जायेगा ।
  • यदि कोई अभ्यर्थी संयुक्त प्रवेश परीक्षा के पाठ्यक्रम ग्रुप कोड- A , B , C , D , E , F , G. H. एवं K के पाठ्यक्रमों की परीक्षा में बैठने हेतु निर्धारित शैक्षिक अर्हताए रखता है तो अभ्यर्थी तीनों समूहों हेतु समान / निकटस्थ परीक्षा जनपदों का चयन करें , जिससे परीक्षा केन्द्र पर पहुँचने में अधिक समय न लगे।
  • यदि अलग – अलग समूहों हेतु यदि अलग – अलग परीक्षा केन्द्र आवंटित होते हैं तो परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होने की जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी।
  • इस हेतु परिषद किसी भी दशा में उत्तरदायी नहीं होगा ।
  • परीक्षार्थियों के लिए निर्देश आनलाइन परीक्षा पाठ्यक्रम ग्रुप A , B , C , D , E F G H I एवं K की परीक्षा आनलाइन कम्प्यूटर के माध्यम से सम्पादित करायी जायेगी।
  • प्रश्न पत्र के सभी प्रश्न हिन्दी व अंग्रेजी भाषा में क्रमिक रूप से प्रदर्शित होंगे।
  • प्रत्येक पाली की परीक्षा अवधि 2 घण्टे 30 मिनट की होगी।
  • अभ्यर्थी स्क्रीन पर प्रदर्शित प्रश्नों का सही विकल्प चुनेंगे ऐसे प्रश्न जिन्हें बाद में / पुनः हल करना हो , उन्हें चिन्हित करने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।
  • परीक्षा के 10 दिन पूर्व से ही मॉक टेस्ट की सुविधा पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी , ताकि अभ्यर्थी आनलाइन परीक्षा से भली – भाँति अवगत हो सके । परीक्षार्थी को परीक्षा आरम्भ होने के दो घण्टे पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पहुंच जाना चाहिये तथा परीक्षा केन्द्र पर लगे सीटिंग प्लान में अपना निर्धारित कक्ष देखकर परीक्षा कक्ष में शीघ्र पहुंचना चाहिये तथा अपने अनुक्रमांक हेतु निर्धारित कम्प्यूटर पर लॉगिन आई ० डी ० एवं पासवर्ड का प्रयोग कर लॉगिन की कार्यवाही समय पूर्ण कर लेनी चाहिए।
  • लेखन सामग्री परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थी केवल काले / नीले बाल पेन के अतिरिक्त ऐसी कोई सामग्री न लाये जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से परीक्षा में सहायक हो सके , ऐसी सामग्री का अभ्यर्थी के पास पाया जाना अनुचित साधन माना जायेगा लॉग टेबिल , इलेक्ट्रॉनिक्स कैलकुलेटर / मोबाइल कम्युनिकेशन उपकरण परीक्षा कक्ष में लाना पूर्णतः वर्जित है।
  • परीक्षा में परीक्षार्थी अपने साथ प्रवेश पत्र अवश्य लायें , जिससे परीक्षा कक्ष में परिनिरीक्षक केन्द्र अधीक्षक व सम्बन्धित अधिकारी द्वारा मांगे जाने पर अवश्य प्रस्तुत करें बिना प्रवेश पत्र परीक्षा कक्ष में जाने से वंचित कर दिया जायेगा।
  • मूल्यांकन एवं निगेटिव मार्किंग : ( 1 ) 13 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पत्र में प्रत्येक प्रश्न में उत्तर के कुल 4 विकल्प होंगे और प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर पर 04 अंक दिये जायेंगे।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।
  • किसी भी प्रश्न का उत्तर न देने पर ऐसे प्रश्न को निगेटिव अंक नहीं दिया जायेगा।
  • आपत्ति दर्ज करने के लिए अभ्यर्थी को रू 100 जमा करने होंगे।
  • अभ्यर्थी का दावा सही पाये जाने पर रू 100 / – उसे वापस करते हुए त्रुटि का सुधार कर दिया जायेगा।
  • दावा गलत पाये जाने की दशा में रू 100 / – जब्त कर लिये जायेंगे।
  • परीक्षा का तरीका ऑफलाइन होगा।

ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए Sarkariexamup पर विजिट करते रहें।