UPPCS J Syllabus 2024 In Hindi & Syllabus PDF

UP PCS J Syllabus In Hindi : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा पीसीएस जे के तहत सिविल जज की भर्ती कराई जाती है, जो भी उम्मीदवार इस पद पर चयनित होना चाहते हैं, उनको यूपी पीसीएस जे सिलेबस का विस्तृत ज्ञान होना चाहिए, जिससे आप लिखित परीक्षा में ज़्यादा अंक आसानी से प्राप्त कर पायें।

इस लेख के जरिये हम आपको UP PCS J Syllabus In Hindi और UP PCS J Exam Pattern की सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं जो उम्मीदवारों के लिए जरूरी और उपयोगी हैं।

यूपी पीसीएस जे सिलेबस की संक्षिप्त जानकारी

भर्ती बोर्ड का नामUttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC)
Uppsc civil judge चयन प्रक्रियाप्रारम्भिक परीक्षा +मुख्य परीक्षा+ इंटरव्यू
लेख का नामUP PCS J Syllabus In Hindi
लेख कैटेगरीsyllabus
परीक्षा मोडऑफलाइन (पेन और पेपर पर आधारित)
माईनस मार्किंगनहीं होती है।
परीक्षा में पूछें जानें वाले प्रश्नों की संख्याप्रारम्भिक परीक्षा (अनिर्धारित)
मुख्य परीक्षा (अनिर्धारित)
कुल अंकप्रारम्भिक परीक्षा (450 अंक)
मुख्य परीक्षा (1000 अंक)
साक्षात्कार (100 अंक)
UPPSC CIVIL JUDGE PCS J syllabus official websiteuppsc.up.nic.in

UP PCS J Selection Process

UP PCS J पद पर चयनित होने के लिए प्री परीक्षा देनी होगी। प्री लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को मेंस परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा, मेंस परीक्षा पास होने वाले उम्मीदवारों का इंटरव्यू, दस्तावेज सत्यापन होगा।

चयन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार हैं-

  • लिखित परीक्षा (प्रारम्भिक+मुख्य)
  • साक्षात्कार
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • फाइनल मेरिट लिस्ट

UP PCS J Pre Exam Pattern

यूपीपीएससी सिविल जज की परीक्षा में कुल कई पेपर होते हैं, UP PCS J Pre Exam Pattern के बारे में नीचे की तरफ विस्तृत जानकारी दी गई है, प्री परीक्षा में सिर्फ़ 1 पेपर होता है जिसमे सामान्य ज्ञान और विधि शास्त्र से प्रश्न पूछे जाते हैं।

  • इस परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • यह परीक्षा लिखित परीक्षा होती है।
  • इस परीक्षा में कुल कई विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे जो कि इस प्रकार है जनरल नॉलेज, हिंदी तथा अंग्रेजी एवं विधिशास्त्र विज्ञान।
  • इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।
  • यह परीक्षा ऑफलाइन (पेन और पेपर) मोङ में आयोजित होती है।
प्रश्न पत्रविषयअधिकतम अंक
प्रथमसामान्य ज्ञान / करंट अफेयर्स300
द्वितीय विधिशास्त्र150
कुल अंक450 अंक

UP PCS J Mains Exam Pattern

UPPSC PCS J Exam विषय के अनुसार आयोजित होता है।मेंस परीक्षा पैटर्न की जानकारी नीचे की तरफ दी गई है-

  • यूपी पीसीएस जे मेंस परीक्षा में कुल 6 पेपर होते हैं, जिसमे से 3 लॉ संबंधित होते हैं।
  • इंटरव्यू परीक्षा 100 अंकों की होती है
  • यह परीक्षा लिखित परीक्षा होती है।
  • इस परीक्षा में कुल कई विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे जो कि इस प्रकार है जनरल नॉलेज, हिंदी तथा अंग्रेजी एवं लॉ के 3 विषय।
  • इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नही होती है।
  • प्रत्येक पेपर के लिये 3 घंटा का समय मिलता है।
  • मेंस परीक्षा कुल 1,000 अंकों की होती है।
प्रश्न पत्रविषयअधिकतम अंक
1सामान्य ज्ञान/ करंट अफेयर्स200
2अंग्रेजी100
3हिंदी100
4विधि 1 (मौलिक विधि)200
5विधि 2 (प्रक्रिया एवं साक्ष्य)200
6विधि 3 (दण्ड, राजस्व एवं स्थानीय विधियाँ)200
कुल1000 अंक

UP PCS J Pre Syllabus 2024

UPPSC CIVIL JUDGE PCS J Exam के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को यूपी पीसीएस जे सिलेबस  से पूर्ण परिचित होना चाहिए जो उम्मीदवार परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करना चाहते हैं, वे अपनी तैयारी नीचे दिये सिलेबस के अनुसार करें।

UP PCS J General Knowledge Syllabus (pre + Mains)

  • भारत का इतिहास और भारतीय संस्कृति
  • भारत का भूगोल
  • भारतीय राजनीति
  • वर्तमान राष्ट्रीय मामले और दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, 2016
  • माता-पिता तथा वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण एवं कल्याण अधिनियम, 2007
  • दहेज प्रतिषेध अधिनियम, 1961
  • घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005
  • महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध एवं प्रतितोष) अधिनियम, 2013
  • गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम ,1994
  • गर्भ का चिकित्सीय समापन अधिनियम, 1971
  • स्त्री अशिष्ट रूपण (प्रतिषेध), 1986
  • बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 के विशेष सन्दर्भ में दिव्यांगो और वरिष्ठ नागरिकों के प्रति संवेदनशीलता तथा महिलाओं एवं बालकों/बालिकाओं से सम्बंधित अपराधों सहित सामाजिक सुसंगति के विषय
  • भारत एवं विश्व
  • भारतीय अर्थशास्त्र
  • अंतर्राष्ट्रीय मामले तथा संस्थायें
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
  • संचार एवं अंतरिक्ष के क्षेत्र में विकास

UP PCS J Pre vidhishastra Syllabus

  • विधिशास्त्र
  • अंतर्राष्ट्रीय संगठन
  • वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय प्रकरण
  • भारतीय संविधान
  • संपत्ति अंतरण अधिनियम
  • भारतीय साक्ष्य अधिनियम
  • भारतीय दण्ड संहिता
  • सिविल प्रक्रिया संहिता
  • आपराधिक प्रक्रिया संहिता
  • संविदा विधि

UP PCS J Mains Syllabus In Hindi

नीचे की तरफ़ यूपीपीएससी जे मेंस सिलेबस दिया गया है, जिसको आप देख सकते हैं।

UP Judiciary mains Syllabus General Knowledge

  • प्री और मेंस परीक्षा का जनरल नॉलेज पेपर समान होता है, जिसकी जानकारी ऊपर की तरफ़ दी गई है।

UP PCS J English Syllabus

  • Essay
  • Summary Writing
  • Translation
  • Articles
  • Noun
  • Pronoun
  • Adjective
  • Verb
  • Adverb
  • Preposition
  • Conjunction
  • Tense
  • Voice
  • Direct and Indirect Narration

UP PCS J Hindi Syllabus

  • निबन्ध
  • सारांश लेखन
  • अंग्रेजी का हिन्दी में अनुवाद
  • वर्ण विचार
  • उपसर्ग, प्रत्यय
  • सन्धि, समास
  • तत्सम-तदभव
  • संज्ञा
  • कारक
  • सर्वनाम
  • विशेषण
  • क्रिया
  • पर्यावाची शब्द
  • विलोम शब्द

UPPSC CIVIL JUDGE Law I – Substantive Law Syllabus – विधि 1 (मौलिक विधि)

इस पेपर के लिये समय 3 घंटा मिलता है और कुल अंक 200 होते हैं।

  • संविदा विधि
  • साझेदारी विधि
  • सुविधा अधिकार और अपकृत्यों सम्बन्धी विधि
  • सम्पत्ति के अंतरण से संबंधित विधि जिसमें विशेषकर उस पर लागू साम्या के सिद्धान्त सम्मिलित होंगें
  • न्याय एवं विनिर्दिष्ट अनुतोष का विधि के विशेष संदर्भ में साम्या के सिद्धान्त
  • मुस्लिम विधि
  • संवैधानिक विधि
  • हिन्दू विधि

नोट : 50 अंकों के प्रश्न केवल संवैधानिक विधि के सम्बन्ध में होंगे।

Law II – Procedure & Evidence Laws

  • साक्ष्य विधि
  • दण्ड प्रक्रिया संहिता
  • अभिवचन के सिद्धान्तों को सम्मिलित करते हुए सिविल प्रक्रिया संहिता
  • आरोपों और वाद बिन्दुओं व विरचना, गवाहों के साक्ष्यों के साथ व्यवहार की विधियों, निर्णयों का लेखन और वादों का संचालन

Law-III (Penal, Revenue and Local Laws)- विधि 3 (दण्ड, राजस्व एवं स्थानीय विधियाँ)

  • भारतीय दंड संहिता
  • उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006
  • उत्तर प्रदेश शहरी भवन (किराये पर देने, किराये तथा बेदखली का विनियमन) अधिनियम, 1972
  • उत्तर प्रदेश नगरीय परिसर किरायेदारी विनियमन अधिनियम, 2021
  • उत्तर प्रदेश नगर पालिका अधिनियम
  • पंचायत राज अधिनियम
  • उत्तर प्रदेश चकबन्दी अधिनियम
  • उत्तर प्रदेश नगरीप (नियोजन और विकास) अधिनियम, 1973 और साथ ही साथ पूर्वोक्त अधिनियमों के अधीन बनायी गयी नियमावलियाँ।

नोट : दण्ड विधियों से सम्बन्धित प्रश्न 50 अंकों के होंगे, जबकि राजस्व और स्थानीय विधियों से सम्बन्धित प्रश्न 150 अंक के होंगे।

UP PCS J Syllabus Pdf Download

यदि आप  UP PCS J Syllabus PDF download करना चाहते हैं तो इस पीडीएफ को आधिकारिक वेबसाइट या नीचे दिए UP PCS J Syllabus 2023 Pdf  लिंक से डाउनलोड कर सकतें हैं।

UP Judiciary Interview Syllabus

यूपी पीसीएस जे इंटरव्यू परीक्षा कुल 100 अंकों की होती है, इस परीक्षा में इंटरव्यू मेम्बर द्वारा उम्मीदवार के चरित्र
व्यक्तित्व के साथ निनलिखित चीज़ों को परखा जाता है –

  • भावात्मक बुद्धि
  • डिसीज़न मेकिंग
  • नेतृत्व की विशेषता
  • निर्णय का संतुलन
  • कानून का ज्ञान
  • सामाजिक एकता और नैतिक अखंडता का ज्ञान, इत्यादि।

UPPSC CIVIL JUDGE PCS J Pre/Mains Previous Year Paper

यदि आप UPPSC CIVIL JUDGE Pre/Mains exam में बेहतर अंक प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको UP PCS J Pre/Mains exam Previous Year Paper का गहन अध्ययन करना ही पड़ेगा।

यदि आप UPPSC CIVIL JUDGE Pre/Mains Previous Year Paper pdf डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप पेपर पीडीएफ को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकतें हैं।

UP PCS J Syllabus – Faq

क्या UP PCS J Pre/Mains परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है?

नहीं, इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।

UP PCS J Pre/Mains परीक्षा कुल कितने अंक की होती है?

प्रारम्भिक परीक्षा (450 अंक)
मुख्य परीक्षा (1000 अंक)
साक्षात्कार (100 अंक)
कुल1550 अंक

UP PCS J चयन प्रक्रिया क्या है?

यूपी पीसीएस जे भर्ती में चयनित होने के लिए तीन चरणों प्रारंभिक + मुख्य + साक्षात्कार को पास करना होगा।

क्या UP PCS J परीक्षा बहुत कठिन होती है?

जी हाँ, यह परीक्षा कठिन अवश्य मानी जाती है लेकिन सही रणनीति के तहत आप इसे क्रैक कर सकते हैं।

UP PCS J Pre/Mains Exam की तैयारी कैसे करें?

एक सही गाइडेन्स और उचित रणनीति के तहत आप UPPSC CIVIL JUDGE PCS J Pre/Mains Syllabus के सभी भागों पर विशेष ध्यान देते हुए अपनी तैयारी कर सकते हैं।

UP PCS J Pre/Mains exam में कितने विषयों से प्रश्न पूछे जायेंगे?

सामान्य हिन्दी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य जागरुकता, करंट अफेयर्स, विधिशास्त्र, लॉ के तीन पेपर इत्यादि।