UP Lekhpal General hindi Practice Set-2: यूपी लेखपाल भर्ती का आयोजन आयोग द्वारा कुछ महीने पहले किया गया था और उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती परीक्षा के लिए आयोग द्वारा मेरिट तय कर दी गई है उत्तर प्रदेश लेखपाल की परीक्षा जून महीने में आयोजित की जाएगी इसलिए इस परीक्षा की तैयारी में उम्मीदवार बहुत तेजी से लगे हुए हैं, लेखपाल में भर्ती होने का सपना बहुत से उम्मीदवार देख रहें हैं लेकिन-
जो भी उम्मीदवार उत्तर प्रदेश लेखपाल पद पर भर्ती होने की सोच रहे हैं उन सभी उम्मीदवारों के लिए आज हम लेखपाल के पिछले परीक्षाओं में पूछे गए हिंदी विषय के 25 महत्वपूर्ण प्रश्न को लेकर आए हैं जो परीक्षा के लिहाज से बहुत ही जरूरी और उपयोगी है।
प्रश्न. किस छंद का प्रथम व अंतिम शब्द एक-सा होता है ?
- रोला
- कुंडलिया
- दोहा
- सोरठा
उत्तर – कुंडलिया
प्रश्न. ‘सच्छास्त्र’ का उचित निम्न में से कौन-सा है ?
- सत् +छात्र
- सच् + छात्र
- सच् + शास्त्र
- सत् + शास्त्र
उत्तर – सत् + शास्त्र
प्रश्न. निम्नलिखित में संकर शब्द कौन-सा है ?
- नारिकेल
- आतिशबाजी
- चुगलखोर
- लफंगा
उत्तर – चुगलखोर
प्रश्न. अणु-विस्फोटक को मानवतावाद की मर्यादा देना तभी संभव है, जब व्यक्ति की
- क्षुद्र भावनाओं का उन्नयन हो
- उदात भावनाओं को विकसित किया जाए
- क्षुद्रता को राष्ट्र की क्षुद्रता न बनने दिया जाए
- क्षुद्रता जब राष्ट्र की क्षुद्रता बन जाए
उत्तर – क्षुद्रता को राष्ट्र की क्षुद्रता न बनने दिया जाए
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तत्सम है ?
- आज
- आँख
- आग
- अग्र
उत्तर – अग्र
प्रश्न. “अरविंद” शब्द का पर्यायवाची शब्द बताइए ?
- कल्पवृक्ष
- कमल
- केवड़ा
- गुलाब
उत्तर – कमल
प्रश्न. “निर्धन” में कौन-सी संधि है ?
- विसर्ग संधि
- अयादि संधि
- यण संधि
- व्यंजन संधि
उत्तर – विसर्ग संधि
प्रश्न. “मैं खाना खा चुका था , “इस वाक्य में कौन-सा भूतकालिक भेद है ?
- आसन्न भूत
- संदिग्ध भूत
- सामान्य भूत
- पूर्ण भूत
उत्तर – पूर्ण भूत
प्रश्न. ‘राजा सेवक को कम्बल देता है’ वाक्य में रेखांकित पद में कौन-सा कारक है ?
- सम्प्रदान कारक
- कर्म कारक
- कर्ता कारक
- सम्बन्ध कारक
उत्तर – सम्प्रदान कारक
प्रश्न. “ठठेरा” शब्द का लिंग परिवर्तित कीजिए ?
- उठेरिन
- ठठेरिनी
- ठठेरी
- ठठारी
उत्तर – ठठेरिनी
प्रश्न. “देशांतर” में कौन-सा समास है ?
- कर्मधारय
- द्विगु
- बहुव्रीहि
- द्वंद्व
उत्तर – कर्मधारय
प्रश्न. “अम्बर-पनघट में डुबो रही, तारा-घट ऊषा-नागरी । “में कौन-सा अलंकार है ?
- अनुप्रास
- श्लेष
- रूपक
- उपमा
उत्तर – रूपक
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-सा तद्भव शब्द है ?
- इष्टिका
- कुपुत्र
- अमिय
- उलूक
उत्तर – अमिय
प्रश्न. “खूँटी” शब्द का बहुवचन बताइए ?
- खूँटिया
- खूँटियौं
- खूँटियाँ
- खूँटियों
उत्तर – खूँटियाँ
प्रश्न. निम्नलिखित अनेकार्थी शब्द का दूसरा अर्थ बताइए ?
- आजन्म
- निर्भीक
- आजीवन
- ईश्वर
उत्तर – ईश्वर
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध हैं ?
- प्रतिनिधि
- प्रतिनीधी
- प्रतिनीधि
- प्रतिनिधी
उत्तर – प्रतिनिधि
प्रश्न. विद्यालय में / जलपान को / उत्तम प्रबंध / है कोई त्रुटि नहीं ?
- विद्यालय में
- जलपान को
- उत्तम प्रबंध है
- कोई त्रुटि नहीं
उत्तर – जलपान को
प्रश्न. मुझे / रेलगाड़ी में यात्रा करना / अच्छी लगती है / कोई त्रुटि नहीं ?
- मुझे
- रेलगाड़ी में यात्रा करना
- अच्छी लगती है
- कोई त्रुटि नहीं
उत्तर – अच्छी लगती है
प्रश्न. किस वर्ण का उच्चारण-स्थान कंठ-तालु है ?
- ओ
- ऐ
- ह
- छ
उत्तर – ऐ
प्रश्न. “पवन” का संधि-विच्छेद कौन-सा है ?
- पव+अन
- पो+अन
- पव+न
- पो+अवन
उत्तर – पो+अन
प्रश्न. ‘अवनि’ का विलोम शब्द है ?
- धरा
- शशांक
- अम्बर
- सितारा
उत्तर – अम्बर
प्रश्न. निम्न में से कौन-सा व्यंजन संघर्षी है ?
- ह
- म
- झ
- ठ
उत्तर – ह
प्रश्न. रिक्त स्थान में उचित शब्द भरे – व्यंग्य लेखक सामाजिक ……………. पर तीखा प्रहार करता है ?
- अनुरुपता
- अभिरामता
- विद्रूपता
- संगति
उत्तर – विद्रूपता
प्रश्न. ‘ऐसा लगा मानो बम फटा हो’ वाक्य में कौन-सा अवयव है ?
- स्वरूपबोधक
- संकेतबोधक
- उद्देश्यबोधक
- कारणबोधक
उत्तर – स्वरूपबोधक
प्रश्न. हमारी शिक्षा का माध्यम भारतीय भाषा इसलिए होना चाहिए क्योंकि उसमें –
- विदेशी पाठ्यक्रम का अभाव होता है
- सामयिक जीवन निरन्तर प्रवाहित होता रहता है
- भारतीय इतिहास और दर्शन का ज्ञान निहित है
- भारतीय मानस का स्पंदन ध्वनित होता है
उत्तर – भारतीय मानस का स्पंदन ध्वनित होता है
RRB ग्रुप डी प्रैक्टिस सेट के लिए क्लिक करें
आप अपनी तैयारी को मजबूत करने के लिए रोजाना UP Leakhpal General Hindi Set को लगा सकते है और अपनी कमियों को सुधार सकतें है, ऐसे ही महत्वपूर्ण प्रश्न के संग्रह को प्राप्त करने के लिए Sarkariexamup.Com पर विजिट करते रहें।