SSC MTS Result 2022 Out | एसएससी एमटीएस रिजल्ट 2022 जारी देखें

SSC MTS Result 2022 : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा मल्टी टास्किंग स्टाफ नॉन टेक्निकल एमटीएस और हवलदार पद का SSC MTS Result Tier 1 जारी कर दिया गया है, जो भी उम्मीदवार मल्टी टास्किंग स्टाफ गैर तकनीकी एमटीएस और हवलदार पद के लिए ऑनलाइन आवेदन किये थे और परीक्षा में भाग लिए थे उन सभी उम्मीदवारों का SSC MTS Result Tier 1 जारी हो गया है।

हम आपको बता दे कि SSC MTS Recruitment की यह भर्ती कुल 7300 पदों को भरने के लिए निकाली गई थी, इस भर्ती की परीक्षा का आयोजन 05 से 22 जुलाई 2022 को हुआ था, SSC MTS पद के पेपर I का रिजल्ट आज यानी कि 09 अक्टूबर 2022 को जारी हुआ है, आप किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकतें हैं।

SSC MTS Result 2022

रिजल्ट डाउनलोड करने का तरीका इस पोस्ट में नीचे की तरफ दिया गया है, यदि आपको खुद से रिजल्ट डाउनलोड करना है तो आप नीचे दिए रिजल्ट डाउनलोड स्टेप को पढ़कर अपना SSC MTS Result 2022 और SSC MTS Result 2022 Cut Off आसानी से डाउनलोड कर सकतें हैं और साथ ही नीचे दिए लिंक से आप How do I check my MTS score? भी देख सकतें हैं।

SSC MTS Result Tier 1 – संक्षिप्त विवरण

आयोग का नामकर्मचारी चयन आयोग (एसएससी)
परीक्षा का नामSSC MTS Tier 1 Exam
लेख का नामSSC MTS Result Tier 1
लेख कैटेगरीResult
रिजल्ट जारी तिथि09/10/2022
syllabus SSC MTS Syllabus
अंक जारी तिथि17 अक्टूबर 2022
आधिकारिक वेबसाइटssc.nic.in

SSC MTS की इस परीक्षा में कुल लगभग 37,94,607 अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा था, जिनमें से कुल 69,160 उम्मीदवार क्वालीफाई हुए हैं, इसमें एमटीएस के 44,590 उम्मीदवार और हवलदार के लिए 24,570 उम्मीदवार शामिल हैं, एसएससी टीयर I में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को अब टीयर II के लिए बुलाया जाएगा।

कब होगा टीयर II एग्जाम? (SSC MTS Tier II Exam Date)

एसएससी आयोग द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार SSC MTS Tier II Exam 6 नवंबर 2022 को आयोजित होगी, हम आपको बता दें कि SSC MTS Tier 2 Exam डिस्क्रिटिव प्रकार का होगा, SSC MTS Result को चेक करने का तरीका नीचे की तरफ दिया गया है।

SSC MTS Tier 2 में पीईटी और पीएसटी के लिए चयनित हुए उम्मीदवारों में 44,590 उम्मीदवार एमटीएस में पास हुए हैं और 24,570 उम्मीदवार हवलदार पद के हैं, इसके साथ ही आयोग ने अलग-अलग राज्यों के लिए रिजल्ट (SSC MTS/Havaldar Tier 1 Result Out) के साथ-साथ कैटेगरी वाइज कट-ऑफ भी जारी की है, जिसको आप देख सकतें हैं।

SSC MTS Result Tier 1 डाउनलोड करने के लिए जरूरी दस्तवेज

जो भी उम्मीदवार SSC MTS/Havaldar Tier 1 Result को डाउनलोड करना चाहते है उनके पास नीचे दिए दस्तवेज होने जरूरी है, क्योकि यदि आपके पास यह दस्तवेज नहीं होंगे तो आप रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए मांगी गई जानकरी को पूरा नही कर पाएंगे और आपका रिजल्ट डाउनलोड नहीं हो पायेगा।

  • परीक्षा का एडमिट कार्ड
  • रजिस्ट्रेशन नंबर
  • एप्लिकेशन नंबर
  • जन्मतिथि / पासवर्ड
  • रजिस्टर ईमेल आईडी
  • रजिस्टर मोबाइल नंबर
  • यदि ऊपर दी गई जानकारी में से आपके पास कुछ नहीं है बस ईमेल आईडी है तो आप अपने ईमेल आईडी के माध्यम से रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं।

SSC MTS/Havaldar Tier 1 Result डाउनलोड करने की विधि

यदि आप SSC MTS/Havaldar Tier 1 Result डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए चरणों को ध्यान पूर्वक पढ़े और अपना रिजल्ट डाउनलोड करें।

  • आप अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते है, या नीचे दिए रिजल्ट डाउनलोड लिंक के जरिये भी डाउनलोड कर सकतें है।
  • रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम आपको नीचे दिए रिजल्ट डाउनलोड लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद जिसका रिजल्ट पीडीएफ फ़ाइल के रूप में सेव हो जाएगा।
  • उसके बाद उस पीडीएफ फ़ाइल को खोजकर उसको खोलने के बाद आप सर्च के मध्याम से अपना रिजल्ट देख सकतें हैं।
  • रिजल्ट में आपका रोलनंबर और नाम दिया रहेगा।

महत्वपूर्ण लिंक्स

SSC MTS/Havaldar Tier 1 Result डाउनलोड करें
लिस्ट-I | लिस्ट
-II
कटऑफ मार्क डाउनलोड करें
लिस्ट-I | 
लिस्ट-II