RSMSSB House keeper Syllabus 2024 In Hindi । राजस्थान हाउस कीपर सिलेबस

RSMSSB House keeper Syllabus 2024 In Hindi: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा हाउस कीपर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया जाता हैं, जो उम्मीदवार इस पद पर भर्ती होना चाहते हैं, उनको राजस्थान हाउस कीपर सिलेबस का विस्तृत ज्ञान होना चाहिए, जिससे वे लिखित परीक्षा में बेहतर अंक आसानी से हासिल कर सेलेक्शन ले पाएँ।

जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करके इस पद पर भर्ती होने का सपना देख रहें हैं, वे अपनी तैयारी RSMSSB House keeper Syllabus In Hindi और RSMSSB House keeper Exam Pattern के अनुसार करे।

RSMSSB House keeper Syllabus 2022 In Hindi

RSMSSB House keeper Syllabus – संक्षिप्त विवरण

आयोग का नामराजस्थान कर्मचारी चयन आयोग
पद का नामहाउस कीपर
प्रश्न प्रकारबहुविकल्पीय प्रकार
परीक्षा मोडऑफलाइन
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा कथा इंटरव्यू के आधार पर
शैक्षिक योग्यता ग्रेजुएशन तथा डिप्लोमा
जाँब लोकेशन राजस्थान
आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in

RSMSSB House keeper आयु सीमा

जो भी उम्मीदवार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी हाउस कीपर के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उन सभी उम्मीदवारों की आयु सीमा न्युनतम 18 साल तथा अधिकत्तम 40 साल होनी चाहिए।

राजस्थान चयन बोर्ड द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिस के अनुसार आयु सीमा में छूट भी मिलेगी।

महिला वर्ग /अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल की छूट मिलेगी।

RSMSSB House keeper चयन प्रक्रिया

राजस्थान कर्मचारी बोर्ड द्वारा जारी हाउस कीपर के पदों पर भर्ती के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है उन उम्मीदवारों को सर्वप्रथम लिखित परीक्षा पास करनी होगी, लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा तथा जो भी उम्मीदवार इंटरव्यू में उतीर्ण होंगे उन सभी उम्मीदवारों का अंतिम रूप से चयन किया जाएगा।

  • लिखित परीक्षा
  • इंटरव्य

RSMSSB House keeper शैक्षिक योग्यता

वे सभी उम्मीदवार जिन लोगों ने हाउस कीपर के पदों के लिए आवेदन किया है उन उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से या विश्वविद्यालय से बैचलर्स की डिग्री के साथ होटल मैनेजमेंट और कैटरिंग में पीजी का डिप्लोमा होना चाहिए।

RSMSSB House keeper Exam Pattern 2024

जिन उम्मीदवारों ने हाउस कीपर के पदों के लिए आवेदन किया है उन उम्मीदवारों को परीक्षा पैटर्न के बारे में संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए क्योंकि जो उम्मीदवार परीक्षा पैटर्न को सही ढंग से नही जानते हैं उनको तैयारी के दौरान दिक्कत का साम्हना करना पड़ सकता है, परीक्षा पैटर्न जानने के बाद उम्मीदवार अपनी तैयारी को अच्छे ढंग से और सही दिशा में कर सकते हैं। नीचे हम परीक्षा पैटर्न के बारे में कुछ महत्वपूर्ण चीजें बताए हैं जो परीक्षा के लिए जरूरी है-

  • हाउस कीपर की लिखित परीक्षा दो भागों में आयोजित होगी।
  • परीक्षा के प्रथम और द्वितीय भाग में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछें जाएंगे।
  • परीक्षा के दोनों भाग 100 – 100 अंक के होंगे।
  • परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 03 घंटे का समय दिया जायेगा।
  • इस परीक्षा में 1/3 अंक की नेगेटिव मार्किंग है।
  • इस परीक्षा के प्रत्येक प्रश्न में 4 विकल्प दिए जायेगे, जिसमे से एक सही विकल्प का चुनाव करना होगा।
  • यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित होगी।
  • यह परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी।
  • प्रश्न पत्र भाग-1 का स्तर वरिष्ठ माध्यमिक बोर्ड स्तर का होगा या प्रश्न पत्र भाग-2 आवास संचालन एवं अनुप्रयुक्त पोषण में पीजी डिप्लोमा के समान होगा।
  • इस परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक दिया जाएगा ।
  • इस परीक्षा में पहले पेपर में तीन भागों से 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें सामान हिंदी,सामान अंग्रेजी कंप्यूटर विषय होंगे तथा दूसरे पेपर में हाउस कीपिंग और फ्रंट ऑफिस से 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
विषय का नामप्रश्नों की संख्याकुल अंक
सामान्य ज्ञान4040
सामान्य अंग्रेजी4040
कंप्यूटर ज्ञान 2020
हाउसकीपर 5050
ऑफिस5050
कुल 200200

RSMSSB House keeper Syllabus 2024 In Hindi

जिन उम्मीदवारों ने राजस्थान के हाउस कीपर पदों के लिए आवेदन किए हैं, उन सभी उम्मीदवारों को परीक्षा सिलेबस के बारे में जानना बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि परीक्षा में पूछें जाने वाले विषयों और उनके पाठ के बारे में सम्पूर्ण और सटीक जानकारी मिलेगी, जिसकी मदद से आप परीक्षा में अच्छे स्कोर कर पाएंगे।
इस परीक्षा में मुख्य रूप से 4 विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं जिनमें सामान अंग्रेजी सामान्य हिंदी कंप्यूटर तथा हाउस कीपिंग फ्रंट ऑफिस, इत्यादि विषय शामिल है।
नीचे हम इस लेख में आपको हाउस कीपर सिलेबस के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं जो निम्नलिखित है-

RSMSSB House keeper Hindi Syllabus

  • उपसर्ग एवं प्रत्यय- इनके संयोग से शब्द-संरचना तथा शब्दों से उपसर्ग एवं प्रत्यय को पृथक करना, इनकी पहचान।
  • समस्त (सामासिक) पद की रचना करना, समस्त (सामासिक) पद का विग्रह करना।
  • शब्द युग्मों का अर्थभेद।
  • पर्यायवाची शब्द और विलोम शब्द।
  • शब्द शुद्वि- दिये गये अशुद्ध शब्दों को शुद्ध लिखना।
  • वाक्य शुद्वि- वर्तनी संबंधी अशुद्वियों को छोड़कर वाक्य संबंधी अन्य व्याकरणीय अशुद्वियों का शुद्धीकरण।
  • वाक्यांश के लिये एक उपयुक्त शब्द।
  • पारिभाषिक शब्दावली-प्रशासन से सम्बन्धित अंग्रेजी शब्दों के समकक्ष हिन्दी शब्द।
  • मुहावरे-वाक्यों में केवल सार्थक प्रयोग अपेक्षित है।
  • लोकोक्ति-वाक्यों में केवल सार्थक प्रयोग अपेक्षित है।

RSMSSB House keeper General knowledge Syllabus

  • राजस्थान के इतिहास की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएं, प्रमुख राजवंश एवं उनकी प्रशासनिक व राजस्व व्यवस्था।
  • सामाजिक-सांस्कृतिक मुद्दे।
  • स्वतन्त्रता आन्दोलन, जन-जागरण एवं राजनीतिक एकीकरण।
  • ऐतिहासिक कला की प्रमुख विशेषताएं-किले एवं स्मारक।
  • कलाएं, चित्रकलाएं और हस्तशिल्प।
  • मेले, त्यौहार, लोकसंगीत एवं लोकनृत्य।
  • राजस्थानी संस्कृति एवं विरासत।
  • राजस्थान के धार्मिक आन्दोलन, सन्त एवं लोकदेवता।
  • महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल।
  • राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व।
  • विश्व एवं भारत का भूगोल
  • प्रमुख भौतिक विशेषताएं।
  • पर्यावरण एवं परिस्थितिकीय मुद्दे।
  • प्रमुख भौतिक विशेषताएं और भू-भौतिक विभाजन।
  • कृषि एवं कृषि आधारित गतिविधियां।
  • प्रमुख उद्योग एवं औद्योगिक विकास।
  • प्राकृतिक संसाधन।
  • पर्यावरणीय समस्याएं।
  • राजस्थान का भूगोल
  • प्रमुख भौतिक विशेषताएं और मुख्य भू-भौतिक विभाग।
  • राजस्थान के प्राकृतिक संसाधन।
  • जलवायु, प्राकृतिक वनस्पति, वन जीव-जन्तु एवं जैव-विविधता।
  • प्रमुख सिचाई परियोजनाएं।
  • खान एवं खनिज सम्पदाएं।
  • जनसंख्या।
  • प्रमुख उद्योग एवं औद्योगिक विकास की सम्भावनाएं।
  • वर्तमान राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय घटनाएं।

RSMSSB House keeper Computer Syllabus

  • बुनियादी कम्प्यूटर ज्ञान।
  • कम्प्यूटरों की विशेषताएं।
  • रैम(RAM), रोम (ROM), फाईल प्रणाली, इनपुट डिवाइस, कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर को सम्मिलित करते हुए कम्प्यूटर का गठन-हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर के बीच संबंध।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम।
  • एम.एस-ऑफिस (वर्ड, एक्सेल/स्प्रेडशीट,पावर पॉइन्ट की जानकारी)।
  • सूचना प्रौद्योगिकी और समाज- भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, डिजिटल हस्ताक्षर, ई-गवर्नेन्स के लिये सरकार में सूचना प्रौद्योगिकी का लागू होना। मोबाइल एवं स्मार्ट फोन,सूचना कीओस्क।

RSMSSB House keeper English Syllabus

  • Error correction
  • Voice
  • Subject verb agreement
  • tenses
  • Comprehension
  • Synonyms and antonyms
  • Fill in the blanks
  • Unseen passages
  • Sentence rearrangement
  • Para jumbles
  • Idioms and phrases
  • Sentence completion

RSMSSB House keeper Syllabus Part 2

इस परीक्षा में मुख्य रूप से दो भागों से प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें पहला भाग हाउसकीपर तथा दूसरा भाग फ्रंट ऑफिस है इन दोनों भागों से मिलाकर कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं।

RSMSSB House keeper Syllabus

  • हाउस कीपिंग विभाग के कार्यों की सूची
  • हाउस कीपिंग अपरिहार्य क्यों हैं
  • प्रंबधनीय, प्रचालन और पर्यवेक्षक स्तर पर स्टाफ के कर्तव्य
  • हाउस कीपिंग विभाग के उत्तरदायित्व का क्षेत्र
  • हाउस कीपिंग स्टाफ में अनिवार्य गुण
  • प्रभावी संसूचना कौशल, अन्तर वैयक्ति कौशल और अच्छा ग्रूमिंग स्तर
  • कमरे और स्वीट के प्रकार
  • कमरों की विभिन्न अवस्थाएं
  • कमरों में प्रदान की गयी वी.आई.पी. प्रसविधाएं
  • कमरे में आपूर्तियों की व्यवस्था
  • सफाई के सामान्य सिद्धान्त
  • सफाई का नियत समय
  • कमरों और स्नानघर की दैनिक सफाई
  • दैनिक सप्ताहिक और आकस्मिक सफाई
  • विशेष/कालिक सफाई
  • जन क्षेत्र की सफाई
  • डिटर्जेन्ट का उपयोग
  • जल, अपघर्षी चिकनाई हटाने वाले पदार्थ, तेजाब, ऑर्गेनिक साल्वेन्ट और ड्राईक्लीन कारक पदार्थ का उपयोग, फ्लोर और फ्लोर की परिसज्जा
  • ग्रेनोलिथिक और टेराजो फ्लोर
  • हाउस कीपिंग में अनुरक्षित रजिस्टर और प्ररूप तथा रजिस्टरों और रिपोर्टों के प्रारूप
  • सैकण्ड सर्विस
  • सप्ताहिक सफाई को नियत करने की योजना बनाना
  • जन क्षेत्र की सफाई पद्धतियां और उनका नियत समय
  • उपस्कर संचालन, देखभाल और सफाई और सफाई उपस्कर की पहचान (हस्त और यात्रिंक दोनों)
  • वी.आई.पी. प्रसुविधा
  • अच्छे लिनन की गुणवत्ता
  • शय्या एवं बाथ लिनन के मानक आकार
  • खोया और पाया प्रक्रियाएं/खोया और पाया के लिए अनुरक्षित अभिलेख
  • डेस्क नियंत्रण कार्य/डेस्क नियंत्रण का महत्व
  • लिनन खरीदना
  • सममूल्य स्टॉक स्थापित करना
  • स्टॉक लेना और अभिलेख अनुरक्षित करना
  • लिनन कमरे में क्रियाकलाप
  • दागों के वर्ग
  • दाग हटाने वाले पदार्थों के समूह
  • अनजाने एवं विशिष्ठ दागों का उपचार
  • सामान्य कीटों की रोकथाम की गयी।
  • प्रभावी नाशि कीट नियंत्रण उपाय
  • धरातल, धातुओं, ग्लास, फों, कालीनों की देखभाल, सफाई और पालिशिंग
  • पेन्ट और वार्निश
  • सामान्य मार्गदर्शक सिद्धान्त, कलर स्कीम
  • मैसेज/प्रस्थान/रजिस्टर अनुरक्षण एवं फॉलो-अप
  • सारांश लेखन-अग्रेजी में एक पैसिज दिया जायेगा। अभ्यर्थियों को दिये गये पैसिज के शब्दों का एक तिहाई से अनधिक प्रेसी/सारांश लिखना होगा।

RSMSSB House keeper Front office Syllabus

  • हाउस कीपिंग एवं फण्ट के बीच समन्वयन
  • वर्दीधारी स्टॉफ की बुनियादी अवस्थाओं और कार्यों का वर्णन करें।
  • होटलों में चौकीदार की भूमिका एवं महत्व को स्पष्ट करें।
  • अतिथि दूरभाष सेवा, वॉयस मेल, पी.बी.एक्स, पी.ए.बी.एक्स, ई.पी.बी.ए.एक्स एवं अन्य प्रणालियां।
  • दूरभाष प्रणालियों में सॉफ्टवेयर पैकेज की भूमिका
  • अतिथि शिकायतों का समाधान।
  • अतिथि डाक समाधान, रजिस्टर्ड डाक/साधारण डाक के समाधान के बीच भिन्नता।
  • रजिस्ट्रीकरण
  • सी. फार्म
  • सूचना
  • कमरे बदलना
  • चैक आउट प्रक्रिया एवं सेटलमेण्ट के अभिलेख ।
  • रात्रि संपरीक्षा, रात्रि संपरीक्षक की भूमिका
  • आरक्षण
  • फीडबैक
  • निरस्तीकरण एवं संशोधन
  • वाउचरों की पहचान
  • मानवीय सारणीकरण, बही खाते और बिल बनाना
  • यांत्रिक बही खाते, बिल बनाना
  • कम्प्यूटरीकृत बही खाते, बिल बनाना
  • होटल उद्योग का परिचय
  • कार्य विवरण/निर्धारण विनिर्देश का स्वरूप एवं उपयोग
  • होटलों का वर्गीकरण
  • विभिन्न फण्ट ऑफिस विभाग वर्णित करना और यह वर्णित करना व्यवस्था किस प्रकार बडे और छोटे होटलों के बीच भिन्न हो सकती है।
  • कमरों के प्रकार
  • टैरिफ संरचना और योजनाएं
  • फण्ट ऑफिस के अनुभाग और उनके महत्व।

RSMSSB House keeper Syllabus Pdf Download

यदि आप RSMSSB House keeper Syllabus PDF Download करना चाहते हैं तो आप इस पीडीएफ को आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आप डाउनलोड कर सकतें हैं या नीचे दिए RSMSSB House keeper Syllabus लिंक से डाउनलोड कर सकतें हैं।

RSMSSB House keeper syllabus PDF

RSMSSB House keeper sallary

जो भी उम्मीदवार हाउस कीपर के पदों पर अंतिम रूप से चयनित होंगे, उन उम्मीदवारों को 8वें वेतन कमीशन आयोग के आधार पर रखा जाएगा तथा उनको मूल वेतन 47,600 रुपए से लेकर ₹1,15,300 रुपये तक दिए जाएंगे तथा इसके अलावा जो भी चयनित उम्मीदवार है उन उम्मीदवारों को विभिन्न प्रकार के वेतन भत्ते इत्यादि का लाभ दिया जाएगा जैसा कि नीचे की तरफ दिया गया है।

  • यात्रा भत्ते
  • महंगाई भत्ते
  • आवास किराया भत्ते
  • पेंशन निधि

RSMSSB House keeper Syllabus 2024 – महत्वपूर्ण प्रश्न

RSMSSB हाउसकीपर परीक्षा के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?

यह आधिकारिक तौर पर RSMSSB भर्ती 2022 अधिसूचना में दिया गया है कि लिखित परीक्षा के आधार पर हाउसकीपर परीक्षा की शॉर्टलिस्ट चयन प्रक्रिया की जाएगी, राजस्थान सरकार कर्मचारी चयन बोर्ड भर्ती विज्ञापन या अधिसूचना में कुछ पदों के लिए चिकित्सा परीक्षणों के साथ-साथ शारीरिक, मौखिक परीक्षण की आवश्यकता होती है।

RSMSSB Housekeeper की चयन प्रक्रिया क्या है?

RSMSSB Housekeeper परीक्षा में सफल होने के लिए आपको कुल दो चरणों से गुजरना होगा।
लिखित परीक्षा
इंटरव्यू

RSMSSB Housekeeper परीक्षा में कुल कितने विषय से प्रश्न पूछें जाते हैं?

RSMSSB Housekeeper परीक्षा में कुल 5 विषय से प्रश्न पूछें जाते हैं, जो कि ऊपर की तरफ पोस्ट में दिया गया है।

RSMSSB Housekeeper परीक्षा कुल कितने अंको की होती है?

RSMSSB Housekeeper परीक्षा कुल 200 अंको की होती है।

RSMSSB Housekeeper परीक्षा के लिए कितना समय मिलता है?

RSMSSB Housekeeper परीक्षा के लिए दिनों पेपर के लिए 3 घण्टे का समय दिया जाता है।

RSMSSB Housekeeper परीक्षा में किस विषय से सबसे ज्यादा प्रश्न पूछें जाते हैं?

RSMSSB Housekeeper परीक्षा में सबसे ज्यादा हाउस कीपर विषय से प्रश्न पूछें जाते हैं?

RSMSSB Housekeeper परीक्षा के पेपर का कठिनाई स्तर क्या होगा?

प्रश्न पत्र भाग-1 का स्तर वरिष्ठ माध्यमिक बोर्ड स्तर का होगा या प्रश्न पत्र भाग-2 आवास संचालन एवं अनुप्रयुक्त पोषण में पीजी डिप्लोमा के समान होगा।

RSMSSB Housekeeper परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रवधान है या नही?

हाँ, इस परीक्षा में 1/3 अंक की नेगेटिव मार्किंग है, 3 गलत उत्तर देने पर एक सही प्रश्न काट लिया जाएगा।

RSMSSB Housekeeper पीडीएफ कहाँ से डाउनलोड करें?

RSMSSB Housekeeper पीडीएफ को आप आधिकारिक वेबसाइट या ऊपर पोस्ट में दिए लिंक के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं।

यदि आप किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें है, तो अन्य सभी प्रकार की सरकारी नौकरी की जानकारी प्राप्त करने के लिए sarkariexamup पर विजिट करते रहें।