RRB Group D important Human Disease MCQ: रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा रेलवे ग्रुप डी के फेज II परीक्षा की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है, RRB ग्रुप डी के फेज II की परीक्षा 26 अगस्त 2022 से शुरू हो गई है फेज II की परीक्षा 26 अगस्त से लेकर 08 सितंबर तक चलेगी, RRB GROUP D की परीक्षा के लिए करोड़ों उम्मीदवारों द्वारा आवेदन किया गया है, जिससे यह साफ होता है कि यह परीक्षा काफी दिनों तक कई फेज में आयोजित होगी, इसलिए आज हम रेलवे ग्रुप डी की होने वाली परीक्षा के बचे कुछ दिनों की तैयारी के लिए RRB GROUP D Practice Set के पिछले परीक्षाओं में पूछें गए मानव रोग के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न को लेकर आये है, और यह प्रश्न होने वाली RRB Group D Exam 2022 की परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, साथ ही इस पेज के माध्यम से आप अन्य परीक्षाओं के Practice set भी प्राप्त कर सकतें हैं।
इन प्रश्नों का अध्ययन करके आप यह पता लगा सकते हैं कि आपका मानव रोग विषय कितना तैयार है और आप आगे होने वाले फेज की परीक्षाओं की तैयारी कर सकतें हैं साथ ही आप Group D Human Disease Practice Set से अपनी तैयारी को जांच सकतें हैं, साथ ही नीचे दिए गए सभी प्रश्नों को हल करें और अपने द्वारा सही किए गए प्रश्नों की संख्या को कमेंट बॉक्स में बताएं
RRB Group D important Human Disease MCQ
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-सा रोग ट्रिपल एंटीजन द्वारा प्रतिरक्ष्ति नहीं है?
- आंत्र ज्वर (टाइफॉइड)
- डिप्थीरिया
- टिटनेस
- काली खांसी
उत्तर – आंत्र ज्वर (टाइफॉइड)
प्रश्न. DPT के उपयोग से रोकथाम होती है ?
- क्षय रोग की
- डिप्थीरिया की
- पोलियो की
- उपरोक्त सभी
उत्तर – डिप्थीरिया की
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-सी बीमारी संक्रामक नहीं है ?
- आंत्र ज्वर
- खसरा
- गठिया
- इनफ्लुएंजा
उत्तर – गठिया
प्रश्न. ट्रिपल वैक्सीन (टीका) नवजात शिशु को निम्न में से किस रोग के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता प्रदान करती है ?
- काली खाँसी, टिटेनस ,खसरा
- काली खाँसी, टिटेनस, डिप्थीरिया
- टिटेनस, डिप्थीरिया तथा चेचक
- टिटेनस, टायफायड,हेपेटाइटिस
उत्तर – काली खाँसी, टिटेनस, डिप्थीरिया
प्रश्न. काली खाँसी को………..…भी कहा जाता है ?
- पर्टुसिस
- कण्टमाला
- वैरियोला
- रुबेला
उत्तर – पर्टुसिस
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-सा असंचरणीय रोग है ?
- खसरा
- जलांतक
- रोहिणी
- मधुमेह
उत्तर – मधुमेह
प्रश्न. मलेरिया परजीवी का प्राथमिक परपोषी है ?
- नर क्यूलेक्स
- नर एनाफिलिस
- मादा एनाफिलिस
- मादा क्यूलेक्स
उत्तर – नर क्यूलेक्स
प्रश्न. इनमें से कौन-सी बीमारी सामान्यतः मच्छरों द्वारा फैलती है ?
- मलेरिया
- गठिया
- पीलिया
- छोटी माता
उत्तर – पीलिया
प्रश्न. वुचिरेरिया बैनक्राफ्टी के द्वारा होता है ?
- मलेरिया
- फाइलेरिया
- काला जार
- कैंसर
उत्तर – फाइलेरिया
प्रश्न. मलेरिया होता है ?
- माइक्रोप्लाज्मा द्वारा
- जीआरडिया द्वारा
- प्लाज्मोडियम द्वारा
- साइमोनेला द्वारा
उत्तर – प्लाज्मोडियम द्वारा
प्रश्न. AIDS विषाणु होता है ?
- फाज विषाणु
- जेमिनी विषाणु
- पैपिलोमा विषाणु
- रेट्रो विषाणु
उत्तर – रेट्रो विषाणु
प्रश्न. लाइसोजाइम उपस्थित होते हैं ?
- लार में
- गैस्ट्रिक एंजाइम में
- आँसू में
- पसीना में
उत्तर – लार में
प्रश्न. वह औषधि जो केंद्रीय तंत्रिका तंत्र (CNS) के कार्य को कम करता है ?
- एम्फीटामीन
- कैफीम
- अफीन
- कोकीन
उत्तर – अफीन
प्रश्न. EBOLA है ?
- पश्चिमी अफ्रीका में सीमित एक विषाणु रोग
- एक सुनामी का नाम
- अरब देश. में संचालित आतंकरोधी अभियान
- अफ्रीकी पहाड़ियों में विस्फुटित ज्वालामुखी
उत्तर – पश्चिमी अफ्रीका में सीमित एक विषाणु रोग
प्रश्न. मिठाईयों पर बैठी मक्खियों को दूर भगाकर एक लड़की मिठाई को खा लेती है, इस वजह से वह किस रोग का शिकार हुई है ?
- कैंसर
- हैजा
- डिप्थीरिया
- क्षय रोग
उत्तर – हैजा
दिये गए प्रश्नों का सही उत्तर क्या होगा। सही उत्तर का जवाब नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर दें।