PMAY Status 2023 : पीएम आवास सब्सिडी स्टेटस कैसे देखें? जाने

PMAY Status 2023 : प्रधानमंत्री आवास योजना से भारत में करोड़ों परिवारों को पक्के आवास उपलब्ध कराए जा रहे हैं। यह योजना शहरों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी उपलब्ध है। पीएम आवास योजना (PMAY) का उद्देश्य भारत के निर्धन परिवारों को पक्के आवास प्रदान करना है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सहयोग किया जा सके और ये अपना भरण पोषण भी ठीक ढंग से कर सके। जैसा कि आपको ज्ञात होगा अभी हाल ही में सरकार की तरफ से PM Awas Yojana Gramin List, PMAY Beneficiary List, PMAY Urban latest List आदि को जारी किया गया है जिसके माध्यम से आप अपना नाम सूची में देख सकते हैं।

यदि आपने भी PM Awas Yojana के लिए आवेदन किया है और उससे संबंधित Pm awas Yojana Status को देखना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए बहुत ही लाभदायक सिद्ध होगा। PM Awas Yojana Status के इस लेख के माध्यम से आप PMAY Status by Application ID, PMAY status check with aadhar, PMAY subsidy status check online, SECC Family Member जैसी अन्य जानकारी भी प्राप्त कर पाएंगे।

PMAY subsidy status

भारत सरकार की तरफ से लॉन्च पीएम आवास योजना का लक्ष्य 2023 में बढ़ा करके 2.95 करोड़ आवास तक कर दिया गया है तथा 2023 के बजट में भी 66 प्रतिशत की वृद्धि कर दिया गया है जिससे कि जल्द से जल्द आवास आवंटन हो सके।

PM Awas Yojana status से संबंधित महत्त्वपूर्ण विवरण

लेख का नामPMAY Status
के अंतर्गतभारत सरकार
लाभार्थीभारत के निर्धन परिवार
उद्देश्यभारत के निर्धन परिवारों को पक्के आवास प्रदान करना जिससे उनकी आर्थिक सहायता की जा सके।
संबंधित विभागभारत सरकार आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय
श्रेणीसरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइट https://pmaymis.gov.in/
हेल्पलाइन011-23060484, 011-23063620, 011-23063567, 011-23061827

PMAY Status कैसे चेक करें?

पीएम आवास योजना स्टेट्स को दो तरीकों से चेक किया जा सकता है। पहला, उम्मीदवार का नाम, पिता का नाम तथा मोबाइल नंबर को दर्ज करके और दूसरा तरीका है Assessment ID को दर्ज करके भी pm awas Yojana status को आसानी से देखा जा सकता है। इस लेख में आपको इन दोनों तरीकों के बारे में बताया जाएगा जिससे कि आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

Ladli Laxmi Yojana Certificate Download: लाडली लक्ष्मी योजना का सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें? जानें

PMAY status check by name, पीएम आवास योजना स्टेट्स नाम से कैसे चेक करें

सर्वप्रथम आपको हम नाम के माध्यम से pmay status को चेक करने के बारे में बताएंगे जिससे संबंधित जानकारी नीचे प्रदान की गई है।

  • स्टेट्स को चेक करने के लिए आवेदक को दिए गए लिंक https://pmaymis.gov.in/track_application पर क्लिक करना है, आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
Track status pmay
  • इसमें आपको “By Name, Father’s Name & Mobile number के विकल्प को चुनना है।
  • विकल्प के चयन के पश्चात आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा।
  • जिसमें आपको राज्य का नाम, जिला का नाम, शहर का नाम, उम्मीदवार का नाम, पिता का नाम और मोबाइल नम्बर को दर्ज कर Submit बटन पर क्लिक करें।
Details PMAY STATUS CHECK
  • इन सब चरणों का पालन करने के बाद आपके सामने PMAY Status दिखाई देने लगेगा।

pmay status check with aadhar-पीएम आवास योजना स्टेट्स असेसमेंट आईडी से चेक करें

यदि आप पीएम आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन हैं और आप अपना पीएमएवाई स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो pmay status check with aadhar से चेक कर सकते हैं , नीचे आपको assessment ID के माध्यम से पीएमएवाई स्टेटस चेक करने का तरीका बताया गया है, ध्यानपूर्वक पढ़ें।

  • उम्मीदवार को pmaymis.gov.in/track application वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपको “Assessment ID” के विकल्प का चयन करना है।
PMAY STATUS BY ASSESSMENT ID
  • विकल्प के चयन पश्चात आपको Assessment ID और मोबाईल नम्बर को दर्ज करना है जोकि आपको ऑनलाइन आवेदन करते समय प्राप्त हुआ होगा।
Assessment ID details pm awas Yojana

इन सब विकल्पों को दर्ज करने के बाद Submit बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने PMAY Status दिखाई देने लगेगा।

pmay subsidy status ऐसे चेक करें

यदि आप प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन किए हैं और आपको pmay subsidy status देखना है तो आप निचे दिये स्टेप को पढ़कर देख सकते हैं। pmay subsidy status के अंतर्गत परिवारों को 1 लाख 20 हजार रुपए तक की मदद उपलब्ध कराई जाती है जो सरकार के द्वारा आवेदक के खाते में डायरेक्ट भेजी जाती है। इसी से संबंधित pmay subsidy status को देखने के लिए निम्न चरणों का पालन करें।

  • pmay subsidy status देखने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले पीएम आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और मेनू टैब पर क्लिक करना होगा।
Pmay subsidy status check
  • इसके बाद आपको “Search Beneficiary” का विकल्प दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।
Search beneficiary pm awas Yojana
  • विकल्प के चयन करने के बाद नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना पंजीकृत मोबाइल नम्बर दर्ज करना होगा और Send OTP के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
Status check subsidy pm awas Yojana
  • ओटीपी प्राप्त होने के बाद उसको दर्ज कर submit बटन पर क्लिक कर आप PMAY Subsidy Status चेक कर सकते हैं।

Pradhan Mantri awas Yojana Status से संबंधित महत्त्वपूर्ण FAQs

पीएम आवास योजना स्टेट्स कैसे देखें?

स्टेट्स देखने के लिए पीएम आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर search beneficiary के विकल्प का चयन करना होगा नए पेज में अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर ओटीपी दर्ज करें। इस प्रकार से आप PMAY Status को देख पाएंगे।

Assessment ID से पीएम आवास योजना स्टेटस कैसे देखें?

इसके लिए pmaymis.gov.in/track application के लिंक पर जाकर assessment ID के विकल्प का चयन करें और मांगी गई जानकारी को दर्ज करें और पीएम आवास योजना स्टेट्स को देखें।

क्या pm awas Yojana beneficiary list जारी हो गई है?

हां, पीएम आवास योजना बेनिफिशियरी सूची जारी हो गई है। आवेदक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना नाम सूची में देख सकते हैं।

पीएम आवास योजना ग्रामीण सूची कैसे देखें?

ग्रामीण सूची को देखने के लिए आवेदक को pmay की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मेनू टैब में क्लिक करके Search Beneficiary के विकल्प पर क्लिक करके मोबाइल नम्बर या आधार नंबर को दर्ज कर PMAY ग्रामीण सूची को देखा जा सकता है।