NVS Class 9th Syllabus 2024 In Hindi | नवोदय विद्यालय सिलेबस

NVS Class 9th Admission Syllabus In Hindi : नवोदय विद्यालय समिति द्वारा नवोदय विद्यालय के कक्षा 9वीं में एडमिशन लेने की सोच रहे अभ्यार्थियों के लिए NVS नवोदय विद्यालय कक्षा 9 एडमिशन फार्म प्रत्येक वर्ष जारी किया जाता है, एडमिशन लेने के लिए आपको एनवीएसएस 9th सिलेबस को जानना ज़रूरी है।

एडमिशन लेने के लिए आपको नवोदय विद्यालय समिति द्वारा कराई जा रही प्रवेश परीक्षा को पास करना होगा, इस लेख के माध्यम से हम आपको NVS Class 9th Syllabus और NVS Class 9th Exam Pattern बारे में बताएंगे, जिसको फॉलो करके आप नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं और आसानी से कक्षा 9th में एडमिशन ले सकते हैं।

NVS Class 9th Admission Syllabus

एनवीएसएस कक्षा 9th सिलेबस का संक्षिप्त विवरण

परीक्षा का नामनवोदय कक्षा 9 प्रवेश परीक्षा 2023
परीक्षा बोर्ड का नामनवोदय विद्यालय समिति (NVS)
परीक्षा का नामनवोदय विद्यालय 9 एडमिशन परीक्षा
परीक्षा का समय2 घंटे 30 मिनट
माईनस मार्किंगनही होती हैं।
परीक्षा मोडऑफ़लाइन
लेख कैटेगरीGovernment Exam Syllabus 2023
लेख का नामNVS Class 9th Admission Syllabus In Hindi
आधिकारिक वेबसाइटNavoday.gov.in

NVS Class 9th Admission Exam Pattern

एनवीएसएस कक्षा 9th एडमिशन परीक्षा पैटर्न निनलिखित है –

  • NVS एडमिशन परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • NVS परीक्षा बिना किसी रुकावट के 2½ घंटे तक चलेगी।
  • इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूंछे जायेंगे।
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा।
  • एनवीएसएस परीक्षा में कोई नेगेटिव मर्किंग नहीं होती है।
विषयकुल प्रश्नों/अंको की संख्या
हिंदी15
अंग्रेजी15
गणित 35
सामान्य विज्ञान35
कुल अंक100

NVS Class 9th Admission Syllabus In Hindi

नवोदय विद्यालय कक्षा 9th के एडमिशन लिखित परीक्षा में गणित, सामान्य विज्ञान, अंग्रेजी और हिंदी विषय से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं यदि आप नवोदय विद्यालय में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपकी NVS 9th Syllabus In Hindi पर कमांड होनी जरूरी है।, जो नीचे की तरफ़ दिया गया है-

NVS Class 9th hindi Syllabus

  • शब्द भेद (स्त्रोत / उत्तपत्ति)
  • पर्यायवाची
  • विलोम शब्द
  • व्याकरण
  • जीवन परिचय
  • अशुद्ध वाक्य को शुद्ध करना
  • वाक्य रचनान्तरण
  • (सरल / संयुक्त / मिश्र)
  • मुहावरा
  • लोकोक्ति

NVS Class 9th English Syllabus 2024

  • Modal auxiliaries
  • Use of prepositions
  • Comprehension
  • Word and Sentence
  • Structure Spelling
  • Rearranging jumbled words
  • Passivation
  • Use of degrees of comparison
  • Tense forms
  • Reported speech

NVS Class 9th Math Syllabus

  • परिमेय संख्या
  • वर्ग और वर्गमूल
  • घात व घातांक
  • चतुर्भुज
  • समांतर चतुर्भुज
  • समचतुर्भुज
  • आयत
  • वर्ग
  • घन
  • घनाभ
  • बेलन
  • प्रतिशत
  • लाभ और हानि
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज
  • गुणनखण्ड
  • रैखिक समीकरण

NVS Class 9th General Science Syllabus

  • फसल उत्पादन
  • प्लास्टिक
  • धातु और अधातु
  • कोयला और पेट्रोल
  • जीव / निर्जीव
  • कोशिका संरचना और कार्य
  • अलैंगिक और यौन प्रजनन
  • बल- घर्षण बल
  • गुरुत्वाकर्षण बल
  • प्रकाश का परावर्तन
  • ध्वनि
  • विद्युत धारा के रासायनिक प्रभाव
  • प्राकृतिक घटना

NVS Class 9th Syllabus PDF Download

जो भी उम्मीदवार NVS 9th Syllabus pdf Download करना चाहते हैं तो आप NVS की अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या नीचे दिए गए नवोदय विद्यालय सिलेबस पीडीएफ डाउनलोड लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

NVS Class 9th Admission Syllabus PDF Download

NVS Class 9th Admission से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

NVS Class 9th प्रवेश परीक्षा में कुल कितने पेपर होते है?

NVS Class 9th Admission परीक्षा में कुल 1 पेपर होते है जिसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाते है, हिंदी-अंग्रेजी से 30 प्रश्न और गणित व सामान्य विज्ञान से 70 प्रश्न परीक्षा में पूछे जाते हैं।

NVS Class 9th प्रवेश परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे?

NVS Class 9th Admission परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न पूछें जाएगें।

NVS Class 9th प्रवेश परीक्षा किस मोड में आयोजित की जाएगी?

यह परीक्षा ऑफ़लाइन मोड (OMR) सीट पर आयोजित होती है।

NVS Class 9th प्रवेश परीक्षा के लिए कितना समय मिलता है।

NVS Class 9th Admission परीक्षा के लिए कुल 2.30 घंटे का समय मिलता है।

NVS Class 9th प्रवेश परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है या नही?

नहीं, नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नही होती हैं।