NVS Class 6th Admission Syllabus 2024 In Hindi | नवोदय विद्यालय कक्षा 6 सिलेबस

NVS Class 6th Admission Syllabus In Hindi: नवोदय विद्यालय समिति द्वारा नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में एडमिशन लेने के लिए NVS नवोदय विद्यालय द्वारा कक्षा 6 एडमिशन फॉर्म जारी किया जाता है, यदि आप नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको एनवीएसएस 6th सिलेबस की जानकारी होनी चाहिए।

नवोदय विद्यालय में एडमिशन लेने के लिए आपको नवोदय विद्यालय समिति द्वारा कराई जा रही प्रवेश परीक्षा को पास करना अनिवार्य होगा जिसके लिये आपके पास NVS Class 6th Admission Syllabus In Hindi और NVS 6th Exam Pattern की जानकारी होनी चाहिए, जो नीचे की तरफ़ दी गई है।

NVS Class 6th Admission Syllabus 2023 In Hindi

एनवीएसएस कक्षा 6th सिलेबस का संक्षिप्त विवरण

परीक्षा बोर्ड का नामनवोदय विद्यालय समिति (NVS)
परीक्षा का नामनवोदय विद्यालय कक्षा 6 एडमिशन परीक्षा
परीक्षा का समय2 घंटे (120 मीनट)
माईनस मार्किंगनही होती हैं।
परीक्षा मोडऑफ़लाइन
लेख कैटेगरीGovernment Exam Syllabus 2023
लेख का नामNVS Class 6th Admission Syllabus In Hindi
आधिकारिक वेबसाइटNavoday.gov.in

NVS Class 6th Admission Exam Pattern

नवोदय विद्यालय के कक्षा 6th के एडमिशन परीक्षा में गणित, रीजनिंग, भाषा परीक्षण से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं जो भी उम्मीदवार नवोदय विद्यालय में एडमिशन लेना चाहते हैं उनको NVS Class 6th Admission Exam Pattern की सम्पूर्ण जानकारी होनी आवश्यक हैं।

  • NVS की प्रवेश परीक्षा में कुल बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • NVS की परीक्षा बिना किसी रुकावट के 2 घंटे तक चलेगी।
  • इस परीक्षा में कुल 80 प्रश्न पूंछे जायेंगे।
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए (1.25) अंक दिया जाएगा।
  • NVS की परीक्षा में कोई नेगेटिव मर्किंग नहीं होती है।
  • नवोदय विद्यालय कक्षा 6 ऐडमिशन प्रवेश परीक्षा में गणित, रीजनिंग, भाषा परीक्षण से प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • एनवीएस क्लास सिक्स एडमिशन परीक्षा में रिजनिंग विषय से सबसे ज्यादा 40 प्रश्न पूछे जाते हैं
  • परीक्षा में पास होने के लिए रीजनिंग विषय पर ज्यादा ध्यान दे।
विषय का नामकुल प्रश्नकुल अंकसमय
गणित202530 मीनट
रीजनिंग 405060 मीनट
भाषा परीक्षण202530 मीनट
कुल801002 घंटे

NVS Class 6th Admission Syllabus In Hindi

यदि आप NVS Addmission Exam में ज्यादा अंक प्राप्त करना चाहते हैं तो आप अपनी तैयारी NVS Class 6th Admission Syllabus In Hindi के अनुसार करें।

NVS Class 6th Admission reasoning Syllabus

  • Punched Hold Pattern
  • Folding/unfolding
  • Space Visualization
  • Embedded Figures
  • Odd one Out
  • Figure Matching
  • Pattern completion
  • Figure Series Completion
  • Analogy
  • Geometrical Figure Completion
  • Mirror images, ect.

NVS Class 6th Admission Math Syllabus

इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य अंकगणित में उम्मीदवार की बुनियादी छमता को मापना है। गणित के सभी बीस प्रश्न निम्नलिखित 15 टॉपिक पर आधारित होंगे

  • संख्या और संख्यात्मक प्रणाली।
  • पूर्ण संख्या पर चार मूलभूत संक्रियाएँ।
  • भिन्नात्मक संख्याएँ और उन पर चार मूलभूत संक्रियाएँ।
  • संख्याओ का गुणखण्ड
  • संख्याओं का एलसीएम और एचसीएफ।
  • दशमलव और उन पर मूलभूत संक्रियाएँ।
  • भिन्नों का दशमलव में रूपांतरण और इसके विपरीत।
  • लम्बाई, द्रव्यमान, धारिता, समय, धन आदि का मापन।
  • दूरी, समय और गति।
  • भावों का अनुमान।
  • संख्यात्मक एवं सरलीकरण
  • प्रतिशत और इसके अनुप्रयोग।
  • जोड़ घटना गुना भाग
  • लाभ और हानि।
  • साधारण ब्याज।
  • परिमाप, क्षेत्रफल और आयतन।

NVS Class 6th Admission language test Syllabus

इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य उम्मीदवारों की पढ़ने की समझ का आकलन करना है। परीक्षण में चार विकल्प होते हैं। प्रत्येक गद्यांश के बाद 5 प्रश्न पूछे जाते हैं। अभ्यर्थी प्रत्येक गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उसके बाद आने वाले प्रश्नों के उत्तर दें।

  • पैसेज
  • इस कल शाम एक अंग्रेजी पैसेज पूछा जाता है जिसमें कुल 5 प्रश्न पूछे जाते हैं।

NVS Class 6th Syllabus PDF Download

जो भी उम्मीदवार NVS Class 6th Syllabus pdf Download करना चाहते हैं तो आप NVS की अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या नीचे दिए गए नवोदय विद्यालय सिलेबस पीडीएफ डाउनलोड लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

NVS Class 6th Syllabus pdf Download

NVS Class 6th Admission Syllabus In Hindi -faq

NVS Class 6th प्रवेश परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे?

NVS Class 6th Admission परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न पूछें जाएगें।

NVS Class 6th प्रवेश परीक्षा के लिए कितना समय मिलता है?

NVS Class 6th Admission परीक्षा के लिए कुल 2 घंटे का समय दिया जाता है।

NVS Class 6th प्रवेश परीक्षा में कुल कितने पेपर होते है?

NVS Class 6th Admission परीक्षा में कुल 1 पेपर होता है जिसमें कुल 80 प्रश्न पूछा जाता हैं।

NVS Class 6th प्रवेश परीक्षा किस मोड में आयोजित होती है?

NVS Class 6 प्रवेश परीक्षा ऑफ़लाइन मोड (OMR) सीट पर आयोजित होती है।

NVS Class 6th प्रवेश परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है या नही?

नवोदय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नही होती हैं।

NVS Class 6th Admission Exam में सबसे ज्यादा प्रश्न किस विषय से पूछे जाते हैं?

नवोदय विद्यालय कक्षा 6 एडमिशन प्रवेश परीक्षा में सबसे ज्यादा प्रश्न रीजनिंग विषय से पूछे जाते हैं।