NVS Class 6th Admission Online Form 2022,परीक्षा पैटर्न,सिलेबस की सम्पूर्ण जानकारी

NVS Class 6th Admission: नवोदय विद्यालय समिति NVS ने अपने भारत वर्ष के सभी स्कूलों में कक्षा 06 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को जारी किया हैं। जो भी अभ्यर्थी अपना एडमिशन नवोदय विद्यालय मे कराना चाहते है वो सभी अभ्यर्थी इस फॉर्म का ऑनलाइन आवेदन करवा लें।

नोवदय विद्यालय एडमिशन का यह फॉर्म NVS द्वारा सितंबर महीने में ऑनलाइन आवेदन के लिए उपलब्ध हुआ और इस फॉर्म को ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2021 है, इसलिए जिसके भी अभिवावक अपने बच्चे का एडमिशन नवोदय विद्यालय के कक्षा 6 में करवाना चहते है वो सभी अभिभावक अपने बच्चे का फार्म 30 नवंबर 2021 से पहले भर दे।

नवोदय विद्यालय किया न सभी जानकारी आपको इस को माध्यम से दी जाएगी हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे कि नवोदय विद्यालय का ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं बिना किसी साइबरकैफे जाए हमारे पोस्ट को पढ़ें और आप खुद से अपने बच्चे का आवेदन कर सकते हैं बिल्कुल आसानी से।

NVS Class 6th Admission

राधे विद्यालय में एडमिशन लेने का चलन बहुत पहले से चल रहा है और यह विद्यालय बहुत ही ज्यादा फेमस है बहुत से गार्जियन चाहते हैं कि उनके बच्चे का एडमिशन नवोदय विद्यालय में हो और उनका बच्चा भविष्य में एक शिक्षित व्यक्ति के रूप में समाज मैं अपना परिचय दें नवोदय विद्यालय की कुछ खासियत है जिसकी वजह से अपने बच्चों का गार्जियन अपने बच्चे का एडमिशन नवोदय विद्यालय में करवाना चाहते हैं।

नवोदय विद्यालय समिति (NVS)
जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा कक्षा 6 ऑनलाइन फॉर्म 2022
अधिसूचना का संक्षिप्त विवरण

महत्वपूर्ण तिथि

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि : सितंबर 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की आख़िरी तिथि : 30/11/2021
फॉर्म फाइनल रूप से सबमिट करने की आखिरी तिथि : 30/11/2021
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि : अभी कोई सूचना नहीं है
परीक्षा होने की तिथि : 30/04/2022
रिजल्ट जारी होने की तिथि : अभी कोई सूचना नहीं है

ऑनलाइन आवेदन फीस की जानकारी

  • जनरल/ओबीसी/उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस- 0/- रुपये
  • SC/ST उम्मीदवारो के लिए आवेदन फीस – 0/- रुपये
    • सभी जाती के उम्मीदवारों के लिए यह फॉर्म विल्कुल फ्री है। फॉर्म का कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

NVS Class 6th Admission ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 1 जुलाई 2021 तक

  • एडमिशन लेने वाले विद्यार्थी का जन्म 01/05/2009 से 30/04/2013 के बीच होना चाहिए।

जिस भी अभ्यर्थी का जन्म 1 मई 2009 के पहले हुआ है वो अभ्यर्थी इस फॉर्म को नही भर सकतें है या जिस अभ्यर्थी का जन्म 30 अप्रैल 2013 के बाद हुआ है वो अभ्यर्थी भी इस फॉर्म को नहीं भर सकतें हैं।

NVS Class 6th Admission 2022 राज्य के अनुसार सीटों का विवरण

राज्य का नामकुल सीटों की संख्या
उत्तर प्रदेश76
उत्तराखंड13
झारखंड26
बिहार39
आंध्रप्रदेश15
अरुणाचल प्रदेश18
दादर व नागर हवेली व दमन और दीप03
गुजरात34
चंडीगढ़01
लद्दाख 02
झारखंड26
केरला 14
महाराष्ट्र34
मेघालय12
नागालैंड11
पंजाब23
सिक्किम04
तेलंगाना09
राजस्थान35
मध्यप्रदेश54
हरियाणा21
दिल्ली केंद्र शासित प्रदेश09
असम28
अंडमान निकोबार03
छत्तीसगढ़28
गोवा02
हिमांचल प्रदेश12
जम्मू कश्मीर21
कर्नाटक31
लक्षद्वीप01
मणिपुर11
मिजोरम08
ओडिशा31
पुडुचेरी04
त्रिपुरा08
पश्चिम बंगाल20

महत्वपूर्ण लिंक | sarkariexamup

ऑनलाइन आवेदन करेंरजिस्ट्रेशन करें
अधिसूचना डाउनलोड करेंक्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइटक्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन सम्बन्धित महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • उम्मीदवार की कक्षा 5 की मार्कशीट
  • अभ्यर्थी का आईडी प्रमाण पत्र
  • अभ्यर्थी की कलर फ़ोटो
  • हस्ताक्षर
  • माता पिता के हस्ताक्षर
  • प्रमाण पत्र, इत्यादि।

NVS Class 6th Admission 2022 की ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

  • यदि आप नवोदय विद्यालय का ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिया गए सभी चरणों को ध्यानपूर्वक पढ़ें जिससे कि आप नवोदय विद्यालय फॉर्म का ऑनलाइन आवेदन आसानी से कर पाएंगे।
  • ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा इसलिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए उपर दिए रजिस्ट्रेशन करें लिंक पर क्लिक करें, लिंक पर क्लिक करने के बाद एक पेज खुलेगा जिसमें ऑनलाइन आवेदन सम्बन्धित महत्वपूर्ण निर्देश दिए रहेंगे, आप इस निर्देश को पढ़ सकतें हैं।
  • उसके बाद पेज को स्क्रॉल करें स्क्रॉल करने के बाद नीचे जिस अभ्यर्थी का आवेदन करना है उससे संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां मांगी जायेगी जो आपको भरनी पड़ेगी, जैसे – अभ्यर्थी जिस राज्य में कक्षा 5 की पढ़ाई कर रहा है उस राज्य के नाम का चयन करें, उसके बाद उस जिले का चयन करें जिसमें अभ्यर्थी कक्षा 5 में पढ़ाई कर रहा है।
  • उसके बाद उस ब्लॉक का चयन करें जिसमें अभ्यर्थी कक्षा 5 में पढ़ाई कर रहा है, उसके बाद उस विद्यालय का चयन करें जिसमें अभ्यर्थी कक्षा 5 में पढ़ाई कर रहा है, ये सभी जानकारी को सलेक्ट करने बाद निचे की तरफ उम्मीदवार का नाम, जन्मतिथि, माता का नाम, पिता का नाम, अभिभावक का नाम, लिंग (महिला या पुरुष) मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, अभ्यर्थी का पहचान चिन्ह, अभ्यर्थी के जाति का चुनाव करें (जनरल/ओबीसी/एससी/एसटी) उसके बाद अभ्यर्थी के धर्म का चयन करें।
  • उसके बाद अभ्यर्थी का आधार नंबर, माता-पिता की वार्षिक आय की को भरें और उसके बाद अभ्यर्थी जिस राज्य का स्थाई निवासी है, उस राज्य का नाम, आवास अध्यक्ष, ब्लॉक का नाम, पिन कोड, जिले का नाम, उसके बाद नीचे की तरफ अभ्यर्थी का पिछला स्कूल विवरण इत्यादि चीजें भरने के बाद आप अभ्यर्थी की एक कलर फोटो और अभ्यर्थी के हस्ताक्षर, माता-पिता के हस्ताक्षर अपलोड करें उसके बाद अभ्यर्थी का प्रमाण पत्र अपलोड करें।
  • इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपके द्वारा भरे हुए फार्म का प्रीव्यू दिखाई देगा उसके बाद आप अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट ले सकते हैं।

NVS Class 6th Admission परीक्षा पैटर्न

नोट -अभ्यर्थी को एडमिशन परीक्षा में उसी भाषा की परीक्षा पुस्तिका दी जाएगी जिस भाषा का का उल्लेख वो ऑनलाइन आवेदन में किया होगा।

  • Nvs एडमिशन परीक्षा की समय अवधि 2 घटें (120 मिनट) की होगी।
  • यह परीक्षा सुबह 11:30 से 1.30 अपराह्न तक होगी।
  • इस परीक्षा में सिर्फ तीन विषय से वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों पूछें जाएंगे।
  • प्रश्नों की कुल संख्या 80 होगी और पूर्णांक 100 होगा।
विषय के नामप्रश्नों की संख्यामिलने वाले अंकमिलने वाला समय
मानसिक योग्यता परीक्षा405060 मिनट
अंकगणित परीक्षा202530 मिनट
भाषा परीक्षा202530 मिनट
  • दिव्यांग विद्यार्थियों को भिन्न रूप से सक्षम अभ्यर्थियों के मुकाबले 30 मिनट अतिरिक्त समय दिया जाएगा ।
  • ओ.एम.आर पत्रक पर उत्तर अंकित करने के लिए केवल नीले / काले बॉल प्वाइंट पेन का ही प्रयोग करें ।
  • अभ्यर्थियों को अपना बॉल पेन अपने साथ लाना है, पेंसिल का प्रयोग सख्त वर्जित है।
  • प्रत्येक प्रश्न के चार वैकल्पिक उत्तर होंगे जिसमें केवल एक ही उत्तर सही होगा, अभ्यर्थी को सही उत्तर का चयन करना है और सही उत्तर वाले गोल को रंगना है।

NVS Class 6th Admission सिलेबस

नीचे की तरफ हम NVS Class 6th Admission के सिलेबस के बारे में विस्तार से बताने वाले है नीचे दिए सिलेबस को देखकर आपकी सिलेबस सम्बन्धित कोई भी समस्या आपके मन में नही बचेगी, यदि आप नीचे दिए सिलेबस के अनुसार अपनी परीक्षा की तैयारी करगें, तो आप अपनी परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकतें हैं।

मानसिक योग्यता परीक्षा

  • विभिन्न आकृति को छाँटिए।
  • आकृति का मिलान कीजिए।
  • आकृति पूरक।
  • आकृति श्रृंखला पूर्ण करना।
  • समानता।
  • रेखागणितीय चित्र पूरा करना (त्रिकोण वर्ग, वृत्त)।
  • दर्पण बिम्ब।
  • पंच नियंत्रित आकृति – (मोड़ना/ खोलना)।
  • स्पेस विजुलाइजेशन सहित।
  • सन्निहित आकृति, इत्यदि से प्रश्न पूछें जाते हैं।

गणित

अंकगणित परीक्षा : इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य अभ्यर्थियों की अंकगणित में आधारभूत दक्षता को नापना है ।

  • संख्या और संख्या पद्धति।
  • पूर्ण संख्याओं पर चार आधारभूत सक्रियाएं।
  • भिन्नों को दशमलव में तथा दशमलव को भिन्नों में बदलना।
  • चाल, समय तथा दूरी।
  • व्यंजकों का सन्निकटन
  • संख्यात्मक व्यजकों का सरलीकरण।
  • भिन्नात्मक संख्याएं और उन पर चार आधारभूत सक्रियाएं।
  • गुणनखण्ड और गुणांक एवं उनके गुण।
  • संख्याओं का लघुतम समापवर्त्य तथा महत्तम समापवर्त्य।
  • लाभ तथा हानि।
  • साधारण ब्याज।
  • दशमलव तथा उन पर आधारभूत सक्रियाएं।
  • मापन – लम्बाई द्रव्यमान , धारिता , समय , धन इत्यादि।
  • प्रतिशतता तथा उनके अनुप्रयोग, इत्यादि से गणित के प्रश्न आएंगे।

भाषा परीक्षा

भाषा परीक्षा इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य यह है कि अभ्यर्थी में पढ़ने के बोध आना चहिये। इसमें चार गद्यांश दिए जाएंगे और प्रत्येक गद्यांश से 5 प्रश्न पूछे जाएंगे अभ्यर्थी को गद्यांश ध्यान से पढ़कर उन सभी प्रश्नों के उत्तर देना है।

यदि आपको NVS Class 6th Admission 2022 सम्बन्धित किसी भी प्रकार की कोई अन्य जानकारी चहिये तो कृपया अधिसूचना को पढ़े।