एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय द्वारा ईएमआरएस पीजीटी, प्रिंसिपल और गैर शिक्षण पद के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया था, जिसके लिए योग्य उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिसके बाद अब वो सभी उम्मीदवार इस भर्ती के एडमिट कार्ड के इंतजार में हैं, आवेदन किये हुए सभी उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हुआ क्योकि आज आयोग द्वारा EMRS Various Post Admit card download लिंक आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है।
जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म को भरें थे वे परीक्षा देने के लिए अपना टाइटल हिंदी में डाल कर देख सकतें हैं, इसकी परीक्षा 16,24 दिसंबर 2023 को होगी, जो भी उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड करना चाहते हैं वो नीचे दिए एडमिट कार्ड डाउनलोड स्टेप को पढ़कर आसानी से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकतें हैं।
EMRS Teaching Non Teaching Various Post Admit Card 2023 – भर्ती की संक्षिप्त जानकारी
आयोग का नाम | एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय |
परीक्षा मोड | ऑनलाइन |
परीक्षा तिथि | 16,24/12/2023 |
लेख कैटेगरी | एडमिट कार्ड |
एडमिट कार्ड पर मौजूद विवरण | उम्मीदवार का नाम, उम्मीदवार के पिता का नाम, आवेदन संख्या, परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तारीख और समय, उम्मीदवार की कैटेगरी इत्यादि। |
परीक्षा के लिए जरूरी दस्तावेज | एडमिट कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, पहचान पत्र, इत्यादि। |
कुल पदों की संख्या | 4062 |
EMRC Teaching & Non Teaching Recruitment ESSE 2023 : Vacancy Details कुल पद – 4062
पोस्ट का नाम | कुल पद | आयु सीमा 31/07/2023 तक | योग्यता | |||||||
Principal | 303 | Max 50 Years. | Master Degree in Any Subject.B.Ed Exam Passed12 Year Teaching Experience. | |||||||
Post Graduate Teacher PGT | 2266 | Max 40 Years. | Master Degree in Related Subject with 50% Marks.B.Ed. Degree. (In case of integrated 4 years degree course, B. Ed. is not required)For Subject Wise Vacancy Details Read the Notification. | |||||||
Accountant | 361 | Max 30 Years. | Bachelor Degree in Commerce B.Com in Any Recognized University in India. | |||||||
Jr. Secretariat Assistant (JSA) | 759 | Max 30 Years. | 10+2 Intermediate Exam with English Typing 35 WPM OR Hindi Typing 30 WPM | |||||||
Lab Attendant | 373 | Max 30 Years. | Class 10th Pass with Certificate / Diploma in Laboratory Technique OR 10+2 Intermediate with Science Stream |
एडमिट कार्ड पर दी जानें वाली जानकारी
नीचे की तरफ हम आपको एडमिट कार्ड पर दी जाने वाली महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में बताने वाले हैं, जिसको आप एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद एक बार जरूर चेक कर ले, जानकारी को आप नीचे 👇 की तरफ देख सकतें हैं-
- उम्मीदवार का नाम
- रोल नंबर
- रजिस्ट्रेशन नंबर
- जन्मतिथि
- लिंग
- कैटेगरी
- फोटो
- सिग्नेचर (हस्ताक्षर)
- परीक्षा की तिथि
- परीक्षा का समय
- परीक्षा केंद्र का पता
- केंद्र कोड
- परीक्षा कोड
- महत्वपूर्ण निर्देश, इत्यादि।
EMRS Teaching Non Teaching Various Post Admit Card कैसे डाउनलोड करें
यदि आप अपना EMRS Teaching Non Teaching Various Post Admit Card Download करना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए सभी स्टेप को ध्यान पूर्वक पढ़े और फॉलो करें–
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम निचे दिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन नंबर या रोलनंबर और जन्मतिथि या पासवर्ड दर्ज करने का विकल्प दिया रहेगा।
- जानकारी को दर्ज करने के बाद नीचे दिए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- उसके बाद उम्मीदवार का एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा और परीक्षा हॉल में बैठने के लिए एडमिट कार्ड को प्रिंट करा लें।
EMRS Teaching Non Teaching Various Post Admit Card 2023 – डाउनलोड लिंक्स
परीक्षा सम्बन्धित महत्वपूर्ण निर्देश
- परीक्षा में जाने से पहले अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लेकर जाएं।
- परीक्षा हॉल में उपस्थित होने के लिए आपके पास आपकी दो कलर फोटो होनी चाहिए जो आप फॉर्म भरते वक्त अपलोड किए थे।
- कोविड-19 का पालन करने वाली चीजें जैसे- मास्क, सैनिटाइजर, इत्यादि चीजें आप लेकर परीक्षा हाल में जा सकते हैं।
- ऑनलाइन परीक्षा में आपको पेन, पेपर इत्यादि सभी आवश्यक चीजें जो परीक्षा देने के लिए जरूरी है वो सभी चीजें उपलब्ध कराई जाएंगी, आपको घर से लेकर जाने की आवश्यकता नहीं है।
- परीक्षा सेंटर पर निर्धारित रिपोर्टिंग समय के दौरान ही पहुंचे, लेट होने पर परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।
- इससे अधिक जानकारी के लिए एडमिट कार्ड पर दिए निर्देश को ध्यान पूर्वक पढ़ें।