Delhi High Court Personal Assistant syllabus 2023: दिल्ली हाईकोर्ट ने पर्सनल असिस्टेंट तथा सीनियर पर्सनल असिस्टेंट (SPA) के पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया है, जो भी उम्मीदवार Delhi High Court Personal Assistant के पद पर भर्ती होना चाहते हैं उनको Delhi HC Personal Assistant Syllabus के बारे में विस्तार रूप से पता होना जरूरी है।
इस लेख के माध्यम से हम आपको Delhi HC Personal Assistant Syllabus 2023 In Hindi एवं Delhi HC Personal Assistant Exam Pattern की सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं जो की इस परीक्षा के लिए बहुत ही जरूरी और महत्वपूर्ण हैं।
Delhi HC Personal Assistant Exam को पास करने के लिये सभी उम्मीदवारों को अपनी तैयारी लगातार Delhi HC Personal Assistant Syllabus In Hindi 2023 के अनुसार करनी चाहिए, Delhi HC Personal Assistant Syllabus की जानकारी के लिए उम्मीदवारों से अनुरोध है कि कृपया इस लेख को पूरा पढें और दिल्ली उच्च न्यायालय सिलेबस 2023 के बारे में विस्तार रूप से जानकारी प्राप्त करें।
Delhi High Court Personal Assistant syllabus 2023 | विस्तृत विवरण
आयोग का नाम | दिल्ली उच्च न्यायालय |
पद का नाम | पर्सनल असिस्टेंट / सीनियर पर्सनल असिस्टेंट |
नौकरी का स्थान | दिल्ली |
वर्ग | Syllabus |
चयन प्रक्रिया | स्टेप I- इंग्लिश टाइपिंग टेस्ट स्टेज II- इंग्लिश शॉर्टहैंड टाइपिंग स्टेप III – मुख्य (लिखित परीक्षा) स्टेप IV – इंटरव्यू |
परीक्षा मोड | ऑफ़लाइन |
लेख कैटेगरी | सिलेबस 2023 |
आधिकारिक वेबसाइट | www.delhihighcourt.nic.in |
Delhi High Court Personal Assistant syllabus 2023 | चयन प्रक्रिया
Delhi High Court Personal Assistant की परीक्षा कुल 4 चरणों में आयोजित की जाती है, प्रथम चरण में इंग्लिश टाइपिंग टेस्ट परीक्षा का आयोजन होता है व स्टेप 2 में इंग्लिश शॉर्टहैंड टाइपिंग टेस्ट परीक्षा होती है और उसके बाद उम्मीदवारों का मुख्य (वर्णनात्मक) व इंटरव्यू परीक्षा का आयोजन किया जाता है।
दिल्ली उच्च न्यायालय भर्ती की चयन प्रक्रिया इस प्रकार है-
- स्टेप I- इंग्लिश टाइपिंग टेस्ट
- स्टेज II- इंग्लिश शॉर्टहैंड
- स्टेप III – मुख्य (वर्णनात्मक)
- स्टेप IV – इंटरव्यू
Delhi High Court Personal Assistant syllabus Exam pattern 2023 | परीक्षा पैटर्न
सीनियर पर्सनल असिस्टेंट और पर्सनल असिस्टेंट के पदों के लिए परीक्षा पैटर्न नीचे दिया गया है जो निम्नलिखित हैं-
Delhi High Court Personal Assistant Exam Pattern for English Typewriting Test – सीनियर निजी सहायक अंग्रेजी टाइपिंग टेस्ट
- सीनियर पर्सनल अस्सिस्टेंट पद के लिए उम्मीदवारों को 40 शब्द प्रति मिनट टाइप करना होगा, इस परीक्षा के लिए 10 मिनट का समय मिलता है।
- टाइपिंग की गति की गणना के लिए “स्पेस के साथ वर्ण” का नियम अपनाया जाएगा और अनुमेय गलतियों की कुल संख्या टाइप किए गए कुल शब्दों का 3% होनी चाहिए।।
- केवल स्टेज- I, यानी अंग्रेजी टाइपिंग टेस्ट के सफल / योग्य उम्मीदवारों को परीक्षा के अगले चरण, यानी स्टेज- II (अंग्रेजी शॉर्टहैंड टेस्ट) के लिए बुलाया जाएगा।
Delhi High Court Personal Assistant Exam Pattern अंग्रेजी शॉर्टहैंड टेस्ट
- शॉर्टहैंड टाइपिंग परीक्षा में उम्मीदवारों को 110 शब्द प्रति मिनट टाइप करना होगा।
- शॉर्टहैंड परीक्षा में 550 शब्दों को 5 मिनट में टाइप करना होगा।
- कंप्यूटर पर डिक्टेट पैसेज को ट्रांसक्रिप्ट करने के लिए उम्मीदवारों को 45 मिनट का समय मिलेगा।
- टाइपिंग पैसेज पढ़ने के लिए कोई अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा।
- अनुमेय गलतियों की कुल संख्या डिक्टेट किए गए कुल शब्दों का 3% होनी चाहिए।
- एक पूर्ण गलती करने पर छह (6) अंक काटे जाएंगे और प्रत्येक आधी गलती करने पर तीन (3) अंक काटे जाएंगे।
- 16.5 से अधिक गलतियां करने वाले उम्मीदवारों को अयोग्य घोषित किया जाएगा।
- प्रत्येक उम्मीदवार को दो शॉर्टहैंड डिक्टेशन ट्रांसक्रिप्शन टेस्ट में उपस्थित होने का अवसर दिया जाएगा और दोनों में से सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार पर विचार किया जाएगा।
- स्टेज-II (इंग्लिश शॉर्टहैंड टेस्ट) के सफल उम्मीदवारों में से प्रत्येक श्रेणी (अर्थात् GEN/EWS/OBC-NCL/SC/ST में विज्ञापित रिक्तियों की संख्या के 06 (छह) गुना उम्मीदवारों को ही परीक्षा के अगले चरण यानी स्टेज- III (मुख्य – वर्णनात्मक परीक्षा) के लिए बुलाया जाएगा।
Delhi High Court Senior Personal Assistant Exam Pattern: Shorthand Test
- शॉर्टहैंड टेस्ट का वेटेज 100 अंकों का होता है
- उम्मीदवारों को डिक्टेशन के लिए 5 मिनट और ट्रांसक्रिप्शन के लिए 45 मिनट का समय दिया जाएगा।
- आवश्यक न्यूनतम आशुलिपि गति 110 शब्द प्रति मिनट है।
- अनुमेय गलतियों की कुल संख्या डिक्टेट किए गए कुल शब्दों का 3% होगी, यानी साढ़े सोलह (16.5)।
- एक पूरी गलती करने पर छह अंक काटे जाएंगे और हर आधी गलती करने पर तीन अंक काटे जाएंगे।
- साढ़े सोलह (16.5) गलतियां करने वाले अभ्यर्थियों को एक अंक मिलेगा।
- 16.5 से अधिक गलतियां करने वाले उम्मीदवारों को अयोग्य घोषित किया जाएगा।
Delhi High Court Personal Assistant syllabus – स्टेप III – मुख्य वर्णनात्मक परीक्षा
लिखित परीक्षा एक वर्णनात्मक प्रकार की परीक्षा होगी जिसमें निबंध, पत्र लेखन, अनुवाद इत्यादि विषय हैं। सीनियर पर्सनल सहायक पद के लिए परीक्षा पैटर्न निम्नलिखित है-
- सभी प्रश्न वर्णनात्मक प्रकार के प्रश्न होंगे।
- इस परीक्षा के कुल अंक 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
- परीक्षा के लिए 2 घण्टे का समय मिलता है।
- मेंस परीक्षा में अंग्रेजी भाषा का निबंध 250 शब्द का लिखना होगा जो 40 अंक का होगा।
- पत्र लेखन (15 अंक) का पूछा जाएगा।
- व्याकरण और बोधगम्य पैसेज (25 अंक) का और अनुवाद (हिंदी से अंग्रेजी – 10 अंक और अंग्रेजी से हिंदी –10 अंक के पूछा जाएगा।
- सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 50% होंगे (यानी, 100 अंकों में से 50 अंक प्राप्त करना अनिवार्य है) और आरक्षित श्रेणी (पीडब्ल्यूडी सहित) के उम्मीदवारों को 45% (यानी 100 अंकों में से 45 अंक) लाने होंगे।
- चरण-III (मेंस वर्णनात्मक परीक्षा) के सफल/योग्य उम्मीदवारों में प्रत्येक श्रेणी (अर्थात् GEN/EWS/OBCNCL/SC/ST) में विज्ञापित रिक्तियों की संख्या के 03 गुना तक उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
विषय का नाम | कुल अंक | समय |
एस्से (250 शब्द) | 40 | 2 घण्टा |
पत्र लिखना | 15 | |
व्याकरण और समझ | 25 | |
हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद | 10 | |
हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद | 10 | |
कुल प्रश्न/अंक | 100 | 2 hours |
Delhi High Court Personal Assistant syllabus – स्टेप IV – इंटरव्यू
- सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 10 अंक और आरक्षित श्रेणी (PWD सहित) उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम उत्तरीर्ण अंक 09 पासिंग होंगे।
Delhi High Court Personal Assistant Syllabus Pdf Download
यदि आप Delhi High Court Personal Assistant pdf Download करना चाहते हैं तो आप इस पीडीएफ को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकतें हैं या नीचे दिए Delhi High Court Personal Assistant Syllabus Pdf लिंक से डाउनलोड कर सकतें हैं।
Delhi High Court Personal Assistant syllabus 2023 In hindi -faq
दिल्ली हाईकोर्ट पर्सनल असिस्टेंट परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें सबसे ज्यादा प्रश्न एस्से और व्याकरण समझ टॉपिक से पूछे जाते हैं।
दिल्ली हाईकोर्ट पर्सनल असिस्टेंट पद पर चयनित होने के लिए इंग्लिश टाइपिंग, शॉर्टहैंड, मेंस परीक्षा, इंटरव्यू इत्यादि चरणों से होकर गुजरना होगा।
दिल्ली हाईकोर्ट पर्सनल असिस्टेंट सिलेबस पीडीएफ को आप अधिकारिक वेबसाइट या Sarkariexamup.com से डाउनलोड कर सकते हैं।
Delhi High Court Personal Assistant Mains परीक्षा के लिए 2 घण्टे का समय मिलता है।