Delhi High Court PA Syllabus In hindi | दिल्ली हाईकोर्ट पीए सिलेबस

Delhi High Court Personal Assistant Syllabus In Hindi 2024 : दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा पर्सनल असिस्टेंट तथा सीनियर पर्सनल असिस्टेंट (SPA) के पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया जाता है, जो भी उम्मीदवार दिल्ली हाईकोर्ट Personal Assistant के पद पर चयनित होना चाहते हैं, उनको Delhi HC PA Syllabus की पूरी जानकारी होनी चाहिए।

इस लेख के माध्यम से हम आपको Delhi HC PA Syllabus In Hindi एवं Delhi HC PA Exam Pattern की सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं जो की इस परीक्षा के लिए बहुत ही जरूरी और महत्वपूर्ण हैं।

दिल्ली हाईकोर्ट पर्सनल असिस्टेंट सिलेबस का महत्वपूर्ण विवरण

आयोग का नाम दिल्ली उच्च न्यायालय
पद का नामपर्सनल असिस्टेंट / सीनियर पर्सनल असिस्टेंट
लेख कैटेगरीSyllabus
चयन प्रक्रियास्टेप I- इंग्लिश टाइपिंग टेस्ट
स्टेज II- इंग्लिश शॉर्टहैंड टाइपिंग
स्टेप III – मुख्य (लिखित परीक्षा)
स्टेप IV – इंटरव्यू
परीक्षा मोडऑफ़लाइन
लेख कैटेगरीसिलेबस
आधिकारिक वेबसाइटwww.delhihighcourt.nic.in

Delhi High Court Personal Assistant Selection Process

Delhi High Court Personal Assistant की परीक्षा कुल 4 चरणों में आयोजित की जाती है, प्रथम चरण में इंग्लिश टाइपिंग टेस्ट का आयोजन होता है, स्टेप 2 में इंग्लिश शॉर्टहैंड टाइपिंग टेस्ट परीक्षा होती है और इसके बाद मेंस परीक्षा होगी, मेंस परीक्षा में पास उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।

दिल्ली उच्च न्यायालय भर्ती की चयन प्रक्रिया इस प्रकार है-

  • स्टेप I- इंग्लिश टाइपिंग टेस्ट
  • स्टेज II- इंग्लिश शॉर्टहैंड
  • स्टेप III – मुख्य (वर्णनात्मक)
  • स्टेप IV – इंटरव्यू

Delhi High Court Senior Personal Assistant & Personal Assistant Exam pattern | परीक्षा पैटर्न

सीनियर पर्सनल असिस्टेंट और पर्सनल असिस्टेंट के पदों के लिए परीक्षा पैटर्न निम्नलिखित हैं-

  • शॉर्टहैंड टाइपिंग परीक्षा में उम्मीदवारों को 110 शब्द प्रति मिनट टाइप करना होगा।
  • कंप्यूटर पर डिक्टेट पैसेज को ट्रांसक्रिप्ट करने के लिए उम्मीदवारों को 45 मिनट का समय मिलेगा।
  • टाइपिंग पैसेज पढ़ने के लिए कोई अतिरिक्त समय नहीं मिलेगा।
  • अनुमेय गलतियों की कुल संख्या डिक्टेट किए गए कुल शब्दों का 3% होनी चाहिए।
  • एक पूर्ण गलती करने पर छह (6) अंक काटे जाएंगे और प्रत्येक आधी गलती करने पर तीन (3) अंक काटे जाएंगे।
  • 16.5 से अधिक गलतियां करने वाले उम्मीदवारों को फेल माना जाएगा।

Delhi High PA Assistant Mains syllabus

लिखित परीक्षा एक वर्णनात्मक प्रकार की परीक्षा होगी जिसमें निबंध, पत्र लेखन, अनुवाद इत्यादि विषय शामिल होंगे, सीनियर पर्सनल सहायक पद के लिए परीक्षा पैटर्न निम्नलिखित है-

  • सभी प्रश्न वर्णनात्मक प्रकार के होंगे।
  • इस परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • परीक्षा के लिए 2 घण्टे का समय मिलेगा।
  • मेंस परीक्षा में अंग्रेजी भाषा निबंध 250 शब्द का लिखना होगा जो 40 अंक का रहेगा।
  • पत्र लेखन (15 अंक) का होगा।
  • जनरल जाति के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम पासिंग अंक 50% होंगे और अन्य जाती के लिए 45% होंगे।
विषय का नामकुल अंकसमय
ऐसे (250 शब्द)402 घण्टा
पत्र लिखना15
व्याकरण और समझ25
हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद10
हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद10
कुल प्रश्न/अंक1002 hours

Delhi High Court Personal Assistant Exam Pattern for English Typewriting Test

  • सीनियर पर्सनल अस्सिस्टेंट पद के लिए उम्मीदवारों को 40 शब्द प्रति मिनट टाइप करना होगा, इस परीक्षा के लिए 10 मिनट का समय मिलता है।
  • टाइपिंग की गति की गणना के लिए “स्पेस के साथ वर्ण” का नियम अपनाया जाएगा और अनुमेय गलतियों की कुल संख्या टाइप किए गए कुल शब्दों का 3% होनी चाहिए।।
  • केवल स्टेज- I, यानी अंग्रेजी टाइपिंग टेस्ट में सफल / योग्य उम्मीदवारों को परीक्षा के अगले चरण, यानी स्टेज- II (अंग्रेजी शॉर्टहैंड टेस्ट) के लिए बुलाया जाएगा।

Delhi High Court Personal Assistant Interview Exam

  • इंटरव्यू परीक्षा में जनरल जाति के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 10 और आरक्षित श्रेणी (PWD सहित) उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम पासिंग अंक 09 होंगे।

Delhi High Court Personal Assistant Syllabus Pdf Download

यदि आप Delhi High Court Personal Assistant PDF Download करना चाहते हैं तो आप इस पीडीएफ को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकतें हैं।

Delhi High Court PA Syllaus PDF Download

Delhi High Court PA syllabus In Hindi – FAQ

Delhi High Court Personal Assistant syllabus क्या है?

दिल्ली हाईकोर्ट पर्सनल असिस्टेंट परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें सबसे ज्यादा प्रश्न एस्से और व्याकरण समझ विषय से पूछे जाते हैं।

Delhi High Court Personal Assistant चयन प्रक्रिया क्या है?

दिल्ली हाईकोर्ट पर्सनल असिस्टेंट पद पर चयनित होने के लिए इंग्लिश टाइपिंग, शॉर्टहैंड, मेंस परीक्षा, इंटरव्यू इत्यादि चरणों को पास करना होगा।

Delhi High Court Personal Assistant syllabus PDF कैसे डाउनलोड करें?

दिल्ली हाईकोर्ट पर्सनल असिस्टेंट सिलेबस पीडीएफ को आप अधिकारिक वेबसाइट या Sarkariexamup.com से डाउनलोड कर सकते हैं।

Delhi High Court Personal Assistant Mains Exam के लिए कितना समय मिलता है?

Delhi High Court Personal Assistant Mains Exam के लिए 2 घण्टे का समय मिलता है।