CTET Exam Center Date/Time 2022: सीटेट परीक्षा तिथि व सेंटर की जानकारी यहाँ से देखें

CTET Exam Center Date/Time 2022: CBSC द्वारा CTET Exam 2022 के परीक्षा तिथि व परीक्षा केंद्र की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है एवं आयोग द्वारा CTET के उम्मीदवारों ओ लिए CTET परीक्षा सेंटर सिटी के आवंटन की अग्रिम सूचना जारी कर दी गई है।

जो भी उम्मीदवार इस साल CTET Exam 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन किये हैं वे अपने परीक्षा शहर और तिथि का विवरण CTET की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन संख्या और जन्म तिथि के साथ लॉगिन करके प्राप्त कर सकते हैं।

CTET Exam Center Date/Time 2022

CTET Exam Center Date/Time 2022-23 की सूचना CBSC बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है। इस सूचना हो देखने के लिए उम्मीदवारों को CTET पोर्टल पर लॉगिन करके देखना होगा ।

केंद्रीय शिक्षक योग्यता की परीक्षा एक राष्ट्रीय स्तर की शिक्षक योग्यता परीक्षा है, जो साल में दो बार आयोजित की जाती है। बोर्ड द्वारा यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाती है, CBSC Board द्वारा पूरे भारत में इस परीक्षा के लिए 318 परीक्षा केंद्रों बनाएं गए हैं जहाँ CTET Exam 2023 आयोजित होगी।

CTET Exam Center Date/Time 2022 – महत्वपूर्ण जानकारी

  • आयोग का नाम – Central Board of Secondary Education (CBSE)
  • परीक्षा का नाम – केंद्रीय पात्रता परीक्षा
  • परीक्षा तिथि और शहर का विवरण जारी तिथि- 27/12/2022
  • CTET परीक्षा तिथि – 28 दिसम्बर 2022 से जनवरी 2023 तक
  • लेख कैटेगी – कैरियर न्यूज़

CTET Exam व परीक्षा शहर की जांच ऐसे करें

CBSC बोर्ड ने CTET Exam के लिए परीक्षा शहर व परीक्षा तिथि स्लिप डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक अधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है। इस साल CTET Exam में भाग लेने वाले उम्मीदवार अपने परीक्षा शहर के चेक करने की प्रक्रिया को नीचे समझ और देख सकते हैं।

  • परीक्षा तिथि एवं परीक्षा शहर की जानकारी के लिए सर्वप्रथम अधिकारी वेबसाइट पर जाएं उसके बाद
  • होम पेज पर विजिट करने के बाद नोटिस के सेक्शन में सीटेट एग्जाम शहर और तिथि का विवरण डाउनलोड करने का लिंक दिया होगा।
  • जिसके माध्यम से आप लॉगइन करके अपने परीक्षा शहर तिथि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • परीक्षा शहर और तिथि की जानकरी के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे की तरफ दिया गया है।

जानें CTET Exam Date and Time का विवरण

CTET दिसंबर 2023 की परीक्षा 28 दिसंबर 2022 से जनवरी 2023 तक आयोजित होगी। CTET Exam के लिए लगभग भारत के प्रत्येक राज्य के जिले में परीक्षा केंद्र बनाये जाएंगे। ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा देने के लिए एक शहर से दूसरे शहर या दूर न जाना पड़े।

CTET 2022-23 की परीक्षा में उम्मीदवारों को 2 पेपर देना होता हैं। प्रथम परीक्षा कक्षा I से V के टिचर्स के लिए होती है, और दूसरे चरण की परीक्षा कक्षा VI से VIII के टिचर्स के लिए होती है, CTET परीक्षा के लिए दो पेपर होते हैं।

CTET पेपर प्रकारCTET Exam 2022 का समय व विवरण
CTET प्रथम पेपर Iकक्षा 1-5 के लिए  सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक परीक्षा आयोजित होगी।
CTET द्वितीय पेपर IIकक्षा 6 से कक्षा 8 तक कि परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित होगी।

महत्वपूर्ण लिंक्स

CTET Exam के परीक्षा तिथि और शहर का विवरण देखें
अधिकारिक वेबसाइट