CISF Constable Driver Syllabus In Hindi 2023

CISF Constable Driver Syllabus In Hindi : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा हाल ही में सीआईएसएफ कांस्टेबल ड्राईवर पद के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया गया था। CISF का फूल फॉर्म Central Industrial Security Force होता है, जो भी उम्मीदवार CISF फोर्स के ड्राइवर पद पर भर्ती होने के लिए आवेदन किये हैं वे CISF Constable Driver Syllabus को ध्यान पूर्वक पढ़े।

CISF Constable Driver पद के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को CISF Constable Driver syllabus 2023 In Hindi और CISF Constable Driver Exam Pattern के बारे में पता होना अनिवार्य है, क्योकि यदि आप सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल ड्राइवर पद पर भर्ती होना चाहते हैं तो आपको परीक्षा के लेवल और उसके पैटर्न के बारे में पता होना आवश्यक हैं।

CISF Constable Driver syllaus In Hindi

CISF Constable Driver Syllabus – संक्षिप्त विवरण

भर्ती बोर्ड का नामकेंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)
पद का नामकांस्टेबल व ड्राइवर सह चालक
लेख कैटेगरीSyllabus 2023
पद योग्यताकक्षा 10+2 इंटरमीडिएट पास व ड्राइविंग लाइसेंस के साथ 3 साल का अनुभव होना अनिवार्य है।
CISF Constable Driver चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा और फिजीकल, मेडिकल और दस्तावेज़ सत्यापन।
जॉब लोकेशनपूरे भारत में
लेख का नामCISF Constable Driver Syllabus
परीक्षा मोडऑनलाइन
माईनस मार्किंगनहीं
परीक्षा में पूछें जानें वाले प्रश्नों की संख्या100 प्रश्न
कुल अंक100 प्रश्न
परीक्षा का समय2 घण्टे
वेतन₹21,900 से ₹69,100 तक
CISF Constable Driver Syllabus 2023 की आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.cisfrectt.in

CISF Constable भर्ती के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता

CISF ड्राइवर पद योग्यता
CISF
कांस्टेबल–ड्राइवर
10+2 इंटर मीडिएट परीक्षा पास व ड्राइविंग लाइसेंस के साथ 3 साल का अनुभव
CISF
कांस्टेबल-ड्राइवर-सह-पंप ऑपरेटर
10+2 इंटर मीडिएट परीक्षा पास व ड्राइविंग लाइसेंस के साथ 3 साल का अनुभव होना चाहिए।

CISF Constable Driver Selection Process 2023

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा जारी सीआईएसएफ कांस्टेबल व ड्राईवर पद पर भर्ती होने के लिए सर्वप्रथम आपको फिजीकल परीक्षा पास करनी होगी, फिजीकल परीक्षा पास करने के बाद आपको लिखित परीक्षा देनी होती है जिसके बाद मेडिकल परीक्षा देनी होती है, यदि आप यह सभी चरण पास कर लेंगे तो आपको सीआईएसएफ पद पर नौकरी मिल जाएगी।

  • शारीरिक दक्षता एवं मानक टेस्ट
  • लिखित परीक्षा
  • मेडिकल टेस्ट

CISF Constable Driver Syllabus – शारीरिक दक्षता एवं मानक टेस्ट एवं ट्रेड टेस्ट

CISF कांस्टेबल व ड्राइवर भर्ती में सबसे पहला स्टेप फिजिकल एवं मानक टेस्ट ही होता है जो नीचे की तरफ दिया गया है-

  • फिजिकल एवं मानक परीक्षा के अंदर आपको एक तय समय के अंदर निर्धारित दूरी तक दौड़ना होता है।
  • उसके बाद शारीरिक मानक परीक्षा के अंदर आपकी लंबाई और सीने का माप लिया जाएगा।
योग्यतामानक
लंबाई (पुरुष)
(Hight Male)
167 cm
दौड़
(Running)
800 मीटर, 3 मिनट 15 सेकंड
सीना
(Chest)
80 सेमी से 85 सेमी (न्यूनतम)
ऊंची कूद
(Hight jump)
3 फीट 6 इंच (3 मौका दिया जाएगा)
लंबी कूद
(Long Jump)
11 फीट (3 मौका दिया जाएगा)

जो उम्मीदवार फिजिकल एवं मानक टेस्ट यानी PET & PST पास कर लेते है तो उनको अगले चरण में ट्रेड टेस्ट के लिए बुलाया जाता है, जिसकी जानकारी नीचे की तरफ दी गई है-

ट्रेड टेस्टकुल अंकन्यूनतम योग्यता के अंक
हल्के वाहन5025
भारी वाहन5025
सामान्य मोटरसाइकिल के बारे में जानकारी3015

CISF Constable Driver Exam Pattern 2023

फिजीकल परीक्षा पास करने के बाद आपको लिखित परीक्षा देनी होती है जिसके जिसमें कुल 100 प्रश्न 100 अंको के पूछें जाते है, इसकी सम्पूर्ण जानकारी के लिए नीचे दिए गए परीक्षा पैटर्न को देखें-

  • CISF कांस्टेबल व ड्राइवर के परीक्षा में आपसे कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जो कि बहुकल्पीय प्रकार के प्रश्न होंगे।
  • इस परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा यानी यह परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी।
  • इस परीक्षा में कुल 4 विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें आपको प्रत्येक विषय के लिए आपको 30 मिनट का समय मिलेगा यानी की इस परीक्षा के लिए पूरा 120 मिनट (2 घंटे) का समय मिलता है।
  • इस परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नही होती है।
विषयकुल प्रश्नकुल अंक
सामान्य ज्ञान2525
रिजिनिंग2525
गणित 2525
हिंदी व अंग्रेजी2525
कुल प्रश्न अंक100100

सामान्य ज्ञान

  • इतिहास
  • भूगोल
  • सामान्य राजनीति
  • भारतीय संविधान
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • लोक नृत्य
  • महत्वपूर्ण तिथि
  • महत्वपूर्ण खेल संबन्धित प्रश्न
  • भारतीय संस्कृति आदि।

गणित

  • प्रतिशत
  • अनुपात और समानुपात
  • औसत
  • ब्याज
  • लाभ और हानि
  • छूट
  • नंबर सिस्टम
  • क्षेत्रमिति
  • चाल, समय और दूरी
  • अनुपात और समानुपात
  • कार्य और समय, इत्यादि|

रीजनिंग

  • कोडिंग – डिकोडिंग
  • वर्णमाला श्रृंखला
  • शब्द गठन
  • शब्दकोश
  • अक्षरों का तार्किक क्रम
  • संख्या श्रृंखला
  • लुप्त संख्याएँ
  • घन और घनाभ
  • आकृतियों की गणना
  • रक्त संबंध
  • कैलेंडर
  • घड़ी
  • दिशा और दूरी परीक्षण
  • क्रम व्यवस्था परीक्षण
  • वेन आरेख
  • कथन और तर्क, इत्यादि।

अंग्रेज़ी

  • Synonyms
  • Idioms & Phrases
  • Antonyms
  • Vocabulary
  • Fill in the Blanks
  • Tenses
  • Comprehension
  • Subject-Verb Agreement
  • Verb
  • Articles
  • Voice
  • Grammar
  • Adverb.etc|

हिंदी

  • हिन्दी वर्णमाला
  • विराम चिन्ह
  • सन्धि
  • समास
  • क्रियाएं
  • अनेकार्थी शब्द
  • विलोम शब्द
  • पर्यायवाची शब्द
  • मुहावरे एवं लोकोक्ति
  • तत्सम एवं तद्भव, देशज, विदेशी शब्द
  • रस
  • अलंकार
  • छन्द, इत्यादि।

CISF Constable Driver Syllabus Pdf Download

यदि आप  CISF Constable Driver Syllabus pdf Download करना चाहते हैं तो आप इस पीडीएफ को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकतें हैं या नीचे दिए  CISF Constable Driver Syllabus Pdf Download लिंक से डाउनलोड कर सकतें हैं।

CISF Constable Driver Syllabus Pdf

महत्वपूर्ण FAQ

CISF Constable Driver Exam में कितने प्रश्न पूछें जाते हैं?

सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल ड्राइवर परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछें जाते हैं।

CISF Constable Driver Exam में कितने विषय से प्रश्न पूछें जाते हैं?

CISF Constable Driver Exam में कुल 5 विषय से , हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामान्य ज्ञान, रिजिनिंग से प्रश्न पूछें जाते हैं।

CISF Constable Driver Exam Pattern 2023 क्या है?

सीआईएसएफ कांस्टेबल ड्राइवर परीक्षा में 5 विषय से कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं, प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है एवं इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है। इस परीक्षा को देने के लिए 2 घंटे का समय मिलता है।

CISF Constable Driver Exam Syllabus Pdf कहाँ से डाउनलोड करें?

आप सीआईएसएफ कांस्टेबल ड्राइवर सिलेबस पीडीएफ को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकतें हैं।

CISF Constable Driver की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

www.cisfrectt.in

सीआईएसएफ कांस्टेबल ड्राइवर के लिए पुरुष की लंबाई कितनी होनी चाहिए?

सीआईएसएफ कांस्टेबल ड्राइवर के लिए पुरुष की लंबाई 167 सेंटीमीटर होती है।

CISF Constable Driver Exam Syllabus 2023 In Hindi कहाँ से देखें?

CISF Constable Driver Syllabus 2023 In Hindi को आप sarkariexamup.com पर देख सकतें हैं।

Leave a Comment