BSF Head Constable RO/RM Syllabus In Hindi 2024

BSF Head Constable RO/RM Syllabus In Hindi: बॉर्डर सिक्यूरिटी फ़ोर्स द्वारा हेड कांस्टेबल आरओ/आरएम के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाता हैं, जिसमे सेलेक्शन लेने के लिये उम्मीदवारों को BSF Head Constable RO RM Syllabus को विस्तार से जान लेना चाहिए।

बीएसएफ हेड कांस्टेबल आरओ / आरएम की परीक्षा का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है। ऐसे में हम आज आपको BSF Head Constable RO/RM Syllabus In Hindi और BSF Head Constable RO/RM Exam Pattern के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं, जिसके माध्यम से आप लिखित परीक्षा में ज़्यादा प्राप्त करके सेलेक्शन ले पायेंगे।

BSF Head Constable RO RM Syllabus

बीएसएफ़ हेड कांस्टेबल आरओ/आरएम सिलेबस का संक्षिप्त विवरण

आयोग का नामसीमा सुरक्षा बल (BSF)
भर्ती का नामBSF Head Constable RO RM Online Form
श्रेणीSyllabus
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा
PET/PST
दस्तावेज सत्यापन
लेख का नामBSF Head Constable RO/RM Syllabus In Hindi
परीक्षा मोडऑफलाइन मोड (OMR)
आधिकारिक वेबसाइटhttps://bsf.gov.in

BSF Head Constable RO RM Selection Process

BSF हेड कांस्टेबल RO/RM की परीक्षा के प्रथम चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन होगा। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए बुलाया जाएगा। PET परीक्षा में पास उम्मीदवारों को तीसरे चरण यानी की शारीरिक मानक परीक्षण (PST) के लिए बुलाया जाएगा।

BSF Head Constable RO RM Selection Process निम्नलिखित हैं-

  • लिखित परीक्षा
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) & शारीरिक मानक परीक्षण (PST)
  • मेडिकल परीक्षण

BSF Head Constable RO/RM Exam Pattern

  • BSF हेड कांस्टेबल RO/RM पेपर में कुल 5 विषयों से प्रश्न पूछे जायंगे।
  • BSF हेड कांस्टेबल RO/RM परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है।
  • इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं, जो कि 200 अंको के होते हैं।
  • BSF हेड कांस्टेबल RO/RM परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है।
  • BSF हेड कांस्टेबल RO/RM की परीक्षा में 1/4 अंक नेगेटिव मार्किंग होती हैं।
विषय का नामकुल प्रश्नकुल अंकपरीक्षा का समय 
भौतिक विज्ञान408002 घण्टे (120 मिनट)
रसायन विज्ञान2040
गणित2040
अंग्रेजी1020
सामान्य ज्ञान1020
कुल 100200

BSF Head Constable RO/RM Syllabus in Hindi

बीएसएफ हेड कांस्टेबल आरओ / आरएम परीक्षा सिलेबस सम्पूर्ण रूप से नीचे की तरफ दिया गया है, उम्मीदवारों से अनुरोध हैं की लिखित परीक्षा में ज़्यादा अंक प्राप्त करने के लिए नीचे दिए BSF Head Constable RO/RM Syllabus In Hindi के अनुसार अपनी तैयारी रोजाना नियमित रूप से करें।

BSF Head Constable RO/RM Physics Syllabus

  • विधुत धारा
  • विकिरण तथा द्रव्य की द्वैत प्रकृति
  • स्थिर वैधुत विभव तथा धारिता
  • गतिमान आवेश और चुंबकत्व
  • वैधुतचुंबकीय प्रेरण
  • प्रत्यावर्ती धारा
  • वैधुतचुंबकीय तरंगे
  • किरण प्रकाशिकी एवं प्रकाशिक यंत्र
  • तरंग–प्रकाशिकी
  • चुंबकत्व एवं द्रव्य
  • परमाणु
  • नाभिक
  • अर्धचालक
  • पदार्थ – युक्तियाँ तथा सरल परिपथ
  • संचार व्यवस्था,इत्यादि।

BSF Head Constable RO/RM chemistry Syllabus

  • तत्वों के निष्कर्षण के सिद्धांत एवं प्रक्रम
  • फिनॉल एवं ईथर
  • एल्डिहाइड
  • कीटोन एवं कार्बोक्सिलिक अम्ल
  • एमीन
  • जैव-अणु
  • बहुलक
  • ठोस अवस्था
  • विलयन
  • p- ब्लॉक के तत्व
  • d- एवं f- ब्लॉक के तत्व
  • उप सहसंयोजन यौगिक
  • हैलोएल्केन तथा हैलोएरीन
  • एल्कोहल
  • वैधुतरसायन
  • रासायनिक बलगतिकी
  • पृष्ठ रसायन
  • दैनिक जीवन में रसायन

BSF Head Constable RO/RM Math Syllabus

  • बीजगणित
  • फलन
  • सदिश व त्रिविमीय ज्यामिति
  • रैखिक प्रोग्रामन
  • लाभ हानि
  • प्रतिशत
  • नंबर सिस्टम
  • साधारण ब्याज
  • चक्रविद्धि ब्याज
  • औसत
  • साझेदारी
  • मिश्रण
  • समय और कार्य
  • नल और टंकी
  • आयतन,इत्यादि।

BSF Head Constable RO/RM English Syllabus

  • Sentence Rearrangement
  • Comprehension passage
  • Cloze Test
  • Phrasal Verb
  • Spot the Error
  • Synonyms
  • Antonyms
  • One Word Substitution
  • Improvement of Sentences
  • The Active/ Passive voice of verbs
  • Conversion into Direct (to/from) Indirect narration
  • Spelling Error
  • Idioms & Phrases

BSF Head Constable RO/RM general knowledge Syllabus

  • करेंट अफेयर्स
  • भूगोल
  • इतिहास
  • संस्कृति
  • सामान्य विज्ञान
  • आर्थिक दृश्यसामान्य राजनीति
  • भारतीय संविधान
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • महत्वपूर्ण तिथियाँ
  • महत्वपूर्ण अवॉर्ड,इत्यादि।

BSF Head Constable RO/RM Syllabus PDF Download

यदि आप BSF Head Constable RO/RM Syllabus Pdf डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इस बीएसएफ हेड कांस्टेबल आरओ आरएम सिलेबस पीडीएफ के आधिकारिक वेबसाइट पर जाके डाउनलोड कर सकतें हैं।

शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET)

  • लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) में दौड़ के लिए बुलाया जाएगा।
  • पुरुष उम्मीदवारों को 6.5 मिनट में 1.6 किलोमीटर और महिला उम्मीदवारों को 4 मिनट में 800 मीटर की दौड़ निकालनी होगी।

शारीरिक मानक परीक्षण (PST)

  • दौड़ में पास हुए उम्मीदवारों उसी दिन शारीरिक मानक परीक्षण (PST) में लंबाई और सीना नापा जाएगा।
  • पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए BSF हेड कांस्टेबल RO/RM फिजिकल टेस्ट अलग अलग होगा।

BSF Head Constable RO/RM शारीरिक मानक परीक्षण (पुरुष)

वर्गलंबाईछाती
जनरल/OBC/SC168 सेमी80-85 सेमी
ST168 सेमी80-85 सेमी

नोट:- बीएसएफ हेड कांस्टेबल आरओ / आरएम पुरुष उम्मीदवारों के लिए दौड़ 1600 मीटर 6.5 मिनट में तय करनी होगी। फिर उसके बाद लंबी कूद 11फिट, ऊची कूद 3.5 फिट होगी। इस कूद में उम्मीदवारों को 3 बार मौका दिया मिलेगा। सभी चरण पास करने के बाद अंतिम चरण में मेडिकल परीक्षण किया जाएगा।

BSF Head Constable RO/RM शारीरिक मानक परीक्षण (महिला)

वर्गलंबाईछाती
जनरल/OBC/SC157 cmNA
ST158 cmNA

नोट:- बीएसएफ हेड कांस्टेबल आरओ / आरएम महिलाओं के लिए दौड़ 800 मीटर 4 मिनट में तय करनी होगी। फिर उसके बाद लंबी कूद 9 फिट, ऊची कूद 3 फिट होगी। इस कूद में 3 बार मौका दिया जाएगा।

BSF Head Constable RO/RM Syllabus – FAQ

BSF हेड कांस्टेबल आरओ / आरएम की परीक्षा किस मोड में आयोजित होगी?

यह परीक्षा ऑफ़लाइन मोड में आयोजित होगी।

BSF हेड कांस्टेबल आरओ / आरएम परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं?

इस परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं।

BSF हेड कांस्टेबल आरओ / आरएम परीक्षा के लिए कितना समय दिया जाता हैं?

बीएसएफ हेड कांस्टेबल परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता हैं।

BSF हेड कांस्टेबल आरओ / आरएम की परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है या नहीं।

BSF हेड कांस्टेबल आरओ / आरएम परीक्षा में 1/4 अंक की नेगेटिव मार्किंग होती हैं।

BSF हेड कांस्टेबल आरओ / आरएम भर्ती चयन प्रक्रिया क्या हैं।

इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, PET/PST परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन,मेडिकल परीक्षण से गुरना होगा।