BSF Constable Tradesman syllabus In Hindi 2024

BSF Constable Tradesman syllabus In Hindi 2024 : सीमा सुरक्षा बल (BSF) में नौकरी पाने का सपना देख रहे महिला तथा पुरुष उम्मीदवारों के लिए BSF ने कांस्टेबल ट्रेड्समैन (CT) के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन फॉर्म जारी किया जाता हैं, जो भी उम्मीदवार इस पद पर भर्ती होना चाहते हैं उनको बीएसएफ़ कांस्टेबल ट्रेड्समैन सिलेबस के बारे में विस्तार रूप से पता होना चाहिए।

इस लेख के माध्यम से हम आपको BSF Constable Tradesman Syllabus In Hindi एवं BSF Constable Tradesman Exam Pattern की सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं जो की लिखित परीक्षा के लिए बहुत ही जरूरी और उपयोगी हैं।

BSF Contable Tradesman syllabus

BSF Constable Tradesman Syllabus का संक्षिप्त विवरण

आयोग का नामसीमा सुरक्षा बल (BSF)
पद का नामकांस्टेबल ट्रेड्समैन
श्रेणीSyllabus
लेख का नामBSF Constable Tradesman syllabus In Hindi
परीक्षा मोडऑफलाइन मोड (OMR)
आधिकारिक वेबसाइटhttps://bsf.gov.in

BSF Constable Tradesman Selection Process

BSF कांस्टेबल ट्रेड्समैन के प्रथम चरण में शारीरिक मानक परीक्षण (PST) का आयोजन किया जायेगा। प्रथम परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा PET के लिए बुलाया जाएगा, उसके बाद दस्तावेज़ सत्यापन फिर ट्रेड टेस्ट परीक्षा के बाद लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

BSF Constable Tradesman Selection Process निम्नलिखित चरणों मे सम्पन्न होता हैं-

  • शारीरिक मानक परीक्षण (PST)
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • ट्रेड टेस्ट
  • लिखित परीक्षा
  • मेडिकल परीक्षण

BSF Constable Tradesman Exam Pattern | लिखित परीक्षा पैटर्न

  • BSF कांस्टेबल ट्रेड्समैन परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है।
  • इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • BSF कांस्टेबल ट्रेड्समैन परीक्षा के लिए (2 घंटे/120 मिनट) का समय मिलता है।
  • BSF कांस्टेबल ट्रेड्समैन की परीक्षा में 1/4 अंक की नेगेटिव मार्किंग होती है।
विषय का नामकुल प्रश्नकुल अंक
सामान्य ज्ञान2525
गणित2525
रीजनिंग2525
हिंदी / अंग्रेजी2525
कुल100100

नोट– सामान्य और भूतपूर्व सैनिकों के लिए योग्यता अंक 35% है और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 33% होगा।

BSF Constable Tradesman Syllabus In Hindi

बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन परीक्षा सिलेबस सम्पूर्ण रूप से नीचे की तरफ दिया गया है जिसको फॉलो करके आप परीक्षा में ज्यादा स्कोर प्राप्त कर सकतें हैं।

BSF Constable Tradesman general knowledge Syllabus

  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • भारत का भूगोल
  • इतिहास
  • भूगोल
  • भारतीय संस्कृति
  • भारतीय राजनीति
  • उनके वैज्ञानिक पहलुओं में अनुभव
  • भारत का आधुनिक इतिहास
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाओं का ज्ञान, इत्यादि।

BSF Constable Tradesman Syllabus In Hindi | हिंदी या अंग्रेजी

  • Grammar
  • Sentence Structure
  • Synonyms
  • Antonyms
  • Ability To Understand Correct English
  • Basic Comprehension And Writing Ability
  • Error Recognition
  • Fill In The Blanks
  • Vocabulary
  • Spellings
  • Sentence Completion
  • Phrases And Idiomatic Use Of Words Etc.

BSF Constable Tradesman reasoning Syllabus In Hindi

  • अंकगणितीय संगणना
  • विश्लेषणात्मक कार्य
  • वेन डायग्राम
  • समानताएं और भेद
  • समस्या को सुलझाना
  • संबंध अवधारणाओं
  • पैटर्न आदि को देखने और भेद करने की क्षमता इत्यादि।

BSF Constable Tradesman Math Syllabus In Hindi

  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज
  • क्षेत्रमिति
  • संख्या प्रणाली
  • अनुपात और अनुपात
  • प्रतिशत
  • औसत
  • लाभ हानि
  • छूट
  • सरलीकरण
  • दशमलव
  • भिन्न
  • LCM, HCF
  • कार्य समय
  • समय और दूरी
  • टेबल और ग्राफ, आदि।

BSF Constable Tradesman Constable Syllabus Pdf Download 2024

यदि आप BSF Constable Tradesman Syllabus PDF Download करना चाहते हैं तो बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेडमैन सिलेबस पीडीएफ को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकतें हैं।

BSF Constable Tradesman Syllabus Pdf Download

BSF कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन शारीरिक मानक परीक्षण (पुरुष)

वर्गलंबाईछाती
जनरल/OBC/SC167.5 cm78-83 Cm
ST162.5 cm76-81 cm

नोट:- BSF कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन पुरुष उम्मीदवारों के लिए दौड़ 5 किलोमीटर 24 मिनट में तय करनी होगी।

BSF कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन शारीरिक मानक परीक्षण (महिला)

वर्गलंबाईछाती
जनरल/OBC/SC157 cmNA
ST150 cmNA

नोट:- BSF कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन महिला उम्मीदवारों के लिए दौड़ 1.6 किलोमीटर 8.30 मिनट में तय करनी होगी।

बीएसएफ़ कांस्टेबल ट्रेड्समैन सिलेबस – FAQ

BSF कांस्टेबल ट्रेड्समैन परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पत्र पूछे जाते है?

BSF कांस्टेबल ट्रेड्समैन के परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार प्रश्न पूछे जाते हैं।

BSF कांस्टेबल ट्रेड्समैन पेपर को हल करने के लिए कितना समय मिलता है?

BSF कांस्टेबल ट्रेड्समैन के परीक्षा को हल करने के लिए (2 घंटे / 120 मिनट) का समय मिलता है।

BSF कांस्टेबल ट्रेड्समैन की परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है या नहीं।

हॉ, BSF कांस्टेबल ट्रेड्समैन की परीक्षा में 1/4 अंक की नेगेटिव मार्किंग होती है।

BSF कांस्टेबल ट्रेड्समैन की परीक्षा किस मोड में आयोजित होगी।

BSF कांस्टेबल ट्रेड्समैन की परीक्षा ऑफ़लाइन मोड (OMR) शीट पर आयोजित होगी।