Bank Note Press (BNP) Dewas Syllabus 2024 In Hindi

BNP Dewas Syllabus In Hindi: मध्य प्रदेश बैंकनोट प्रेस बीएनपी, दिवस (MP) आयोग द्वारा विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म जारी किया जाता है, जो भी उम्मीदवार मध्य प्रदेश बैंकनोट प्रेस बीएनपी (MP) में जूनियर तकनीशियन पद पर भर्ती होना चाहते हैं, उनको अपनी तैयारी बैंक नोट प्रेस सिलेबस के अनुसार करनी चाहिए।

लिखित परीक्षा में ज्यादा अंक लाने के लिए उम्मीदवारों को BNP Dewas Syllabus In Hindi और BNP Dewas Exam Pattern के बारे में विस्तार पूर्वक जानना बहुत ही जरूरी है।

Bank Note Press Dewas Syllabus – संक्षिप्त जानकारी

आयोग का नामबैंक नोट मुद्रणालय देवास (म.प्र.)
पद का नामकनिष्ठ तकनीशियन
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा के आधार पर
शैक्षणिक योग्यताआईटीआई पास
लेख का नाम BNP Dewas Syllabus In Hindi
आधिकारिक वेबसाइटbnpdewas.spmcil.com

Bank Note Press Dewas Selection process

बैंक नोट प्रेस देवास पद पर चयनित होने के निनलिखित चरण हैं-

  • लिखित परीक्षा
  • मेडिकल टेस्ट
  • फाइनल मेरिट लिस्ट

Bank Note Press (BNP) Dewas Exam Pattern

BNP देवास जूनियर तकनीशियन परीक्षा पैटर्न के द्वारा परीक्षा में मौजूद पेपरों की संख्या, प्रत्येक पेपर में मौजूद विषयों की संख्या और विषयों का नाम, अंकों की संख्या और परीक्षा की समय अवधि की जानकारी दी जयेगी ।

हम बता दे की लिखित परीक्षा 100 अंको की होगी। जिसमे 100 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे, प्रश्न पत्र हल करने के लिए अभ्यर्थी को कुल 2 घंटे का समय दिया जाता है।

  • पेपर बहुविकल्पीय प्रकार का होगा।
  • पेपर ऑनलाइन मोड में आयोजित होगा ।
  • प्रश्न पत्र हल करने के लिए 2 घण्टे का समय मिलता है।
  • गलत उत्तर के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है।
  • इस परीक्षा में तकनीकी / व्यावसायिक ज्ञान, जनरल नॉलेज, अंग्रेजी, रीजनिंग जैसे विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • प्रत्येक पेपर के अलग-अलग अंक होते हैं।
  • अधिकतम अंक 125 होता है।
विषय का नामप्रश्नों की संख्याअंक
अंग्रेजी1515
सामान्य ज्ञान व गणित1515
रीजनिंग1010
टेक्नीशियन व प्रोफेशनल नॉलेज5050
कुल100100

Minimum Qualifying Marks

जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं उनको न्यूनतम अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा, न्यूनतम योग्यता अंक की जानकारी नीचे टेबल में दी गई है जिसको आप आसानी से पढ़ और समझ सकतें हैं।

कैटेगरी के अनुसार क्वालीफाइंग मार्क कुछ इस प्रकार है –

जनरल और EWSन्युनतम 55% अंक
ओबीसीन्युनतम 50% अंक
SC/STन्युनतम 45% अंक

Bank Note Press (BNP) Dewas Syllabus In Hindi

BNP Dewas Syllabus In Hindi की जानकारी नीचे की तरफ़ दी गई है, जिसके अनुसार तैयारी करके आप लिखित परीक्षा में ज़्यादा अंक आसानी से हासिल कर सकते हैं।

BNP Dewas General Awareness Syllabus

  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • समान्य कंप्यूटर ज्ञान
  • प्रसिद्ध दिन और तिथियाँ
  • प्रसिद्ध पुस्तकें और लेखक
  • सामान्य विज्ञान
  • बैंकिंग
  • भारतीय इतिहास
  • भारतीय संस्कृति
  • खेल-कूद
  • भारतीय राजनीति
  • भूगोल
  • राष्ट्रीय मामला
  • राष्ट्रीय संगठन
  • महत्वपूर्ण दिन
  • नियुक्तियां/इस्तीफा
  • देश और उनकी राजधानियाँ।
  • बजट और पंचवर्षीय योजनाएं।
  • करेंट अफेयर्स – राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय घटनाएं, इत्यादि।

Bank Note Press (BNP) Dewas Reasoning Syllabus

  • संख्या श्रृंखला / पहेली
  • मिश्रित श्रृंखला
  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • रक्त संबंध
  • दिशा और दूरी
  • तुलनात्मक समस्या
  • शब्द निर्माण
  • घड़ी और कैलेंडर
  • वैन आरेख
  • गणितीय संचालन
  • क्यूब्स और पासा
  • गिनती और सांख्यिकी
  • कागज काटने
  • गैर-मौखिक श्रृंखला, इत्यादि।

Bank Note Press (BNP) Dewas Mathematics Syllabus

  • समय और दूरी
  • एचसीएफ और एलसीएम
  • प्रतिशत
  • क्षेत्रमिति
  • सरलीकरण
  • लाभ और हानि
  • समय और कार्य
  • संख्या प्रणाली
  • नाव और धारा
  • पाइप और टंकी
  • ट्रेन सम्बंधित प्रश्न
  • दशमलव भिन्न
  • अनुपात और समानुपात
  • मिश्रण
  • लघुगणक
  • संभावना
  • क्रमपरिवर्तन और संयोजन
  • साधारण ब्याज
  • चक्रवृद्धि ब्याज
  • ऊँचाई और दूरी
  • पार्टनरशिप
  • औसत
  • उम्र पर आधारित प्रश्न, इत्यादि।

Bank Note Press (BNP) Dewas English Syllabus

  • Reading comprehension.
  • Odd one out.
  • Sentence Connectors.
  • Cloze Test.
  • Error Spotting.
  • Theme detection.
  • Fill in the Blanks.
  • Unseen Passages.
  • Idioms & Phrases.
  • Passage Correction.
  • Idioms and Phrases.
  • Antonyms.
  • Vocabulary.
  • Conclusion.
  • Comprehension
  • Sentence Correction.
  • Passage Completion.
  • Sentence Completion.
  • Subject-Verb Agreement.
  • Articles.
  • Grammar.
  • Synonyms.
  • Word Formation, etc.

Electrical Engineering

  • Electronic Devices.
  • Control Systems.
  • Engineering in Mathematics.
  • Analog Circuits.
  • Digital Circuits.
  • Electromagnetic
  • Networks, Signals, and Systems.
  • Communications also, etc.

Printing

  • Graphics Reproduction
  • Binding & Packaging
  • Text & Image Setting
  • Process Planning & Film Assembly
  • Image Carrier Technology
  • Printing Science
  • Planning & Color Separation Technology
  • Printing Design, etc.

Bank Note Press (BNP) Dewas Syllabus Pdf Download

यदि आप Bank Note Press (BNP) Dewas Syllabus Download करना चाहते हैं तो आप इस पीडीएफ को आधिकारिक वेबसाइट या नीचे दिए Bank Note Press (BNP) Dewas Syllabus लिंक से डाउनलोड कर सकतें हैं।

Bank Note Press (BNP) Dewas Syllabus PDF

preparation tips

बीएनपी देवास लिखित परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है और इसलिए उम्मीदवार के लिए जितना हो सके उतना स्कोर करना महत्वपूर्ण है। उम्मीदवारों को प्रत्येक खण्ड के आने वाले प्रश्नों का ज्ञान होना चाहिए, उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि उम्मीदवार अपनी तैयारी को पूर्ण एकाग्रता और नियमित समय सारणी के साथ तैयारी करें जिससे आपका चयन आसानी से हो सके।

Bank Note Press (BNP) Dewas sallary की संक्षिप्त जानकारी

जो भी उम्मीदवार बीएनपी देवास जूनियर टेक्निकल पद के लिए चयनित होते हैं उन सभी उम्मीदवारों को एक सैलरी दी जाती है जो भी उम्मीदवार इस पद के सैलरी के बारे में जानना चाहते हैं नीचे दी गई टेबल को ध्यान पूर्वक देखें और सैलरी के बारे में जानकारी ग्रहण करें।

बीएनपी देवास पद बचाने के लिए उम्मीदवारों की सैलरी अलग-अलग होती है पद के हिसाब से सैलरी दी जाती है जो नीचे की तरफ स्पष्ट रुप से दर्शाई गई है, जिसको देखे और पद के अनुसार उसकी सैलरी के बारे में विस्तार पूर्वक जानें, यदि इसमें से किस पद पर भर्ती होंगे तो कितनी सैलरी मिलेगी।

पद का नामसैलरी
वेलफेयर ऑफिसर29,740 रुपये से 103000 रुपये तक
सुपरवाइज़र (स्याही कारखाना और आईटी )27,600 रुपये से 95,910 रुपये तक
जूनियर ऑफिस असिस्‍टेंट21,540 रुपये से 77,160 रुपये तक
जूनियर तकनीशियन (स्याही फैक्टरी)18,780 रुपये से 67,390 रुपये तक
जूनियर तकनीशियन (प्रिंटिंग)18,780 रुपये से 67,390 रुपये तक
जूनियर तकनीशियन (इलेक्ट्रिकल/आईटी)18,780 रुपये से 67,390 रुपये तक
जूनियर तकनीशियन (मैकेनिकल/एसी)18,780 रुपये से 67,390 रुपये तक
सचिवीय सहायक23,910 रुपये से 85,570 रुपये तक
जूनियर ऑफिस असिस्‍टेंट21,540 रुपये से 77,160 रुपये तक

महत्वपूर्ण प्रश्न

बैंक नोट प्रेस देवास भर्ती की चयन प्रक्रिया क्या हैं?

बैंक नोट प्रेस भर्ती में चयनित होने के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होगी, लेकिन जूनियर कार्यालय सहायक पद के लिए स्टेनो टाइपिंग टेस्ट अलग से होता है।

बैंक नोट प्रेस देवास की परीक्षा किस मोड में होगी?

बैंक नोट प्रेस देवास की परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाती है।

बैंक नोट प्रेस देवास की परीक्षा कितने अंकों की होती है?

बैंक नोट प्रेस देवास की परीक्षा 160 अंकों की होती है।

क्या बैंक नोट प्रेस देवास परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है?

नहीं, बैंक नोट प्रेस देवास परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।

बैंक नोट प्रेस देवास परीक्षा का सिलेबस क्या है?

सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी, रीजनिंग और गणित, इत्यादि विषय से प्रश्न पूछें जाते हैं, प्रत्येक विषय का विस्तृत पाठ्यक्रम उपर लेख में दिया गया है।

लेटेस्ट जॉब, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, सिलेबस, एवं अन्य सरकारी नौकरी की जानकारी प्राप्त करने के लिए sarkariexamup पर विजिट करते रहें।