Apna khata Rajasthan 2025- जमाबंदी नकल, आवेदन, भू नक्शा रिकॉर्ड देखें

अपना खाता राजस्थान (apna khata rajasthan) एक ऑनलाइन पोर्टल है, जिसके माध्यम से राजस्थान नागरिको को उनके जमाबंदी नकल खसरा, खतौनी, नामांतरण के लिए आवेदन, भू नक्शा आदि की जानकारी प्रदान की जाती है, इसको e Dharti के नाम से भी जाना जाता है।

राजस्थान में भूलेख का रख रखाव apna khata rajasthan या e Dharti portal के जरिए किया जाता है, जिससे कि राजस्थान निवासियों को भूलेख राजस्थान खसरा संख्या, जमाबंदी नक़ल और अन्य भूमि रिकॉर्ड्स देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं, इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य भूमि रिकॉर्ड में पारदर्शित रखना और आसानी से पहुँच सुनिचित करना है।

मुख्य सेवाएँ:

  1. जमाबंदी नकल: भूमि की मालिकी और अन्य विवरण की जानकारी।
  2. खसरा-खतौनी: खेतों की सीमा और भूमि का विवरण।
  3. भू नक्शा: भूमि का नक्शा और प्लॉट की जानकारी।
  4. नामांतरण के लिए आवेदन: भूमि के स्वामित्व में बदलाव के लिए आवेदन करना।
  5. ऑनलाइन रिकॉर्ड्स डाउनलोड: भूमि से संबंधित दस्तावेज़ों को डाउनलोड करने की सुविधा।

Apna Khata Rajasthan विवरण

पोर्टल का नामe Dharti | Apna Khata Rajasthan
संचालित संस्थाराजस्थान राजस्व विभाग
उद्देश्यराजस्थान के नागरिकों को ऑनलाइन आवेदन सम्बन्धित तथा भूमि सम्बंधित सेवाएं प्रदान करना
लेख कैटेगरीसरकारी योजना
संबंधित सेवाएं जमाबंदी नकल, खसरा संख्या, खतौनी, भू नक्शा, नामांकन, e mitra लॉगिन
आधिकारिक वेबसाइटapnakhata.rajasthan.gov.in

Apna Khata rajasthan पोर्टल द्वारा प्रदत्त सेवाएं-

Apma Khata Rajasthan पोर्टल पर जमीन संबंधित रिकॉर्ड या दस्तावेज उपलब्ध कराए जाते हैं, जिसकी सेवाएँ निम्नलिखित है-

  • नामांतरण प्रतिलिपि एवं जमाबंदी नकल
  • राजस्व अधिकारी लॉगिन
  • भू नक्शा राजस्थान (खेत का नक्शा)
  • e mitra लॉगिन
  • नामांतरण के लिए आवेदन अथवा नामांतरण की स्थिति की जांच करना
  • प्रतिलिपि शुल्क
  • नामांतरण (Mutation) के लिये आवेदन
  • नामांतरण की स्थिति (Mutation Status)
  • प्रतिलिपि शुल्क (Charges)
  • राजस्व अधिकारी लॉगिन (लाइसेन्स के लिये)
  • अपना खाता सम्पर्क
  • अन्य भूमि रिकॉर्ड।

Apna Khata Rajasthan पर जमाबंदी नकल ( खसरा खतौनी), नामांतरण प्रतिलिपि कैसे देखें?

सर्वप्रथम आपको अपना खाता राजस्थान के अधिकृत पोर्टल(apnakhata.rajasthan.gov.in ) पर जाना है।

Apna khata Rajasthan
  • इस पेज आपको एक राजस्थान का नक्शा दिखेगा उसमे से आपको अपना जिला चुनना होगा.
Apna khata Rajasthan
  • दिए गए नक्शे में से संबंधित जिले को चुनने के बाद आपको अपनी तहसील को चुनना है।
Apna khata
  • तहसील का चुनाव करने बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे से आपको अपने गांव के प्रथम शब्द का चयन करना होगा,
Apna khata Rajasthan
  • इसके अलावा उस वर्ष का चयन करें जिस वर्ष का आपको भूलेख की जानकारी देखना हो।
  • उसके बाद आपके खाता संख्या का चुनाव करें और उसके बाद नक़ल सूचनार्थ देखें बटन पर क्लिक करें.
  • उसके बाद आपके स्क्रीन पर खसरा खतौनी की नकल दिखाई देने लगेगी, जिसको आप प्रिंट और डाउनलोड कर सकते हैं.

यदि आप दिनांक से का चुनाव ना करके वर्तमान से का चुनाव करते हैं तो-

  • उसके बाद जमाबंदी की प्रतिलिपि या नामांतरण की प्रतिलिपि में जो देखना चाहते हैं उसपर टिक करें.
  • उसके बाद यदि आपको जमाबंदी प्रतिलिपि देखना है तो उसपर क्लिक करें और
    • खाता से
    • खसरा से
    • नाम से

में से किसी एक का चुनाव करे और मांगी है जानकारी को दर्ज करके आप जमाबंदी नकल, खसरा खतौनी, नामांतरण प्रतिलिपि को देख, डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं

जमाबंदी नकल क्या है?

जमाबंदी नकल एक प्रकार का जमीनी दस्तावेज है जिसमें जमीन की संपूर्ण जानकारी जैसे कि जमीन का प्रकार, जमीन के मालिक का नाम, क्षेत्रफल, खाता संख्या, खसरा संख्या की जानकारी दी गई होती है।

Jamabandi Nakal Rajasthan में दो प्रकार की होती है –

  1. नक़ल (सूचनार्थ)
  2. ई-हस्ताक्षरित नकल

नामांतरण के लिए आवेदन कैसे करें?

  • नामांतरण के आवेदन के लिए आपको अपना खाता राजस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट (apnakhata rajasthan gov in) पर जाना होगा, वहा जाकर आपको नामांतरण के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।
Apna khata Rajasthan 2023
  • उसके बाद एक पेज खुलेगा उसमें आपको माँगी गई जानकारियां भरनी है और ध्यान रहे कि सारी जानकारी हिंदी में ही हो, किसी अन्य भाषा में आवेदन स्वीकार नहीं होगा।
Apna khata Rajasthan in hindi

नीचे दी गई जानकारियां आपको सही तरीके से भरनी है-

  • आवेदक का नाम
  • आवेदक के पिता का नाम
  • मोबाइल नम्बर
  • ईमेल आईडी
  • आवेदक का पता
  • जिला

नामांतरण का आवेदन प्रकार चुनें। आवेदन के प्रकार के हिसाब से ही आपको अलग-अलग आवेदन के लिए अलग-अलग दस्तावेज देने होंगे। आवेदन के प्रकार की सूची नीचे दिया हुआ है कृपया ध्यानपूर्वक पढ़ें।

नामांतरण का आवेदन प्रकारआवश्यक दस्तावेज़
विरासत का नामांतरण*मृत्यु प्रमाण पत्र
बैंक से लिए गए ऋण का नामांतरण*पंजीकृत रहन पत्र
*गैर पंजीकृत रहन पत्र
नाबालिग से बालिग का नामांतरण*तहसीलदार या कोई अन्य उच्च अधिकारी द्वारा प्रमाणित पत्र
*आयु के प्रमाण के लिए प्रमाण पत्र फोटो के साथ
हक़ खत्म करने का नामांतरण*पंजीकृत हकत्याग प्रमाण पत्र
ऋणमुक्त के लिए नामांतरण*मूल ऋणमुक्त पत्र
उपहार का नामांतरण*पंजीकृत उपहार पत्र
  • आवेदन के प्रकार को चुनने व दस्तावेज अपलोड करने के बाद आगे चलें बटन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपको खाता एवं खसरा संख्या को भरना है, दोनो में से किसी एक को भरे और आगे चले पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने खाता एवं खसरा संख्या की सूची दिखाई देगी, उसमे से संख्या चुनने के बाद आपके सामने खातेदारों के नाम की सूची आ जाएगी अब खातेदार आपको चुनना है।
  • अब आपको अपने सभी दस्तावेज PDF फाइल के रूप में अपलोड करके सबमिट कर देना है, *इसके बिना आपका आवेदन अधूरा रह जाएगा।

अपना खाता राजस्थान जमाबंदी प्रतिलिपि शुल्क –

राजस्थान के किसानों को खेत की जमाबंदी निकालने के लिए भू राजस्व विभाग राजस्थान द्वारा एक शुल्क निर्धारित किया गया है जो राजस्थान राजस्व विभाग में जमा होता है।

जमाबंदी नक़ल का नामपरिमाणशुल्क
नकल (सूचनार्थ)
साधारण नकल
N/Aमुफ्त
ई-हस्ताक्षरित जमाबंदी
नकल प्रतिलिपि
10 खसरा नंबर के लिए उ
सके बाद प्रत्येक अतिरिक्त 10 खसरा नंबर या उसके भाग के लिए
10 रुपये
5 रुपये
नक्शा प्रतिलिपिप्रत्येक 10 खसरा नंबर या उसके भाग के लिए20 रुपये
नामांतरण P 21प्रत्येक नामांतरण के लिए20 रुपये

खसरा खतौनी क्या होता है?

गांव का भू नक्शा जिसे हम भूमि की नकल भी कहते हैं, खाता संख्या, खसरा संख्या, खतौनी इसी भूमि के हिस्से होते हैं।

  • खसरा: भू नक्शे में गांव को छोटे छोटे टुकड़ों में दर्शाया जाता है, इन्हीं को हम खसरा कहते हैं। खसरा को एक संख्या द्वारा दर्शाया जाता है जिसे खसरा संख्या कहा जाता है।
  • खतौनी: अगर आपकी जमीन अलग-अलग खसरा में है तो इन सारी जमीन को आप एक खतौनी में देख सकते हैं यह एक प्रकार से जमीन का एक खाता है।
अपना खाता राजस्थान पोर्टल को डिजिटल इंडिया भूमि रिकॉर्ड आधुनिकीकरण कार्यक्रम (DILRMP) के तहत विकसित किया गया है। इसे पहले राष्ट्रीय भूमि रिकॉर्ड आधुनिकीकरण कार्यक्रम (NLRMP) के नाम से जाना जाता था। यह कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा 2008 में शुरू किया गया था। इसका प्राथमिक उद्देश्य भूमि रिकॉर्ड्स को डिजिटलीकरण और आधुनिक तकनीक के माध्यम से सुव्यवस्थित करना है, जिससे नागरिकों को सरल, पारदर्शी, और समयबद्ध सेवाएँ मिल सकें।

राजस्थान भू नक्शा देखने की प्रक्रिया जानें

राजस्थान के नागरिक अपने जमींन का नक्शा मोबाइल से देखनें के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें.

  • सभी जानकारी का चुनाव करने के बाद आपके स्क्रीन पर एक नक्शा दिखाई देगा, जिस्में से आपको अपने प्लॉट नंबर पर क्लिक करना होगा, क्लिक करने बाद साइड में Plot Info में उस भूमि के मालिक का नाम, खाता संख्या और छेत्रफल की जानकारी दिखाई देगी.
  • अब आप Plot Info में दिए Nakal और Same Owner Nakal में से किसी एक पर क्लिक करके अपना भू नक्शा डाउनलोड कर सकते हैं.

नामांतरण की स्थिति Apna Khata Rajasthan पोर्टल पर कैसे देखें?

नामांतरण की स्थिति देखने के लिए आपको Apna Khata Rajasthan पोर्टल पर “नामांतरण की स्थिति” नामक बटन पर क्लिक करें। क्लिक करने पश्चात आपके सामने जिलों की सूची खुल कर आयेगी। जोकि कुछ इस प्रकार हैं –

जिले के अनुसार नामांतरण की स्थिति दिनाँक 22/12/2024 तक

क्र.स. (Sno)जिला का नाम (District Name)कुल नामांतरण (Total Mutation)नामांतरण निर्णीत (Mutation Sanctioned)निर्णित औसत दिन (Mean)निर्णीत मध्य दिन (Median)
1अजमेर3516363411481714
2अलवर387807378829179
3करौली81350792052114
4गंगानगर305036299798117
5चूरू313638309929139
6जयपुर434916419519169
7जैसलमेर55808524992014
8जालोर1949311902662116
9जोधपुर219309213915193
10झूंझुनू248284240997149
11टोंक1338111310451812
12दौसा96027923911810
13धौलपुर1227991183241712
14नागौर414826408200127
15पाली1933841879782318
16बाड़मेर204471190559196
17बीकानेर229648224649167
18भरतपुर287054282981147
19भीलवाड़ा288332274015185
20सवाईमाधोपुर1116361085941911
21सिरोही43765425792519
22सीकर333369321771148
23हनुमानगढ़294557290344128
कुल534639451995351710

e Mitra लॉगिन प्रक्रिया

  • इस पोर्टल पर लॉगिन करने हेतु सर्वप्रथम आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा, उसके बाद आधिकारिक वेबसाइट खोलें और e Mitra लॉगिन ऑप्शन पर क्लिक करें।
Apna khata Rajasthan
  • उसके बाद लॉगिन पेज खुल जाएगा, जिसमे आप अपना यूजर नाम और पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
Rajsthan Apna khata

Apna Khata Rajasthan 2025 FAQs-

अपना खाता राजस्थान क्या हैं?

अपना खाता राजस्थान सरकार द्वारा लांच किया गया एक पोर्टल है, जिससे नागरिको कई सुविधाओ जैसे – जमाबंदी नकल, खसरा-खतौनी, भू नक्शा , नामांतरण के लिए आवेदन, ऑनलाइन रिकॉर्ड्स डाउनलोड, इत्यादि के लाभ इस पोर्टल के मध्यम से दिया जाता है।

Apna Khata Rajasthan द्वारा जमाबंदी नकल कैसे निकालें?

Apna khata राजस्थान पोर्टल का प्रयोग कर आप जमाबंदी की नकल को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं जमाबंदी नकल निकालने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा फिर अपने जिला का चयन करना होगा फिर अपने ब्लॉक और ग्राम पंचायत का चयन करके जमाबंदी नकल निकाल, देख और प्रिंट कर सकते हैं।

राजस्थान में भूलेख की जांच कैसे करें?

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट (bhunaksha.rajasthan.gov.in) पर जाएं, मानचित्र में से अपने ज़िले का चयन करें, उसके बाद तहसील का चयन करें और गाँव का नाम चुनें। नाम, पता, पिन कोड और शहर जैसे विवरण दर्ज करें। भूलेख जानने के लिए पाँच में से एक (यूएसएन, खाता, खसरा, यूएसएन, जीएसएन, और नाम) विकल्प चुनें, उसको दर्ज करके आप अपने भूलेख की जांच आसानी से कर सकते हैं।

क्या मोबाइल के माध्यम से अपना खाता पोर्टल के माध्यम से खतौनी निकाल सकते हैं?

जी हाँ, आप अपने स्मार्टफोन के माध्यम से अपना खाता पोर्टल से अपनी खतौनी निकाल सकतें हैं।

Apna khata Rajasthan आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

अपना खाता राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट https://apnakhata.rajasthan.gov.in/ है।