AAI Junior Executive Answer Key जारी, जानें कब तक डाल पाएंगे ऑब्जेक्शन

AAI Junior Executive Answer Key : भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) द्वारा हाल ही में एएआई जूनियर कार्यकारी (एटीसी) की आंसर की जारी की गई है, जो उम्मीदवार एएआई जूनियर कार्यकारी (एटीसी) पद के लिए ऑनलाइन आवेदन किये थे और जो उम्मीदवार 27 जुलाई 2022 को आयोजित जूनियर एक्जीक्यूटिव (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) के पद के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वो सभी उम्मीदवार अपनी आंसर की नीचे दिए डाउनलोड आंसर की के लिंक के जरिये डाउनलोड कर सकतें हैं।

एएआई जूनियर कार्यकारी (एटीसी) की परीक्षा 27 जुलाई 2022 को आयोजित की गई थी और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) आयोग द्वारा इस परीक्षा की आंसर की 29 जुलाई 2022 को जारी कर दी गई है, परीक्षा देने के बाद उम्मीदवारों को आंसर की का बेसब्री से इंतजार रहता है, जिन भी उम्मीदवारों को अपने द्वारा किये गए प्रश्नों पर संदेह है वो आंसर की डाउनलोड कर मिलान कर सकतें हैं।

AAI Junior Executive Answer Key

AAI Junior Executive Answer Key की डाउनलोड करने की विधि इस पोस्ट में नीचे की तरफ दी गई है जिन उम्मीदवारों को आंसर की डाउनलोड करना नहीं आता है, वो नीचे दिए डाउनलोड आंसर की के निर्देश को पढ़कर डाउनलोड कर सकतें हैं।

AAI Junior Executive आंसर की 2022 – संक्षिप्त विवरण

आयोग का नामAirports Authority of India (AAI)
भर्ती का नामAAI JE Recruitment 2022
पद का नामJunior Executive
ब्रांचAir Traffic Control (ATC)
विज्ञापन संख्या02/2022
कुल पद400
लेख का नामAAI Junior Executive Answer Key
आवेदन मोड़ऑनलाइन
आवेदन प्रक्रिया15th June से 14th July 2022
AAI ATC एडमिट कार्ड जारी तिथि22 जुलाई 2022 
AAI ATC परीक्षा तिथि27 जुलाई 2022
AAI JE ATC आंसर की जमरी तिथि30th जुलाई 2022
सलेक्शन प्रोसेसऑनलाइन परीक्षा
दस्तावेज़ सत्यापन
आवाज परीक्षण
Background Verification
Psychoactive Substances
सैलरी40,000 रुपये से लेकर 1,40,000 रुपये तक
Official Sitehttps://aai.aero/

महत्वपूर्ण तिथि

  • परीक्षा की तिथि : 27/07/2022
  • आंसर की जारी होने की तिथि : 29/07/2022
  • आपत्ति डालने की अंतिम तिथि : 01/08/2022 11:55 pm तक

AAI Junior Executive Answer Key डाउनलोड करने की विधि

  • यदि आप आंसर की को डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथ आधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें जिसमें से आप AAI Junior Executive Answer Key के लिंक को खोजे और क्लिक करें।
  • आंसर की डाउनलोड करते वक्त उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन नंबर / जन्मतिथि मंगा जाएगा या रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मंगा जाएगा जिसकी जानकारी आपको मांगें गए बॉक्स में भरनी पड़ेगी।
  • उसके बाद आपके फोन में आंसर की डाउनलोड हो जाएगी, जिसको ओपन करके देख सकतें हैं।

महत्वपूर्ण लिंक्स

आंसर की डाउनलोड करेंक्लिक करें
आंसर की जारी नोटिस डाउनलोड करेंक्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइटक्लिक करें

सभी प्रकार की सरकारी नौकरी की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप  sarkariexamup पर विजिट करते रहें।