MPPSC Assistant Professor Syllabus In Hindi 2024

MPPSC Assistant Professor Syllabus In Hindi 2024 : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक प्रोफेसर बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए भर्ती जारी की जाती हैं, जो भी उम्मीदवार MPPSC Assistant Professor के पदों पर भर्ती होना चाहते हैं उनको एमपी पीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर सिलेबस के बारे में विस्तार रूप से पता होना चाहिए।

इस लेख के माध्यम से हम आपको MPPSC Assistant Professor Syllabus In Hindi एवं MPPSC Assistant Professor Exam Pattern की सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं जो की लिखित परीक्षा के लिए बहुत ही जरूरी और उपयोगी हैं।

MPPSC Assistant Professor Syllabus

MPPSC Assistant Professor Syllabus – संक्षिप्त विवरण

आयोग का नाममध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC)
पद का नाममध्यप्रदेश असिस्टेंट प्रोफेसर
लेख केटेगरीSyllabus
आवेदन का मोडऑनलाइन
नेगेटिव मार्किंगनही हैं।
परीक्षा का समय3 घंटे / 180 मिनट
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा / इंटरव्यू
आधिकारिक वेबसाइटmppsc.mp.gov.in

MPPSC Assistant Professor Selection Process

MPPSC सहायक प्रोफेसर की परीक्षा 2 चरणों में आयोजित की जायेगी, प्रथम चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा, पेपर 1 सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य है और उसके बाद उम्मीदवारों को पेपर 2 के लिए एक स्पेशल विषय का चुनाव करना होगा और उसी विषय का पेपर देना होगा, जिसमें कुल 150 प्रश्न 300 अंको के पूछे जायेंगे।

MPPSC Assistant Professor Selection Process निम्नलिखित हैं-

  • प्रारंभिक परीक्षा / लिखित परीक्षा
  • स्पेशल विषय पेपर और इंटरव्यू

MPPSC Assistant Professor Exam Pattern | लिखित परीक्षा

  • MPPSC सहायक प्रोफेसर के लिखित परीक्षा में 2 पेपर होते हैं। 
  • पेपर 1 सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य होगा।
  • पेपर 2 के अंतर्गत शामिल विषयों में से किसी एक विषय का चयन कर उसी की परीक्षा देनी होगी।
  • MPPSC सहायक प्रोफेसर की परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे (180 मिनट) का समय दिया जाता हैं।
  • इस प्री परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • MPPSC सहायक प्रोफेसर के परीक्षा में कुल प्रश्न पत्र 400 अंक के होते हैं जिसमें पहली परीक्षा के 100 अंक और दूसरे पेपर के 300 अंक शामिल होते हैं।
  • प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है।
  • MPPSC सहायक प्रोफेसर के परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं दिया गया है।
चरण -1 / प्रथम पेपर -1
विषयकुल प्रश्नकुल अंक
मध्य प्रदेश जनरल नॉलेज2525
पर्यावरण अध्ययन2525
उद्यमिता विकास2525
कंप्यूटर ज्ञान2525
कुल100100

द्वितीय पेपर -2

विषयकुल प्रश्नकुल अंक
वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, भूगोल, हिंदी, इतिहास, गृह विज्ञान, कानून, संस्कृत आदि।150300
कुल150300

MPPSC Assistant Professor Syllabus In Hindi 2024

एमपीपीएससी सहायक प्रोफेसर परीक्षा सिलेबस सम्पूर्ण रूप से नीचे की तरफ दिया गया है जिसको फॉलो करके आप परीक्षा में ज्यादा स्कोर अर्जित कर सकतें हैं और सिलेक्शन प्राप्त कर सकते हैं।

MPPSC Assistant Professor Syllabus (प्रथम पेपर -1) / सामान्य ज्ञान

  • प्रसिद्ध हस्तियां
  • अर्थशास्त्र
  • इतिहास
  • राजनीति विज्ञान
  • भारतीय संस्कृति
  • राजस्थानी परमपरा
  • प्रमुख स्थल
  • लोक नित्य, इत्यादि।

MPPSC Assistant Professor Syllabus | पर्यावरण अध्ययन

  • आश्रय
  • पानी
  • यात्रा
  • पशु, पक्षी
  • पौधे
  • भोजन सबके लिए
  • काम करो और खेलो
  • ईवीएस की अवधारणा और कार्यक्षेत्र
  • शैक्षणिक मुद्दे
  • ईवीएस एकीकृत ईवीएस का महत्व, इत्यादि।

MPPSC Assistant Professor Entrepreneurship Development Syllabus | (उद्यमिता विकास)

  • संचालन प्रबंधन
  • मार्केटिंग मैनेजमेंट
  • एंटरप्रेन्योरियल मोटिवेशन
  • फाइनेंशियल मैनेजमेंट
  • जनरल मैनेजमेंट एंड बिजनेस एनवायरनमेंट

MPPSC Assistant Professor Computer Syllabus | कंप्यूटर

  • कंप्यूटर नेटवर्क
  • इंटरनेट का ज्ञान
  • तिथि संरचना
  • कंप्यूटर की बुनियादी अवधारणा का ज्ञान
  • कंप्यूटर का मूल परिचय
  • कंप्यूटर विज्ञान
  • महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर
  • महत्वपूर्ण एक्सटेंशन
  • वेब ब्रॉउज़िंग
  • इंटरनेट की बुनियादी समझ, इत्यादि।

MPPSC Assistant Professor Syllabus (द्वितीय पेपर –2)- संबंधित विषय

  • हिंदी
  • इतिहास
  • गृह विज्ञान
  • कानून
  • भौतिकी
  • राजनीति विज्ञान
  • संस्कृत
  • समाजशास्त्र
  • उर्दू
  • जूलॉजी
  • गणित
  • संगीत
  • वनस्पति विज्ञान
  • रसायन विज्ञान
  • वाणिज्य
  • अर्थशास्त्र
  • अंग्रेजी
  • भूगोल
  • दर्शनशास्त्र, इत्यादि।

MPPSC Assistant Professor Syllabus Interview | इंटरव्यू परिक्षण

एमपीपीएससी सहायक प्रोफेसर लिखित परीक्षा करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू परिक्षण 50 अंकों का होगा।

चरण2इंटरव्यू 50 अंक

MPPSC Assistant Professor Constable Syllabus Pdf Download

यदि आप MPPSC Assistant Professor Syllabus Pdf डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इस एमपीपीएससी सहायक प्रोफेसर सिलेबस पीडीएफ को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकतें हैं।

MPPSC Assistant Professor Syllabus Pdf Download

MPPSC Assistant Professor Syllabus In Hindi – FAQ

MPPSC Assistant Professor लिखित परीक्षा में कुल कितने प्रश्न पूछे जाते हैं?

MPPSC सहायक प्रोफेसर के दोंनो पेपर के लिखित परीक्षा में कुल 250 प्रश्न पूछे जाते हैं।

MPPSC Assistant Professor लिखित परीक्षा के लिए कितना समय मिलता है?

MPPSC सहायक प्रोफेसर लिखित परीक्षा के लिए कुल 3 घंटे (180 मिनट) का समय दिया जाता है।

MPPSC Assistant Professor लिखित परीक्षा कुल कितने अंको की होती है?

MPPSC सहायक प्रोफेसर के परीक्षा कुल 400 अंकों की होती हैं जिसमें पहली परीक्षा के 100 अंक और दूसरे पेपर के 300 अंक शामिल होते हैं।

MPPSC Assistant Professor प्रारंभिक लिखित परीक्षा में कितने पेपर होते है?

MPPSC सहायक प्रोफेसर लिखित परीक्षा में 2 पेपर होते हैं। पेपर 1 सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य है और पेपर 2 मे स्पेशल विषय का पेपर देना होता है।

MPPSC Assistant Professor लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है या नही?

नहीं, इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का कोई प्रावधान नही हैं।

क्या MPPSC सहायक प्रोफेसर लिखित परीक्षा में इंटरव्यू होता है?

हाँ, MPPSC Assistant Professor लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को इंटरव्यू परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा, मध्य प्रदेश पीसीएस असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में 50 अंकों की इंटरव्यू परीक्षा होती है।