UPTET Exam 2021: यूपी टेट परीक्षा देने से पहले इन डॉक्युमेंट्स का कर ले इंतजाम

UPTET Exam 2021 : यूपी टीईटी के परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया जाएगा, इस परीक्षा के लिए लाखों उम्मीदवारों ने आवेदन किये है और इस परीक्षा में उम्मीदवार लाखों की संख्या में शामिल होंगे, यूपी TET परीक्षा 2022 के एडमिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिये जायेंगे।

जो भी उम्मीदवार यूपी TET 2021 की परीक्षा में भाग लेने की सोच रहे हैं उनको अपने साथ कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट लेकर जाने होंगे, इन डॉक्यूमेंट के बिना यूपी टीईटी परीक्षा केंद्रों में एंट्री नही मिलेगी और उम्मीदवार परीक्षा के दौरान कोविड 19 से बचने के लिए कोविड 19 के सभी जरूरी चीजें लेकर जायेगे।

UPTET Exam 2021

यूपी टीईटी परीक्षा 2021 का आयोजन नए साल जनवरी 2022 में किया जा रहा है क्योकि यह परीक्षा साल 2021 में 28 नवम्बर को आयोजित होने वाली थी, लेकिन पेपर लीक होने की वजह से आयोग को उस समय इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया। वहीं, उसके बाद अब इस परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया जाएगा।

यूपी टीईटी 2021 का एडमिट कार्ड 12 जनवरी 2022 को रिलीज किया जाएगा, यूपी टीईटी 2021 परीक्षा को लेकर इस बार काफी सावधानी बरती जा रही है, इस बार न सिर्फ पेपर लीक जैसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना से बचना है, बल्कि कोविड 19 गाईडलाइस का भी पूरा पालन करना है , यदि आप भी इस साल की UP TET की परीक्षा में शामिल होने वाले है, तो अपने डॉक्यूमेंट की तैयारी शुरू कर दे, बिना उनके परीक्षा केंद्र में एंट्री नही दी जाएगी, अन्य सभी प्रकार की जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें।

UPTET Exam 2021 महत्वपूर्ण दस्तवेज

23 जनवरी को होने वाली UP TET 2021 की परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट ले जाने होंगे, जिसमें यूपी टीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड और ऑनलाइन आवेदन में अंकित फ़ोटो युक्त पहचान पत्र की मूल प्रति और प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य/सक्षम अधिकारी द्वारा इंटरनेट से प्राप्त अंक पत्र की प्रमाणित प्रति सामिल है, यह जानकारी पहले परीक्षा के दौरान नोटिस के रूप में जारी कर दी गई थी, जिसको आप पढ़ या देख सकतें हैं।

UPTET 2021 के परीक्षा का आयोजन

UPTET Exam 2021 परीक्षा कुल 13 जिलों में और दो पालियों में आयोजित की जाएगी, हम आपको बता दे कि प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों (कक्षा 1 से 5 तक) की परीक्षा पहली पाली यानी कि सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी, वहीं दूसरी पाली की परीक्षा प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के लिए दोपहर 02:30 बजे से शाम 05:00 बजे तक आयोजित की जाएगी, दूसरी पाली की परीक्षा कक्षा 6 से 8 तक के टीचरों के लिए होगी।

महत्वपूर्ण लिंक्स

आधिकारिक वेबसाइट

अन्य सभी प्रकार की सरकारी नौकरी की जानकारी प्राप्त करने के लिए sarkariexamup पर विजिट करते रहें।

Leave a Comment