UPTET 2021-22 Answer Key Release : updeled.gov.in से आंसर-की ऐसे डाउनलोड करें, जानें कब जारी होगा रिजल्ट

UPTET Answer Key 2021 : सभी अभ्यर्थियों के लिए यह खुशखबरी है कि यूपी टेट शिक्षक पात्रता की परीक्षा का आंसर – की आज जारी हो गई है, सभी अभ्यर्थी UPTET की आधिकारिक वेबसाइट पर जाके यूपी टेट के आंसर – की को डाउनलोड कर सकते है, यूपी टेट परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से आंसर – की जारी किये जाने के बाद सभी अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज कराने का मौका भी दिया गया है, आंसर की जारी होने के बाद कुछ दिनों का मौका उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करने का मिला है।

UPTET 2021-22 Answer Key
UPTET Answer Key 2021

यदि आंसर की आज आयोग द्वारा जारी कर दी गई और उम्मीदवार किसी प्रश्न के उत्तर पर अपनी आपत्तियां उम्मीदवार 28 जनवरी 2022 से 1 फरवरी 2022 तक दर्ज कर सकतें है, आप्पति शुल्क 500 रुपये प्रति प्रश्न है, आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों का शुल्क जमा करना अनिवार्य है नहीं तो आप्पति स्वीकार नहीं की जाएगी।

UP TET के 18.22 लाख अभ्यर्थी के आंसर की का इंतजार खत्म

प्रयागराज उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता आयोग ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच UPTET के परीक्षा को आयोजित किया था, कोरोना संक्रमण के कहर को देखते हुये भी 18.22 लाख अभ्यर्थी अपना भविष्य को सवारने के लिए इस परीक्षा को देने पहुँचे थे, हम आपको बता दे कि यूपी टेट की परीक्षा इस रविवार 23 जनवरी 2022 को यूपी के 75 जिलों में शांतिपूर्वक ढंग से कड़ी प्रशासन के निगरानी में सम्पन्न हुई है।

परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव अनिल भूषण चुर्वेदी जी के अनुसार यह बताया गया कि रविवार की सुबह 10 से 12.30 बजे वाली UPTET के पहली पाली में आयोजित परीक्षा के लिए लगभग 12,91,627 अभ्यर्थियों रजिस्टर थे जिनमें से 10,73, 302 अभ्यर्थी ने 23 जनवरी की पहली पाली परीक्षा में उपस्थित हुये थे, उच्च प्राथमिक स्तर के लिए 2.30 बजे से 5 बजे की दूसरी पाली में कुल 1733 केंद्रों पर आयोजित होने वाली परीक्षा में 8,73,552 अभ्यर्थी रजिस्टर थे जिसमें से 18,22,112 अभ्यर्थीयों ने परीक्षा में भाग लिया था और दोनों पालियों को मिलाकर कुल 3,43,067 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी दी थी, UPTET के पहली पाली की परीक्षा कुल 2532 केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

कैसा था UPTET का पेपर

UPTET की 23 जनवरी 2022 को आयोजित होने वाली परीक्षा में अत्यधिक प्रश्न पिछले साल 2016, 2017, और 2018 के परीक्षा के थे, इस पेपर को हल करने के बाद सभी उम्मीदवार गदगद है और सभी उम्मीदवारों का यह दावा है कि 150 में से लगभग 130 प्रश्न दोहराये गए थे, जैसे- हिंदी, अंग्रेजी, गणित और पर्यवरण के अत्यधिक प्रश्न 2017 के जबकि बाल विकास के प्रश्न 2016 के पेपर से इस परीक्षा में पूछें गये थे।

UPTET आंसर की ऐसे डाउनलोड करें

  • यूपी टेट आंसर की डाउनलोड करने के लिए आपको सर्वप्रथम यूपी डीएलएड के अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यूपी डीएलएड के अधिकारी वेबसाइट पर जाने के बाद नोटिस के सेक्शन में जाएं जहां लिखा होगा UPTET 2021 PRIMARY ANSWER KEY और UPTET 2021 UPPER PRIMARY ANSWER KEY उस पर क्लिक करें इसके बाद आंसर की पीडीएफ फाइल के रूप में आपके फोन/लैपटॉप में डाउनलोड हो जाएगी।
  • इसके बाद आप पीडीएफ ओपन करके आंसर की देख सकते हैं साथ में इस वेबसाइट माध्यम से आप पेपर को भी डाउनलोड कर सकते हैं।

कब जारी होगा UPTET 2021 का रिजल्ट

UPTET की परीक्षा 23 जनवरी 2022 को कुल दो पालियों में आयोजित हुई थी और OMR शीट के बंद बंडल परीक्षा नियामक प्राधिकारी के कार्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2022 थी, और आयोग द्वारा इसकी आंसर की 27 जनवरी 2022 को जारी कर दी गई है, आंसर – की पर ऑब्जेक्शन लगाने की अंतिम तिथि 1 फरवरी 2022 आपत्ति पर विषय विशेषत्र की समिति गठित करके उसके निराकारण करने की तिथि 21 फरवरी 2022 है, फाइनल आंसर – की जारी होने की तिथि 23 फरवरी 2022 है, और UPTET का रिजल्ट जारी होने की तिथि 25 फरवरी 2022 तय है।

महत्वपूर्ण लिंक्स

सरकारी नौकरी की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए sarkariexamup पर विजिट करते रहें।

Leave a Comment