UPSSSC PET Hindi Practice Set 2 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा प्रत्येक वर्ष यूपी पेट परीक्षा का आयोजन किया जाता है जो भी उम्मीदवार उत्तर प्रदेश के हैं या किसी अन्य राज्य के हैं और वह उम्मीदवार यूपीट्रिपलएससी आयोग द्वारा जारी होने वाली भर्तियों में भाग लेना चाहते हैं तो उनको UPSSSC PET Exam 2022 परीक्षा पास करना अनिवार्य है क्योंकि यह परीक्षा एक प्री परीक्षा है इसी परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर मेंस परीक्षा अगोजित की जाएगी, इस लेख के जरिये आप PET Practice Set in Hindi को प्राप्त कर सकतें हैं और साथ ही अन्य परीक्षा के Practice Set प्राप्त करने के लिए क्लिक करें।
इस परीक्षा के प्राप्त अंको के आधार पर आने वाली भर्तियों में मेरिट बनाकर मेंस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाता है इसलिए आप UPSSSC PET Exam की तैयारी बढ़िया तरीके से करें तथा परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर, मेंस परीक्षा के लिए योग्य रहे और PET Practice Set Online लगाते रहे, इस लिए हम आपके लिए up pet Exam में पूछें गए UPSSSC PET Hindi Practice Set के महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आये है जिसको आप हल करके अपनी तैयारी जाँच सकते हैं।
UPSSSC PET Hindi Practice Set
प्रश्न. कनिष्ठिका और मध्यमा के बीच की ऊँगली को कहते हैं
- अनामी
- अनिमिका
- अनामीका
- अनामिका
उत्तर – 4
प्रश्न. निम्नलिखित में पुल्लिंग शब्द कौन-सा है?
- नदी
- पानी
- इलायची
- प्यास
उत्तर – 2
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द समश्रुत भिन्नार्थक शब्द है?
- जन्म
- मृत्यु
- उगना
- उत्पादन
उत्तर – 2
प्रश्न. ‘कलई खुलना’ मुहावरे का सही अर्थ है –
- रंग उतर जाना
- सच्चाई का पता लगना
- भेद प्रकट होना
- चमक का गायब होना
उत्तर – 3
प्रश्न. ‘नयन’ का शुद्ध सन्धि-विच्छेद है –
- ने + अन
- ने + अयन
- न + अन
- नय + अन
उत्तर – 1
प्रश्न. ‘अग्रज’ का सही विलोम होता है –
- अनुज
- लघु
- छोटा
- सूक्ष्म
उत्तर – 1
प्रश्न. कौन-सा शब्द ‘घोड़ा’ का पर्यायवाची नहीं है?
- बाजि
- शार्दूल
- तुरंग
- हय
उत्तर – 2
प्रश्न. निम्न में वर्तनी की दृष्टि से अशुद्ध शब्द है
- प्रादेशिक
- माधुर्य
- व्याप्त
- प्रमाणिक
उत्तर – 4
प्रश्न. ‘वैदेही वनवास’ के लेखक हैं –
- मैथिलीशरण गुप्त
- अयोध्यासिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’
- गया प्रसाद शुक्ल ‘सनेही’
- रामनरेश त्रिपाठी
उत्तर – 2
प्रश्न. ‘अनुकूल’ का विलोम है
- सकूल
- मनोकूल
- प्रतिकूल
- अकूल
उत्तर – ? इसका जवाब कमेंट में दें।
प्रतिकूल
Thanks
Pratikul
Pratikul
बिल्कुल सही जवाब
Pretikul point 3 is true
Thanks, सही है
प्रतिकूल
Thanks
3
Yes
B answer
गलत जवाब
3
Thanks
3