UPSSSC PET Geography Practice set : UPSSSC आयोग द्वारा PET Exam के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं, ये परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर 2022 को कुल 4 पालियों में आयोजित की जाएगी, जो भी उम्मीदवार इस साल PET Exam में भाग लेने वाले हैं, उन सभी उम्मीदवारों की तैयारी के लिए हम UPSSSC PET Geography MCQ के महत्वपूर्ण प्रश्न को लेकर आएं हैं जो परीक्षाओं में पूछें जा सकतें हैं।
यदि आपकी PET Exam की तैयारी हो गई है तो आप इन बचें कुछ दिनों में हमारे द्वारा दिये जा रहे UPSSSC PET भूगोल MCQ प्रैक्टिस सेट को लगाकर अपनी तैयारी को जाँच सकतें हैं, इस प्रैक्टिस सेट को लगाने को बाद आपको अपनी तैयारी का अंदाजा लग जायेगा कि आप परीक्षा में भूगोल विषय से कितना प्रश्न सही कर सकतें हैं, साथ ही PET Practice Set के और प्रैक्टिस सेट के लिए क्लिक करें।
UPSSSC PET Geography Practice set
प्रश्न. निम्नलिखित देशों में से कौन भूमध्यरेखीय जलवायु के अन्तर्गत नहीं पाया जाता है ?
- उत्तर – इथिओपिया
प्रश्न. विश्व का सबसे ठण्डा स्थान है ?
- उत्तर – बर्खोयांस्क
प्रश्न. भारतीय मानक समय (IST) निम्नलिखित स्थानों में से किसके समीप से लिया जाता है ?
- उत्तर – प्रयागराज (नैनी)
प्रश्न. निम्नलिखित में से किस प्रदेश में पिग्मी पाये जाते हैं ?
- उत्तर – विषुवत रेखीय वन
प्रश्न. निम्नलिखित में कौन-सा युग्म असत्य है ?
- उत्तर – टोडा – तेलंगाना
प्रश्न. भारत और श्रीलंका को अलग करने वाली जलराशि कौन-सी है ?
- उत्तर – पाक जलसन्धि
प्रश्न. गोदावरी नदी महाराष्ट्र राज्य के किस जिले में पश्चिमी घाट की ढलानों से निकलती है ?
- उत्तर – नासिक
प्रश्न. संसार की अधिकांश वर्षा निम्न में से किस रूप में होती है ?
- उत्तर – पर्वतीय वर्षा
प्रश्न. यूरोप के उच्चतम पर्वत शिखरों में शामिल ‘माउंट एल्बुस’ कहाँ स्थित है ?
- उत्तर – रूस
प्रश्न. नीलगिरि की पहाड़ियाँ कहाँ अवस्थित हैं ?
- उत्तर – तमिलनाडु
प्रश्न. अपवाह क्षेत्र की दृष्टि से विश्व की सबसे लम्बी नदी कौन-सी है ?
- उत्तर – अमेजन नदी
प्रश्न. नागार्जुन सागर परियोजना किस नदी पर अवस्थित है ?
- उत्तर – कृष्णा
प्रश्न. निम्नलिखित राज्यों में से कौन-सा पटकाई पहाड़ियों से संलग्न नहीं है ?
- उत्तर – त्रिपुरा
प्रश्न. ‘चौराबाड़ी ग्लेशियर’ निम्नलिखित में से कहाँ पर अवस्थित है ?
- उत्तर – केदारनाथ मन्दिर (उत्तराखण्ड) के उत्तर में
प्रश्न. दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा मरुस्थल कौन-सा है ?
- उत्तर – थार
प्रश्न. ISFR, 2021 के अनुसार क्षेत्रफल की दृष्टि से ISFR, 2019 की तुलना में वनावरण में वृद्धि करने वाला शीर्ष राज्य कौन-सा है ?
- उत्तर – आन्ध्र प्रदेश
प्रश्न. निम्न में से कौन भारत में सबसे बड़ी मशीनीकृत खान है ?
- उत्तर – बैलाडीला खान
प्रश्न. भारत के मिजोरम राज्य की राजधानी निम्न में से कौन है ?
- उत्तर – आइजॉल
प्रश्न. भारत को उष्णकटिबन्ध और उपोष्णकटिबन्ध में विभाजन करने के आधार के रूप में मानी गयी जनवरी की समताप रेखा कौन-सी है ?
- उत्तर – 18° C
प्रश्न. यदि अरुणाचल प्रदेश के तिरप में सूर्योदय 5:00 बजे प्रातः (IST) होता है तो गुजरात के काण्डला में सूर्योदय किस समय होगा ?
- उत्तर – लगभग 7:00 बजे प्रातः
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-सा मरुस्थल दक्षिणी गोलार्द्ध में स्थित है ?
- उत्तर – कालाहारी
प्रश्न. भारतीय वन स्थिति रिपोर्ट, 2021 के अनुसार देश में कुल वनावरण प्रतिशत कितना है ?
- उत्तर – 21.71%
प्रश्न. बैलाडीला खान किस खनिज से सम्बन्धित है ?
- उत्तर – लौह अयस्क
प्रश्न. अमृतसर एवं शिमला लगभग एक ही अक्षांश पर स्थित हैं, परन्तु उनकी जलवायु में भिन्नता का क्या कारण है ?
- उत्तर – उनकी ऊंचाई में भिन्नता
प्रश्न. जून माह में निम्न स्थानों में से कहाँ पर दिन की अवधि अधिमतम होगी ?
- उत्तर – ?