UPSSSC Junior Engineer 2018 New Exam Date : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने (UPSSSC)
संयुक्त उप अभियंता पोस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया था, जिसको योग्य उम्मीदवारों ने भरा था और अब वो सभी उम्मीदवार इस भर्ती के नई परीक्षा तिथि के इंतजार में थे, आवेदन किये हुए सभी उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म हुआ क्योकि जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म का आवेदन किये थे उन सभी उम्मीदवारों का नई परीक्षा तिथि आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है।

जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म को भरें थे, वो सभी उम्मीदवार अपने नई परीक्षा तिथि को डाउनलोड कर सकतें हैं, नई परीक्षा तिथि डाउनलोड करने का तरीका पोस्ट में नीचे की तरफ दिया गया हैं, जो भी उम्मीदवार अपना नई परीक्षा तिथि ख़ुद से डाउनलोड करना चाहते हैं वो नीचे दिए हुए डाउनलोड नई परीक्षा तिथि स्टेप को पढ़कर अपना नई परीक्षा तिथि डाउनलोड कर सकतें हैं।
(UPSSSC) संयुक्त उप अभियंता की परीक्षा का आयोजन 03 अप्रैल 2022 को होनी प्रस्तावित हैै, इस परीक्षा के लिए आयोग द्वारा यह न्यू परीक्षा तिथि नोटिफिकेशन आज यानी कि 18 जनवरी जारी किया गया है, इस भर्ती सम्बन्धित किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) संयुक्त उप अभियंता भर्ती 2018 पाठ्यक्रम विज्ञापन संख्या: 04/2018 अधिसूचना का संक्षिप्त विवरण |
महत्वपूर्ण तिथियां
- न्यू परीक्षा तिथि नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि : 18/01/2022
- परीक्षा प्रारंभ होने की तिथि: 03/04/2022
UPSSSC Junior Engineer 2018 New Exam Date vacancy Details Total : 1477 Post
पोस्ट का नाम | Gen | OBC | SC | ST | कुल पोस्ट | उम्र | योग्यता |
उप अभियंता | 861 | 357 | 247 | 12 | 1477 | 21-40 | किसी भी संबंधित स्ट्रीम में इंजीनियरिंग में डिप्लोमा। |
UPSSSC Junior Engineer 2018 New Exam Date कैसे डाउनलोड करें
जो भी उम्मीदवार UPSSSC Junior Engineer 2018 New Exam Date डाउनलोड करना चाहते है वो सभी उम्मीदवार निचे दिए स्टेप को फॉलो करके अपना न्यू परीक्षा तिथि नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।
- न्यू परीक्षा तिथि नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम निचे दिए न्यू परीक्षा तिथि नोटिफिकेशन डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार न्यू परीक्षा तिथि नोटिफिकेशन खुल के अपने स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा ।
महत्वपूर्ण लिंक्स
UPSSSC Junior Engineer 2018 New Exam Date सम्बन्धित महत्वपूर्ण निर्देश
- कोविड-19 का पालन करें ।
- जैसे- मास्क, सैनिटाइजर, इत्यादि ।
अन्य सभी प्रकार की सरकारी नौकरी की जानकारी प्राप्त करने के लिए sarkariexamup पर विजिट करते रहें।