UPSSSC Combined Technical Services 2016 Exam Postponed

UPSSSC Combined Technical Services 2016 Exam Postponed : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने संयुक्त तकनीकी सेवा की पद के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया था, जिसकी परीक्षा 7 अगस्त 2022 को होनी थी, लेकिन किन्ही करण की वजह से आयोग द्वारा इस परीक्षा को अस्थगित कर दिया गया है। यह परीक्षा आयोग द्वारा जल्द ही आयोजित की जाएगी नयी परीक्षा तिथि जारी होते ही आप सभी उम्मीदवारों को तुरन्त सूचित किया जाएगा।

इस परीक्षा के लिए एडमिट जारी कर दिया गया था एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका पोस्ट में नीचे की तरफ दिया गया हैं, जो भी उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड ख़ुद से डाउनलोड करना चाहते हैं वो नीचे दिए हुए डाउनलोड एडमिट कार्ड स्टेप को पढ़कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकतें हैं।

UPSSSC Combined Technical Services 2016 Exam Postponed

संयुक्त तकनीकी सेवा 2016 की परीक्षा का आयोजन 07 अगस्त 2022 को होना था, जो कि अब रद्द हो चुकी है नयी तिथि जारी होते ही आप सभी उम्मीदवारों को जल्द ही सूचित किया जायेगा।

UPSSSC Combined Technical Services 2016 Exam Postponed – संक्षिप्त जानकारी

एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि28 July 2022
आयोग का नामUPSSSC Combined Technical Services 2016
परीक्षा मोडOnline
परीक्षा तिथि07/08/2022
UPSSSC 2022 Admit Card यहाँ से डाउनलोड किया जा सकता हैक्लिक करें
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए जरूरी जानकारीEmail ID and Password
UPSSSC 2022 एडमिट कार्ड पर विवरणउम्मीदवार का नाम,उम्मीदवार के पिता का नाम, आवेदन संख्या, परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तारीख और समय, उम्मीदवार की कैटेगरी इत्यादि।
परीक्षा के दिन ले जाने वाले जरूरी दस्तावेजएडमिट कार्ड, पासपोर्ट साइज फ़ोटो, आईडी प्रूफ,मास्क,इत्यादि ।
कुल पद292

Application Fee

  • सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए: 185/-रुपये
  • एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए: 95/-रुपये
  • पीएच उम्मीदवारों के लिए: 25/-रुपये
  • परीक्षा शुल्क का भुगतान एसबीआई I कलेक्ट ऑनलाइन या ई चालान शुल्क मोड के माध्यम से करें।
Vacancy Details Total : 292
General : 176 | SC : 48 | ST : 03 | OBC : 65
विभाग का नामपोस्ट का नामउम्रकुल पदयोग्यता
Deputy Inspector General (H.Q) of JailInstructor Leather Work18-40110+2 Intermediate with Diploma in Leather Work
Xray Technician18-40210+2 with PCM Stream and Diploma in X Ray Technician
Raj Instructor or Instructor of Civil Work18-401110+2 Intermediate with Civil Engineering Diploma
Instructor Power looms Machine Maintenance18-40210+2 Intermediate with 3 Year Diploma in Related Post
Instructor Drawing and Printing18-40210+2 Intermediate with 3 Year Diploma in Textile Chemistry
Instructor Weaving18-40410+2 Intermediate with 3 Year Diploma in Textile Technology
Instructor Soap Phenyl18-40110+2 Intermediate with 3 Year Diploma in Chemical Engineering
Pharmacist Compounder18-405510+2 Intermediate PCM with 3 Year Diploma in Related Post
Director of Horticulture and Food Processing Department, Uttar Pradesh, LucknowLaboratory Assistant Biochemistry21-402B.Sc Agriculture or Chemistry with 2 Year Post Experience
Laboratory Assistant Physiology21-402B.Sc Botany or Agriculture with 2 Year Experience
Lab Assistant Chemistry21-401B.Sc Agriculture or Chemistry with 2 Year Post Experience
Laboratory Assistant Food Technology21-402B.SC. Agriculture or Equivalent Degree with 2 Year Experience
Laboratory Assistant Microbiology21-401B.Sc Botany or Agriculture with 2 Year Experience
Director, Women Welfare, Uttar Pradesh Lucknow.Pharmacist18-401310+2 Intermediate with Diploma in Pharmacy or Equivalent
Craft Trainer18-4043Class 10 Exam with ITI Certificate in Craft Trainer
Director,Handicapped Development DepartmentNurse Compounder Hostel Warden18-40710+2 Intermediate with General Nursing Diploma and Registered with UPSMFAC
Commissioner Secretary, Board of RevenueTracer Anurekhak21-401High School with Drawing as at Subject Passed (Internal or External)
Deputy Commandant GeneralHawaldar Instructor18-402410+2 Intermediate Exam
Director General of Medical Education and Training LucknowPhysiotherapist21-40110+2 with Science Stream and Diploma in Physiotherapist
Director, Information and Public RelationsCinema Operator Cum Publicity Assistant18-4018For Eligibility Details See the Notification
Forensic Science Laboratory, UP.Junior Lab Assistant18-4099High School with Science Stream

UPSSSC Combined Technical Services 2016 Exam Postponed पर दी जानें वाली जानकारी

नीचे की तरफ हम आपको एडमिट कार्ड को उल्लेखित जानकारी के बारे में बताने वाले हैं नीचे दी गई जानकारी एडमिट कार्ड पर उपलब्ध रहती है जिसको आप एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद एक बार जरूर चेक कर सकते हैं

एडमिट कार्ड में उल्लिखित विवरण निम्नलिखित है –

  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर
  • रजिस्ट्रेशन नंबर
  • जन्म तिथि
  • लिंग
  • कैटेगरी
  • फोटो
  • हस्ताक्षर
  • परीक्षा का नाम
  • परीक्षा की तिथि
  • परीक्षा का समय
  • परीक्षा केंद्र का पता
  • आयोग का नाम
  • केंद्र कोड
  • परीक्षा कोड
  • महत्वपूर्ण निर्देश, इत्यादि।

UPSSSC Combined Technical Services 2016 Exam Postponed परीक्षा सम्बन्धित महत्वपूर्ण निर्देश

  • परीक्षा में जाने से पहले अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट जरूर ले ले।
  • परीक्षा हॉल में उपस्थित होने के लिए आपके पास आपकी दो कलर फोटो होनी चाहिए जो आप फॉर्म भरते वक्त अपलोड किए थे।
  • कोविड-19 का पालन करने वाली चीजें जैसे- मास्क, सैनिटाइजर, इत्यादि चीजें आप लेकर परीक्षा हाल में जा सकते हैं।
  • ऑनलाइन परीक्षा में आपको पेन, पेपर इत्यादि सभी आवश्यक चीजें जो परीक्षा देने के लिए जरूरी है वो सभी चीजें उपलब्ध कराई जाएंगी, आपको घर से लेकर जाने की आवश्यकता नहीं है।
  • परीक्षा सेंटर पर निर्धारित रिपोर्टिंग समय के दौरान ही पहुंचे, लेट होने पर परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।

UPSSSC Combined Technical Services 2016 Exam Postponed कैसे डाउनलोड करें

जो भी उम्मीदवार UPSSSC Combined Technical Services 2016 Exam Postponed डाउनलोड करना चाहते हैं वो सभी उम्मीदवार निचे दिए स्टेप को फॉलो करके अपना एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम निचे दिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम निचे दिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन नंबर/रोलनंबर और जन्मतिथि या पासवर्ड दर्ज करने का विकल्प दिया रहेगा।
जानकारी को दर्ज करने के बाद नीचे दिए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
उसके बाद उम्मीदवार का एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा और परीक्षा हॉल में बैठने के लिए एडमिट कार्ड को प्रिंट करा लें।

एडमिट कार्ड सम्बंधित महत्वपूर्ण लिंक्स

अस्थगित परीक्षा नोटिस डाउनलोड करेंक्लिक करें
परीक्षा तिथि07/08/2022
आधिकारिक वेबसाइटक्लिक करें

लेटेस्ट जॉब, लेटेस्ट एडमिट कार्ड, लेटेस्ट रिजल्ट, जॉब, रिजल्ट इत्यादि सम्बंधित लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि की जानकारी प्राप्त करने के लिए सरकारी एग्जाम यूपी sarkariexamup पर विजिट करें।

Leave a Comment