UPPSC RO/ARO 2021 Skill Test Exam Date

UPPSC RO/ARO 2021 Skill Test Exam Date : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी | सहायक समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) पोस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया था, जिसको योग्य उम्मीदवारों ने भरा था और अब वो सभी उम्मीदवार इस भर्ती के एडमिट कार्ड के इंतजार में थे, आवेदन किये हुए सभी उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म हुआ क्योकि जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म का आवेदन किये थे उन सभी उम्मीदवारों का Skill Test Exam Date download लिंक आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है।

जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म को भरें थे वे परीक्षा देने के लिए अपना Skill Test Exam Date download कर सकतें हैं, कौशल परीक्षण परीक्षा तिथि डाउनलोड करने का तरीका पोस्ट में नीचे की तरफ दिया गया हैं, जो भी उम्मीदवार अपने Skill Test Exam Date download 2022 को खुद से डाउनलोड करना चाहते हैं वो नीचे दिए हुए एडमिट कार्ड डाउनलोड स्टेप को पढ़कर आसानी से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकतें हैं।

UPPSC RO/ARO 2021 Skill Test Exam Date

समीक्षा अधिकारी | सहायक समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) कौशल परीक्षण का आयोजन 11-14 अक्टूबर 2022 को होनी प्रस्तावित है, इस परीक्षा के लिए आयोग द्वारा एडमिट कार्ड आज यानी कि 10 सितंबर को जारी किया गया है, इस भर्ती सम्बन्धित किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें साथ ही आप लेख के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड और प्रवेश पत्र रोल नंबर से कैसे निकाले एवं प्रवेश पत्र कब मिलेगा यह भी जानेंगे।

Admit कार्ड – संक्षिप्त जानकारी

आयोग का नामCentral Universities of India
परीक्षा मोडऑनलाइन
परीक्षा तिथि11-14/10/2022
नोटिफिकेशनUPPSC RO/ARO 2021 Skill Test Exam Date
लेख कैटेगरीएडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए जरूरी जानकारीईमेल आईडी और पासवर्ड या जन्मतिथि
एडमिट कार्ड पर विवरणउम्मीदवार का नाम, उम्मीदवार के पिता का नाम, आवेदन संख्या, परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तारीख और समय, उम्मीदवार की कैटेगरी इत्यादि।
परीक्षा के दिन ले जाने वाले जरूरी दस्तावेजएडमिट कार्ड, पासपोर्ट साइज फ़ोटो, आईडी प्रूफ, मास्क, इत्यादि ।
कुल पदों की संख्या337
आधिकारिक वेबसाइटhttp://uppsc.up.nic.in

Application Fee

  • सामान्य/OBC उम्मीदवारों के लिए : 125/-रुपये
  • एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए: 65/-रुपये
  • पीएच: 25/-
  • डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें या ई चालान मोड के माध्यम से ऑफ़लाइन भुगतान करें।

Age Limit as on 01/07/2021

  • न्यूनतम आयु: 21 वर्ष।
  • अधिकतम आयु: 40 वर्ष।
  • आयु में छूट नियमानुसार अतिरिक्त।

Vacancy Details Total : 337 Post

पोस्ट का नामकुल पदयोग्यता
RO/ARO
सामान्य भर्ती
228किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन डिग्री
डीओईएसीसी द्वारा प्रदान किया गया “O” लेवल का प्रमाणपत्र (वैकल्पिक)
हिंदी टाइपिंग: 25 शब्द प्रति मिनट (वैकल्पिक)
अंग्रेजी टाइपिंग: केवल ज्ञान। (वैकल्पिक)
RO/ARO
विशेष भर्ती
109किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन डिग्री
डीओईएसीसी द्वारा प्रदान किया गया “O” लेवल का प्रमाणपत्र (वैकल्पिक)
हिंदी टाइपिंग: 25 शब्द प्रति मिनट (वैकल्पिक)
अंग्रेजी टाइपिंग: केवल ज्ञान। (वैकल्पिक)

Department Wise Eligibility Details

विभाग का नामपोस्ट का नामयोग्यता
U.P. SecretariatReview Officer AccountBachelor Degree in Commerce B.Com with Accountancy with O Level Exam Passed.
Review Officer HindiBachelor Degree with Hindi Literature or Sanskrit Literature as a Subject.
Review Officer UrduBachelor Degree with Following Subject Arabic Literature or Persian Literature or Urdu Literature
U.P. SecretariatAssistant Review Officer AccountBachelor Degree in Commerce B.Com with Accountancy with O Level Exam Passed.
UPPSC, PrayagrajAssistant Review Officer AccountBachelor Degree in Commerce B.Com with Accountancy.
U.P. Secretariat / Revenue / Chief Election Offier.Assistant Review OfficerBachelor Degree in Any Stream with O Level Exam Passed.Hindi Typing : 25 WPM
UPPSC, PrayagrajAssistant Review OfficerBachelor Degree in Any Stream with O Level Passed.Hindi Typing : 25 WPM

एडमिट कार्ड पर दी जानें वाली जानकारी

नीचे की तरफ हम आपको कौशल परीक्षण एडमिट कार्ड में उल्लेखित महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में बताने वाले हैं जो नीचे दी गई जानकारी एडमिट कार्ड पर उपलब्ध रहती है जिसको आप एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद एक बार जरूर चेक कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड पर उल्लेखित विवरण निम्नलिखित है –

  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर
  • रजिस्ट्रेशन नंबर
  • जन्म तिथि
  • लिंग
  • कैटेगरी
  • फोटो
  • हस्ताक्षर
  • परीक्षा का नाम
  • परीक्षा की तिथि
  • परीक्षा का समय
  • परीक्षा केंद्र का पता
  • आयोग का नाम
  • केंद्र कोड
  • परीक्षा कोड
  • महत्वपूर्ण निर्देश, इत्यादि।

UPPSC RO/ARO 2021 Skill Test Exam Date परीक्षा सम्बन्धित महत्वपूर्ण निर्देश

  • परीक्षा में जाने से पहले अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट जरूर ले ले।
  • परीक्षा हॉल में उपस्थित होने के लिए आपके पास आपकी दो कलर फोटो होनी चाहिए जो आप फॉर्म भरते वक्त अपलोड किए थे।
  • कोविड-19 का पालन करने वाली चीजें जैसे- मास्क, सैनिटाइजर, इत्यादि चीजें आप लेकर परीक्षा हाल में जा सकते हैं।
  • ऑनलाइन परीक्षा में आपको पेन, पेपर इत्यादि सभी आवश्यक चीजें जो परीक्षा देने के लिए जरूरी है वो सभी चीजें उपलब्ध कराई जाएंगी, आपको घर से लेकर जाने की आवश्यकता नहीं है।
  • परीक्षा सेंटर पर निर्धारित रिपोर्टिंग समय के दौरान ही पहुंचे, लेट होने पर परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।

UPPSC RO/ARO 2021 Skill Test Exam Date कैसे डाउनलोड करें

जो भी उम्मीदवार UPPSC RO/ARO 2021 Skill Test Exam Date डाउनलोड करना चाहते हैं वो सभी उम्मीदवार निचे दिए स्टेप को फॉलो करके अपना एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम निचे दिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम निचे दिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन नंबर/रोलनंबर और जन्मतिथि या पासवर्ड दर्ज करने का विकल्प दिया रहेगा।
जानकारी को दर्ज करने के बाद नीचे दिए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
उसके बाद उम्मीदवार का एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा और परीक्षा हॉल में बैठने के लिए एडमिट कार्ड को प्रिंट करा लें।

एडमिट कार्ड सम्बंधित महत्वपूर्ण लिंक्स

कौशल परीक्षाण तिथि डाउनलोड करेंक्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइटक्लिक करें

Leave a Comment