UPPSC 2021 Interview Letter

UPPSC 2021 Interview Letter : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यूपीपीएससी प्री पोस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया था, जिसको योग्य उम्मीदवारों ने भरा था और अब वो सभी उम्मीदवार इस भर्ती के इंटरव्यू लेटर के इंतजार में थे, आवेदन किये हुए सभी उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म हुआ क्योकि जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म का आवेदन किये थे उन सभी उम्मीदवारों का इंटरव्यू लेटर आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है।

UPPSC 2021 Interview Letter

जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म को भरें थे वे परीक्षा देने के लिए अपने इंटरव्यू लेटर को डाउनलोड कर सकतें हैं, इंटरव्यू लेटर डाउनलोड करने का तरीका पोस्ट में नीचे की तरफ दिया गया हैं, जो भी उम्मीदवार अपना इंटरव्यू लेटर ख़ुद से डाउनलोड करना चाहते हैं वो नीचे दिए हुए डाउनलोड इंटरव्यू लेटर स्टेप को पढ़कर अपना इंटरव्यू लेटर डाउनलोड कर सकतें हैं।

यूपीपीएससी प्री की परीक्षा का आयोजन 24 अक्टूबर 2021 को प्रस्तावित हुई थी, इस परीक्षा के लिए आयोग द्वारा यह इंटरव्यू लेटर आज यानी कि 14 जुलाई को जारी किया गया है, इस भर्ती सम्बन्धित किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

UPPSC 2021 Interview Letter – संक्षिप्त जानकारी

इंटरव्यू लेटर जारी होने की तिथि14 July 2022
आयोग का नामUPPSC
परीक्षा मोडOnline
परीक्षा तिथि24/10/2021
नये अपडेट पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल कोई जॉइन करेंक्लिक करें
इंटरव्यू लेटर डाउनलोड करने के लिए जरूरी जानकारीEmail ID and Password
UPPSC 2022 इंटरव्यू लेटर पर विवरणउम्मीदवार का नाम,उम्मीदवार के पिता का नाम, आवेदन संख्या, परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तारीख और समय, उम्मीदवार की कैटेगरी इत्यादि।
परीक्षा के दिन ले जाने वाले जरूरी दस्तावेजएडमिट कार्ड, पासपोर्ट साइज फ़ोटो, आईडी प्रूफ,मास्क,इत्यादि ।
कुल पद400

Application Fee (Mains)

  • सामान्य / ओबीसी उम्मीदवारों के लिए: 185/-रुपये
  • एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए: 105/-रुपये
  • PH उम्मीदवार के लिए: 25/-रुपये
  • शुल्क विवरण अस्थायी हैं
  • भारतीय स्टेट बैंक एसबीआई मोप्स नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या ई चालान शुल्क मोड के माध्यम से ही परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।

UPPSC 2021 Mains Vacancy Details Total : 400 Post

परीक्षा का नामकुल पोस्टUPPSC मेन्स के लिए योग्यता
UPPCS 2021400केवल प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवार ही मेन्स आवेदन पत्र भरने के लिए योग्य हैं।

Physical Eligibility

Post NameCategoryMaleFemale
All CategoryST OnlyAll CategoryST Only
D.S.P. & District Commandant Home GuardsHeight165 CMS160 CMS152 CMS147 CMS
Chest84-89 CMS79-84 CMSNANA
Superintendent JailHeight168 CMSNANANA
Chest81.3-86.3NANANA
Excise InspectorHeight167 CMSNA152 CMS147 CMS
Chest81.2-86.2NANANA
Deputy JailorHeight168 CMSNA152 CMSNA
Chest81.3-86.3NANANA
District Youth Welfare and Pradeshik Vikash Dal OfficerHeight167.7 CMS160 CMS152 CMS147 CMS
Chest78.5-83.576.5-81.3NANA

Post Wise Eligibility Details

क्र संख्यापोस्ट का नामयोग्यता
1Sub Registrar, Assistant Prosecuting Officer (Transport)Bachelor Degree in Law
2District Basik Shiksha Adhikari / Associate DIOS and Other equivalent administrative posts, District Administrative OfficerMaster Degree in Any Stream.
3District Audit Officer (Revenue Audit)Commerce Graduate
4Assistant Controller Legal Measurement (Grade-I) / (Grade-II)Bachelor Degree in Science with Physics OR Mechanical Engineering. As one subject.
5Assistant Labour CommissionerBachelor Degree in Arts with Sociology OR Economics as a subject OR Commerce/Law.
6District Programme OfficerBachelor Degree in Sociology ORSocial Science OR Home Science OR Social Work.
7Senior Lecturer, DIETMaster Degree with B.Ed.
8District Probation OfficerMaster Degree in Psychology ORSociology OR Social Work OR any qualification equivalent thereto OR Post Graduate Diploma in any Branch of Social Work.
9Child Development Project OfficerBachelor Degree in Sociology ORSocial Work Bachelor Degree in Agriculture Home Science OR any qualification equivalent.
10Designated Officer / Food Safety OfficerMaster Degree in Chemistry as one of the subjects ORBachelor Degree in Food Technology or Dairy Technology OR Biotechnology or Oil Technology or Agricultural Science OR Veterinary Sciences or Bio-Chemistry or Microbiology OR Master Degree in Chemistry or Degree in Medicine.
11Statistical officerMaster Degree in Mathematics OR Mathematical Statistics ORStatistics or Agricultural Statistics.
12District Cane Officer, U.P. Agriculture Service Group “B” (Development Branch)Bachelor Degree in Agriculture
13Labour Enforcement OfficerBachelor degree with Economics OR Sociology or commerce and Post Graduate Diploma OR Post graduate Degree in Law / Labour relation / Labor welfare / Labor Law / Commerce / Sociology / Social work / Social welfare / Trade Management / Personnel Management.
14Principals, Government Intermediate Colleges (For Boys or Girls)Master Degree in Any SubjectL.T. Diploma or B.T.C or B.Ed. or3 Year teaching experience in High School or Intermediate Classes.
15Assistant Research OfficerMaster Degree in Chemistry
16Assistant Director (Horticulture)Bachelor Degree in Agriculture
17Manager (Administration / General)M.B.A. OR Equivalent Degree
18Assistant Store Purchase OfficerM.B.A.
19Technical Assistant (Chemistry)Master Degree in Chemistry with minimum 50 percent marks.

UPPSC 2021 Interview Letter पर दी जानें वाली जानकारी

नीचे की तरफ हम आपको एडमिट कार्ड को उल्लेखित जानकारी के बारे में बताने वाले हैं नीचे दी गई जानकारी इंटरव्यू लेटर पर उपलब्ध रहती है जिसको आप इंटरव्यू लेटर डाउनलोड करने के बाद एक बार जरूर चेक कर सकते हैं

इंटरव्यू लेटर में उल्लिखित विवरण निम्नलिखित है –

  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर
  • रजिस्ट्रेशन नंबर
  • जन्म तिथि
  • लिंग
  • कैटेगरी
  • फोटो
  • हस्ताक्षर
  • परीक्षा का नाम
  • परीक्षा की तिथि
  • परीक्षा का समय
  • परीक्षा केंद्र का पता
  • आयोग का नाम
  • केंद्र कोड
  • परीक्षा कोड
  • महत्वपूर्ण निर्देश, इत्यादि।

UPPSC 2021 Interview Letter परीक्षा सम्बन्धित महत्वपूर्ण निर्देश

  • परीक्षा में जाने से पहले अपने इंटरव्यू लेटर का प्रिंट आउट जरूर ले ले।
  • परीक्षा हॉल में उपस्थित होने के लिए आपके पास आपकी दो कलर फोटो होनी चाहिए जो आप फॉर्म भरते वक्त अपलोड किए थे।
  • कोविड-19 का पालन करने वाली चीजें जैसे- मास्क, सैनिटाइजर, इत्यादि चीजें आप लेकर परीक्षा हाल में जा सकते हैं।
  • ऑनलाइन परीक्षा में आपको पेन, पेपर इत्यादि सभी आवश्यक चीजें जो परीक्षा देने के लिए जरूरी है वो सभी चीजें उपलब्ध कराई जाएंगी, आपको घर से लेकर जाने की आवश्यकता नहीं है।
  • परीक्षा सेंटर पर निर्धारित रिपोर्टिंग समय के दौरान ही पहुंचे, लेट होने पर परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।

UPPSC 2021 Interview Letter कैसे डाउनलोड करें

जो भी उम्मीदवार UPPSC 2021 Interview Letter डाउनलोड करना चाहते हैं वो सभी उम्मीदवार निचे दिए स्टेप को फॉलो करके अपना इंटरव्यू लेटर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

इंटरव्यू लेटर डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम निचे दिए इंटरव्यू लेटर डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
इंटरव्यू लेटर डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम निचे दिए इंटरव्यू लेटर डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन नंबर/रोलनंबर और जन्मतिथि या पासवर्ड दर्ज करने का विकल्प दिया रहेगा।
जानकारी को दर्ज करने के बाद नीचे दिए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
उसके बाद उम्मीदवार का इंटरव्यू लेटर डाउनलोड हो जाएगा और परीक्षा हॉल में बैठने के लिए इंटरव्यू लेटर को प्रिंट करा लें।

एडमिट कार्ड सम्बंधित महत्वपूर्ण लिंक्स

इंटरव्यू लेटर डाउनलोड करेंक्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइटक्लिक करें

लेटेस्ट जॉब, लेटेस्ट एडमिट कार्ड, लेटेस्ट रिजल्ट, जॉब, रिजल्ट इत्यादि सम्बंधित लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि की जानकारी प्राप्त करने के लिए सरकारी एग्जाम यूपी sarkariexamup पर विजिट करें।

Leave a Comment