UP Police SI Confidential / ASI Account Typing Test Date 2022

UP Police SI Confidential / ASI Account Typing Test Date 2022 : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने यूपी पुलिस एएसआई गोपनीय / क्लर्क / लेखाकार पोस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया था, जिसको योग्य उम्मीदवारों ने भरा था और अब वो सभी उम्मीदवार इस भर्ती के खाता टाइपिंग टेस्ट के इंतजार में थे, आवेदन किये हुए सभी उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म हुआ क्योकि जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म का आवेदन किये थे उन सभी उम्मीदवारों का खाता टाइपिंग टेस्ट आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है।

UP Police SI    ASI Account Typing Test Date 2022

जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म को भरें थे वे परीक्षा देने के लिए अपने खाता टाइपिंग टेस्ट को डाउनलोड कर सकतें हैं, खाता टाइपिंग टेस्ट डाउनलोड करने का तरीका पोस्ट में नीचे की तरफ दिया गया हैं, जो भी उम्मीदवार अपना खाता टाइपिंग टेस्ट ख़ुद से डाउनलोड करना चाहते हैं वो नीचे दिए हुए डाउनलोड खाता टाइपिंग टेस्ट स्टेप को पढ़कर अपना खाता टाइपिंग टेस्ट डाउनलोड कर सकतें हैं।

यूपी पुलिस एएसआई गोपनीय / क्लर्क / लेखाकार की परीक्षा का आयोजन अगस्त के दूसरे सप्ताह 2022 को होनी प्रस्तावित है, इस परीक्षा के लिए आयोग द्वारा यह खाता टाइपिंग टेस्ट आज यानी कि 20 जुलाई को जारी किया गया है, इस भर्ती सम्बन्धित किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

UP Police SI Confidential / ASI Account Typing Test Date 2022 – संक्षिप्त जानकारी

खाता टाइपिंग टेस्ट जारी होने की तिथि20 July 2022
आयोग का नामUP Police SI Confidential / ASI Account
परीक्षा मोडOnline
परीक्षा तिथिअगस्त के दूसरे सप्ताह
UP Police 2022 खाता टाइपिंग टेस्ट यहाँ से डाउनलोड किया जा सकता हैक्लिक करें
खाता टाइपिंग टेस्ट डाउनलोड करने के लिए जरूरी जानकारीEmail ID and Password
UP Police 2022 खाता टाइपिंग टेस्ट पर विवरणउम्मीदवार का नाम,उम्मीदवार के पिता का नाम, आवेदन संख्या, परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तारीख और समय, उम्मीदवार की कैटेगरी इत्यादि।
परीक्षा के दिन ले जाने वाले जरूरी दस्तावेजएडमिट कार्ड, पासपोर्ट साइज फ़ोटो, आईडी प्रूफ,मास्क,इत्यादि ।
कुल पद1329

Application Fee

  • सामान्य / ओबीसी उम्मीदवारों के लिए : 400/-रुपये
  • एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए : 400/-रुपये
  • सभी श्रेणी महिला के लिए: 400/-रुपये
  • ई चालान या डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग पर कास्ट के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।

Age Limit As On 01/07/2021

  • न्यूनतम आयु: 21 वर्ष।
  • अधिकतम आयु: 28 वर्ष।
  • आयु के बीच: 01/07/1993 से 01/07/2000
  • आयु में छूट नियमानुसार अतिरिक्त।

Vacancy Details Total : 1329 Post

पोस्ट का नामकुल पोस्टयोग्यता
SI कॉन्फिडेंटल327किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री हिंदी टाइपिंग 25 WPM और अंग्रेजी टाइपिंग 30 WPMS आशुलिपिक हिंदी: 80 WPMO स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण।
ASI क्लर्क644किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री हिंदी टाइपिंग 25 WPM और अंग्रेजी टाइपिंग 30 WPMO स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण।
ASI खाता358वाणिज्य में ग्रेजुएशन डिग्री बीकॉम हिंदी टाइपिंग: 15 WPM O लेवल की परीक्षा उत्तीर्ण

Category Wise Vacancy Details

पोस्ट का नामसामान्यEWSOBCSCSTकुल पोस्ट
SI कॉन्फिडेंटल13632876705327
ASI क्लर्क2606417313512644
ASI खाता14535967507358

Physical Eligibility

GenderCategoryHeightChestRunning
MaleGEN/OBC/SC163 CMS77-82NA
MaleST156 CMS75-80NA
FemaleGEN/OBC/SC150 CMSNANA
FemaleST145 CMSNANA

UP Police SI Confidential / ASI Account Typing Test Date 2022 पर दी जानें वाली जानकारी

नीचे की तरफ हम आपको खाता टाइपिंग टेस्ट को उल्लेखित जानकारी के बारे में बताने वाले हैं नीचे दी गई जानकारी खाता टाइपिंग टेस्ट पर उपलब्ध रहती है जिसको आप खाता टाइपिंग टेस्ट डाउनलोड करने के बाद एक बार जरूर चेक कर सकते हैं

खाता टाइपिंग टेस्ट में उल्लिखित विवरण निम्नलिखित है –

  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर
  • रजिस्ट्रेशन नंबर
  • जन्म तिथि
  • लिंग
  • कैटेगरी
  • फोटो
  • हस्ताक्षर
  • परीक्षा का नाम
  • परीक्षा की तिथि
  • परीक्षा का समय
  • परीक्षा केंद्र का पता
  • आयोग का नाम
  • केंद्र कोड
  • परीक्षा कोड
  • महत्वपूर्ण निर्देश, इत्यादि।

UP Police SI Confidential / ASI Account Typing Test Date 2022 परीक्षा सम्बन्धित महत्वपूर्ण निर्देश

  • परीक्षा में जाने से पहले अपने खाता टाइपिंग टेस्ट का प्रिंट आउट जरूर ले ले।
  • परीक्षा हॉल में उपस्थित होने के लिए आपके पास आपकी दो कलर फोटो होनी चाहिए जो आप फॉर्म भरते वक्त अपलोड किए थे।
  • कोविड-19 का पालन करने वाली चीजें जैसे- मास्क, सैनिटाइजर, इत्यादि चीजें आप लेकर परीक्षा हाल में जा सकते हैं।
  • ऑनलाइन परीक्षा में आपको पेन, पेपर इत्यादि सभी आवश्यक चीजें जो परीक्षा देने के लिए जरूरी है वो सभी चीजें उपलब्ध कराई जाएंगी, आपको घर से लेकर जाने की आवश्यकता नहीं है।
  • परीक्षा सेंटर पर निर्धारित रिपोर्टिंग समय के दौरान ही पहुंचे, लेट होने पर परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।

UP Police SI Confidential / ASI Account Typing Test Date 2022 कैसे डाउनलोड करें

जो भी उम्मीदवार UP Police SI Confidential / ASI Account Typing Test Date 2022 डाउनलोड करना चाहते हैं वो सभी उम्मीदवार निचे दिए स्टेप को फॉलो करके अपना खाता टाइपिंग टेस्ट आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

खाता टाइपिंग टेस्ट डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम निचे दिए खाता टाइपिंग टेस्ट डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
खाता टाइपिंग टेस्ट डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम निचे दिए खाता टाइपिंग टेस्ट डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन नंबर/रोलनंबर और जन्मतिथि या पासवर्ड दर्ज करने का विकल्प दिया रहेगा।
जानकारी को दर्ज करने के बाद नीचे दिए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
उसके बाद उम्मीदवार का खाता टाइपिंग टेस्ट डाउनलोड हो जाएगा और परीक्षा हॉल में बैठने के लिए खाता टाइपिंग टेस्ट को प्रिंट करा लें।

UP Police SI Confidential / ASI Account Typing Test Date 2022 सम्बंधित महत्वपूर्ण लिंक्स

खाता टाइपिंग टेस्ट डाउनलोड करेंक्लिक करें
परीक्षा तिथिअगस्त के दूसरे सप्ताह में
आधिकारिक वेबसाइटक्लिक करें

लेटेस्ट जॉब, लेटेस्ट एडमिट कार्ड, लेटेस्ट रिजल्ट, जॉब, रिजल्ट इत्यादि सम्बंधित लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि की जानकारी प्राप्त करने के लिए सरकारी एग्जाम यूपी sarkariexamup पर विजिट करें।

Leave a Comment