UP Police SI Online Form, एडमिट कार्ड, सलेक्शन प्रोसेस, इत्यादि की जानकारी

UP Police SI Online Form : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UP PRPB) द्वारा अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश सब इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म जारी किए गए है, जो भी उम्मीदवार इस भर्ती का बेसब्री से इंताजर कर रहे थे, वो सभी उम्मीदवार इस फॉर्म को 1 अप्रैल से भर सकते है।

UP POLICE SI

उत्तर प्रदेश सब इंस्पेक्टर भर्ती का ऑनलाइन आवेदन 1 अप्रैल 2021 से होगा तथा इस फॉर्म की आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जून 2021 कर दी गई है, इस फॉर्म की आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि भी 15 जून 2021 कर दी गई है, उत्तर प्रदेश सब इंस्पेक्टर भर्ती की संख्या 9534 है।

UP Police SI Online Form महत्वपूर्ण निर्देश

  • यह भर्ती उत्तर प्रदेश राज्य द्वारा जारी की गई है, प्रत्येक राज्य अपने अपने राज्य के लिए दरोगा की भर्ती करते है।
  • उत्तर प्रदेश सब इंस्पेक्टर भर्ती का नोटिफिकेशन 26 फरवरी 2021 को शाम को जारी किया गया।
  • इस फॉर्म को किसी भी राज्य के उम्मीदवार भर सकते है।
  • यदि आवेदन करने वाला उम्मीदवार उत्तर प्रदेश राज्य का नही है तो उसकी गणना जनरल में की जाएगी।
  • यदि कोई उम्मीदवार उत्तर प्रदेश को छोड़कर किसी अन्य राज्य का है और वो अपने राज्य में ओबीसी या SC/ST कैटेगरी में आता है और वो इस फॉर्म को भरता है तो वो भी जनरल में आएगा।
  • उत्तर प्रदेश के OBC और SC/ST उम्मीदवारों को फॉर्म आवेदन करने से पहले ही जाती प्रमाणपत्र बनवा लेना चाहिए।
  • यदि कोई उम्मीदवार उत्तरप्रदेश के है और वह उम्मीदवार अपना जाती प्रमाण पत्र ऑनलाइन करते वक्त संग्लन नही करता है तो वो भी जनरल में गिना जाएगा।

caste certificate

  • जाती प्रमाणपत्र 1 अप्रैल 2020 से लेकर 30 अप्रैल 2021 तक के मान्य होंगे।
  • उत्तर प्रदेश के उम्मीदवारो को निवास प्रमाणपत्र भी बनवाना होगा, जिससे कि यह सिद्ध हो कि वो उत्तर प्रदेश के निवासी है।
  • उत्तर प्रदेश के जरनल उम्मीदवारो का जाती प्रमाणपत्र नही लगता है लेकिन जो जनरल उम्मीदवार EWS कैटेगरी के अंतर्गत आते है उनको EWS प्रमाण पत्र बनवाना होगा।

उम्र सीमा

  • जनरल/ ओबीसी उमीदवारों की आवेदन फीस: 400 रुपये है।
  • SC/ST उम्मीदवारो की आवेदन फीस : 400 रुपये है।
  • सभी वर्ग की महिलाओं के लिए आवेदन फीस : 400 रुपये है।
  • उम्र सीमा 01/07/2021 तक गिनी जाएगी। यानी कि जो उम्मीदवार इस तिथि को 21 वर्ष का हो रहा है, वो इस फॉर्म को भर सकता है।
  • जिस उम्मीदवार की उम्र इस तिथि से पहले 28 साल से कम है, वो उम्मीदवार भी इस फॉर्म को भर सकता है।
  • इस फर्म की न्यूनतम आयु 21 वर्ष है।
  • इस फॉर्म की अधिकतम आयु 28 वर्ष है।
  • ओबीसी उम्मीदवार को 3 साल की छूट और SC/ST उम्मीदवार को 5 साल की छूट मिलेगी।
UP Police SI फिजिकल योग्यता
जनरल/ओबीसी/SC (पुरुष)168 cms
ST (पुरुष)160 cms
जनरल/ओबीसी/SC (महिला)152 cms
ST (महिला)147 cms

जनरल/ओबीसी/SC पुरुष उम्मीदवारो की छाती नार्मल 79 और फुलाव के साथ 84 होनी चाहिए।
ST पुरुष उम्मीदवार की छाती नार्मल 77 और फुलाव के साथ 82 होनी चाहिए।

दौड़

जनरल/ओबीसी/SC/ST पुरुष उम्मीदवारो को 28 मिनट में 4800 मीटर दौड़ना होगा।

जनरल/ओबीसी/SC/ST महिला उम्मीदवारो को 16 मिनट में 2400 मीटर दौड़ना होगा।

महत्वपूर्ण लिंक
आवेदन करेंरजिस्ट्रेशनलॉगिन
नोटिफिकेशन डाउनलोड करेंक्लिक करें
ऑफिसियल वेबसाइटक्लिक करें

UP Police SI ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

जो भी उम्मीदवार उत्तर प्रदेश पुलिस दरोगा ऑनलाइन फॉर्म का आवेदन करना चाहते है तो नीचे दिए सभी निर्देशो को ध्यान पूर्वक पढ़े और अपना ऑनलाइन आवेदन आसानी से करें।

उत्तर प्रदेश पुलिस दरोगा भर्ती का ऑनलाइन आवेदन उम्मीदवार पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी कर सकतें हैं।

ऑनलाइन आवेदन के लिए ऊपर दिए ऑनलाइन आवेदन के लिंक पर क्लिक करें क्लिक करने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस की वेबसाइट खुल जाएगी, जिसमें ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवार की पूरी डिटेल्स भरने का विकल्प दिया रहेगा जिसको आपको सही- सही भरना हैं।

ऑनलाइन आवेदन करते समय उम्मीदवार से उसकी व्यक्तिगत जानकारी मांगी जाएगी, जैसे कि उम्मीदवार का नाम, उसके पिता का नाम, उसके माता का नाम, जन्मतिथि, हाईस्कूल, इंटर, बीए की मार्कशीट तीनों मार्कशीट अपलोड होगी।

उम्मीदवार का तीन महीने के अंदर का कलर फोटो, उम्मीदवार का स्पष्ट सिग्नेचर, जाति प्रमाण पत्र (यदि उत्तर प्रदेश का निवासी है तो) निवास प्रमाण पत्र (उत्तर प्रदेश के निवासी है तो) जनरल के उम्मीदवारों के को बस निवास प्रमाणपत्र देना होगा।

ये सभी जानकरी भरने के बाद सबमिट रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें उसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस दरोगा के आवेदन शुल्क का भुगतान करें उसके बाद आपका ऑनलाइन फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगा।

UP Police SI एडमिट कार्ड ऐसे डाउनलोड करें

उत्तर प्रदेश पुलिस दरोगा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार के पास रजिस्ट्रेशन किया गया हुआ रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड होना चाहिए क्योंकि एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी।

आयोग द्वारा रजिस्ट्रेशन के दौरान दी हुई किसी अन्य जानकारी की भी आवश्यकता हो सकती है, इसलिए उम्मीदवार द्वारा किया हुआ रजिस्ट्रेशन एडमिट कार्ड डाउनलोड करते वक्त उसके पास होना आवश्यक है।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं उसके बाद वहां पर लेटेस्ट नोटिस के सेक्शन में जाये और एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें, क्लिक करने के बाद एक नया वेब पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि भरने का विकल्प दिया रहेगा

ये दोनों जानकारी सही-सही भरने के बाद नीचे दिए कैप्चा कोड को भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें सबमिट बटन पर क्लिक करते ही उम्मीदवार का एडमिट कार्ड उसके स्क्रीन पर खुल जाएगा, उसके बाद आप एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट ले सकते है।

UP Police SI की सलेक्शन प्रक्रिया जानें

यदि आप यूपी पुलिस एसआई में सलेक्ट होना चाहते है तो आपको यूपी पुलिस एसआई के भर्ती प्रक्रिया के बारे में पता होना आवश्यक है ताकि आपकी तैयारी में और कोई कमी ना रहें, यूपी पुलिस एसआई में सलेक्शन लेने की निम्नलिखित प्रक्रिया प्रक्रिया है।

चरण 1. ऑनलाइन लिखित परीक्षा

सर्वप्रथ यूपी पुलिस एसआई की लिखित परीक्षा पास करनी होगी, यूपी पुलिस एसआई की लिखित परीक्षा ऑनलाइन कम्प्यूटर पर आधारित परीक्षा होगी और उसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न आएंगे।

यूपी पुलिस एसआई ऑनलाइन परीक्षा में कुल 160 प्रश्न आएंगे जो 400 अंकों के होंगे।

चरण 2. दौड़, शारीरिक मानक परीक्षण और दस्तावेज़ सत्यापन होंगे

इस चरण में, उम्मीदवारों द्वारा जो रजिस्ट्रेशन के समय अपलोड किये गए सभी दस्तावेज उपलब्ध कराने होंगे, क्योकि इस समय उन सभी दस्तावेजों की बोर्ड द्वारा जांच किया जाएगा और बोर्ड द्वारा उम्मीदवार के शारीरिक माप का परीक्षण भी किया जाएगा।

चरण 3. शारीरिक दक्षता परीक्षा (मेडिकल)

यूपी पुलिस एसआई के चयन प्रक्रिया का अंतिम चरण शारीरिक दक्षता परीक्षा है। इस चरण में, बोर्ड द्वारा उम्मीदवार की शारीरिक फिटनेस का परीक्षण किया जाता है, देखा जाता है कि सलेक्टेड उम्मीदवार किसी भी प्रकार से मेडीकल अनफिट तो नही है न सब कुछ सही होने के बाद उम्मीदवार को पास कर दिया जाता है।

उम्मीदवार द्वारा सभी चरणों को पास करने के बाद पुलिस आयोग द्वारा एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है और उस मेरिट लिस्ट में आने वाले उम्मीदवारों का फाइनल सलेक्शन होता है।

Leave a Comment