UP PET Hindi Practice Set : पिछले पेपर पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न

UP PET Hindi Practice Set: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा प्रत्येक वर्ष यूपी पेट परीक्षा का आयोजन किया जाता है जो भी उम्मीदवार उत्तर प्रदेश के हैं या किसी अन्य राज्य के हैं और वह उम्मीदवार यूपीट्रिपलएससी आयोग द्वारा जारी आने वाली भर्तियों में भाग लेना चाहते हैं तो उनके लिए यह परीक्षा पास करना अनिवार्य है क्योंकि यह परीक्षा एक प्री परीक्षा है इस लेख के जरिये आप PET Practice Set in Hindi को प्राप्त कर सकतें हैं और अन्य परीक्षा के Practice Set प्राप्त करने के लिए क्लिक करें।

इस परीक्षा के प्राप्त अंको के आधार पर आने वाली भर्तियों में मेरिट बनाकर मेंस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाता है इसलिए आप UPSSSC PET Exam की तैयारी बढ़िया तरीके से करें तथा परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर, मेंस परीक्षा के लिए योग्य रहे और PET Practice Set Online लगाते रहे, इस लिए हम आपके लिए up pet Exam में पूछें गए हिंदी के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आये है जिसको आप हल करके अपनी तैयारी जाँच सकते हैं।

UP PET Hindi Practice Set

UP PET Hindi Practice Set

प्रश्न. ‘दर्पण’ का पर्यायवाची कौन-सा है?

  1. संपत्ति
  2. प्रतिबिम्बक
  3. विविध
  4. कलेवर

उत्तर- 2

प्रश्न. ‘गुड़ गोबर करना’ मुहावरे का अर्थ लिखिए-

  1. गुड़ में गोबर मिला देना
  2. बेकार समझकर फेंक देना
  3. सब काम बिगाड़ देना
  4. परवाह न करना

उत्तर – 3

प्रश्न. ‘अपने मत को मानने वाला’ वाक्य के लिए नीचे गये विकल्प में से एक शब्द चुनिए-

  1. स्वमतावलम्बी
  2. मतानुयायी
  3. मतावलम्बी
  4. मनोवृत्ति

उत्तर – 1

प्रश्न. शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए?

  1. आर्शीवाद
  2. आशीर्वाद
  3. अशीरवाद
  4. असीर्वाद

उत्तर -2

प्रश्न. ‘स्वप्न’ का विलोम शब्द है?

  1. दिवास्वप्न
  2. खुमारी
  3. जागरण
  4. निद्रा

उत्तर – 3

प्रश्न. ‘कुबेर’ का पर्यायवाची है –

  1. अलंकेश
  2. वक्रतुंड
  3. हरिमान
  4. सुपर्ण

उत्तर – 1

प्रश्न. शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए?

  1. वालमीकी
  2. वाल्मीकि
  3. बालमीकि
  4. बाल्मीकि

उत्तर – 2

प्रश्न. ‘गोद लिया हुआ’ वाक्य के लिए नीचे दिए गए विकल्प में से एक शब्द चुनिये

  1. दत्तक
  2. गोदिया
  3. कोरा
  4. अंकद

उत्तर – 1

प्रश्न. निम्न में से ‘तुच्छ’ का विलोम शब्द क्या है?

  1. महान
  2. आवाक्
  3. क्षीण
  4. तीव्र

उत्तर – 1

प्रश्न. ‘हाथ पर हाथ धरके बैठना’ मुहावरे का अर्थ है ?

  1. घर का मालिक होना
  2. ठाट-बाट से रहना
  3. कोई काम न करना
  4. खूब आराम करना

उतर – ? इस प्रश्न का जवाब हमे कमेंट बॉक्स में दे|

6 thoughts on “UP PET Hindi Practice Set : पिछले पेपर पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न”

Leave a Comment