SSC MTS 2021 Paper II Exam Date

SSC MTS 2021 Paper II Exam Date : कर्मचारी चयन आयोग ने SSC मल्टी टास्किंग स्टाफ गैर तकनीकी एमटीएस और हवलदार पोस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया था, जिसको योग्य उम्मीदवारों ने भरा था और अब वो सभी उम्मीदवार इस भर्ती के परीक्षा तिथि के इंतजार में थे, आवेदन किये हुए सभी उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म हुआ क्योकि जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म का आवेदन किये थे उन सभी उम्मीदवारों का परीक्षा तिथि आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है।

SSC MTS 2021 Paper II Exam Date

जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म को भरें थे वे परीक्षा देने के लिए अपने परीक्षा तिथि को डाउनलोड कर सकतें हैं, परीक्षा तिथि डाउनलोड करने का तरीका पोस्ट में नीचे की तरफ दिया गया हैं, जो भी उम्मीदवार अपना परीक्षा तिथि ख़ुद से डाउनलोड करना चाहते हैं वो नीचे दिए हुए डाउनलोड परीक्षा तिथि स्टेप को पढ़कर अपना परीक्षा तिथि डाउनलोड कर सकतें हैं।

एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ गैर तकनीकी एमटीएस और हवलदार पद की दूसरे परीक्षा का आयोजन 06 नवंबर 2022 को होनी प्रस्तावित है, इस परीक्षा के लिए आयोग द्वारा यह परीक्षा तिथि आज यानी कि 05 अगस्त को जारी किया गया है, इस भर्ती सम्बन्धित किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

Admit कार्ड – संक्षिप्त जानकारी

परीक्षा तिथि जारी होने की तिथि05 अगस्त 2022
आयोग का नामStaff Selection Commission
परीक्षा मोडOnline
परीक्षा तिथि06/11/2022
SSC 2022 Admit Card यहाँ से डाउनलोड किया जा सकता हैक्लिक करें
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए जरूरी जानकारीEmail ID and Password
SSC 2022 एडमिट कार्ड पर विवरणउम्मीदवार का नाम,उम्मीदवार के पिता का नाम, आवेदन संख्या, परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तारीख और समय, उम्मीदवार की कैटेगरी इत्यादि।
परीक्षा के दिन ले जाने वाले जरूरी दस्तावेजएडमिट कार्ड, पासपोर्ट साइज फ़ोटो, आईडी प्रूफ,मास्क,इत्यादि ।
कुल पद7301

Application Fee

  • सामान्य/ओबीसी : 100/-
  • एससी / एसटी: 0/-
  • सभी श्रेणी महिला: 0/- (छूट)
  • परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग मोड के माध्यम से करें।

SSC MTS & Havaldar Exam 2021 Age Limit as on 01/01/2022

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष।
  • अधिकतम आयु: 25 – 27 वर्ष (विभाग के अनुसार)
  • एसएससी मल्टी टास्किंग और हवलदार भर्ती नियम 2022 के अनुसार आयु में छूट अतिरिक्त।

SSC MTS Multi Tasking Staff And Havaldar Vacancy Details 2022

पोस्ट का नामकुल पोस्टSSC MTS & Havaldar योग्यता
मल्टी टास्किंग स्टाफ एमटीएस गैर तकनीकी3698कक्षा 10 हाई स्कूल परीक्षा भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में उत्तीर्ण।
हवलदार3603भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में कक्षा 10 मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण। चलना: पुरुष: 15 मिनट में 1600 मीटर महिला: 20 मिनट में 1 किमी साइकिल चलाना: पुरुष: 30 मिनट में 8 किमी। महिला: 25 मिनट में 3 किमी। ऊंचाई और छाती: पुरुष: 157.5 सीएमएस, 76-81 सीएमएसमहिला: 152 सीएमएस

SSC MTS & Havaldar State Wise Code 2022

CodeState(s) / U.T.(s)/ CCA(s)CodeState(s) / U.T.(s)/ CCA(s)
25Uttar Pradesh : MTS72All India : MTS
23Lucknow : Havaldar-CGST26Bhubaneshwar : Havaldar-CGST
24Bihar : MTS27Kolkata : Havaldar-CGST
43Bhopal : Havaldar-CGST29Kolkata : Havaldar-Customs
45Madhya Pradesh : MTS30Andaman and Nicobar Islands : MTS
44Chhattisgarh : MTS32Odisha : MTS
28Ranchi : Havaldar-CGST33Sikkim : MTS
31Jharkhand : MTS34West Bengal : MTS
20Delhi : MTS35Guwahati : Havaldar-CGST
18Delhi : Havaldar-CGST36Arunachal Pradesh : MTS
21Rajasthan : MTS37Assam : MTS
19Jaipur : Havaldar-CGST38Manipur : MTS
22Uttarakhand : MTS39Meghalaya : MTS
11Chandigarh : Havaldar-CGST40Mizoram : MTS
12Chandigarh : MTS41Nagaland : MTS
13Haryana : MTS42Tripura : MTS
14Himachal Pradesh : MTS46Goa : Havaldar-CGST
15Jammu and Kashmir : MTS47Mumbai : Havaldar-CGST
16Ladakh : MTS48Nagpur : Havaldar-CGST
17Punjab : MTS49Pune : Havaldar-CGST
67Karnataka : MTS50Vadodara : Havaldar-CGST
68Kerala : MTS51Goa : Havaldar-Customs
69Lakshadweep : MTS62Tamil Nadu and Puducherry : MTS
70CBN : Havaldar-Directorate63Telangana : MTS
71DGPM : Havaldar-Directorate64Bangalore : Havaldar-CGST
52Mumbai : Havaldar-Customs65Cochin : Havaldar-CGST
53Dadra and Nagar Haveli and Daman and Diu : MTS66Cochin : Havaldar-Customs
54Goa : MTS57Chennai : Havaldar-CGST
55Gujarat : MTS58Hyderabad : Havaldar-CGST
56Maharashtra : MTS59Chennai : Havaldar-Customs
61Andhra Pradesh : MTS60Visakhapatnam : Havaldar-Customs

SSC MTS 2021 Paper II Exam Date पर दी जानें वाली जानकारी

नीचे की तरफ हम आपको परीक्षा तिथि को उल्लेखित जानकारी के बारे में बताने वाले हैं नीचे दी गई जानकारी एडमिट कार्ड पर उपलब्ध रहती है जिसको आप परीक्षा तिथि डाउनलोड करने के बाद एक बार जरूर चेक कर सकते हैं

एडमिट कार्ड में उल्लिखित विवरण निम्नलिखित है –

  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर
  • रजिस्ट्रेशन नंबर
  • जन्म तिथि
  • लिंग
  • कैटेगरी
  • फोटो
  • हस्ताक्षर
  • परीक्षा का नाम
  • परीक्षा की तिथि
  • परीक्षा का समय
  • परीक्षा केंद्र का पता
  • आयोग का नाम
  • केंद्र कोड
  • परीक्षा कोड
  • महत्वपूर्ण निर्देश, इत्यादि।

SSC MTS 2021 Paper II Exam Date परीक्षा सम्बन्धित महत्वपूर्ण निर्देश

  • परीक्षा में जाने से पहले अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट जरूर ले ले।
  • परीक्षा हॉल में उपस्थित होने के लिए आपके पास आपकी दो कलर फोटो होनी चाहिए जो आप फॉर्म भरते वक्त अपलोड किए थे।
  • कोविड-19 का पालन करने वाली चीजें जैसे- मास्क, सैनिटाइजर, इत्यादि चीजें आप लेकर परीक्षा हाल में जा सकते हैं।
  • ऑनलाइन परीक्षा में आपको पेन, पेपर इत्यादि सभी आवश्यक चीजें जो परीक्षा देने के लिए जरूरी है वो सभी चीजें उपलब्ध कराई जाएंगी, आपको घर से लेकर जाने की आवश्यकता नहीं है।
  • परीक्षा सेंटर पर निर्धारित रिपोर्टिंग समय के दौरान ही पहुंचे, लेट होने पर परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।

SSC MTS 2021 Paper II Exam Date कैसे डाउनलोड करें

जो भी उम्मीदवार SSC MTS 2021 Paper II Exam Date डाउनलोड करना चाहते हैं वो सभी उम्मीदवार निचे दिए स्टेप को फॉलो करके अपना परीक्षा तिथि आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा तिथि डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम निचे दिए परीक्षा तिथि डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
परीक्षा तिथि डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम निचे दिए परीक्षा तिथि डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन नंबर/रोलनंबर और जन्मतिथि या पासवर्ड दर्ज करने का विकल्प दिया रहेगा।
जानकारी को दर्ज करने के बाद नीचे दिए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
उसके बाद उम्मीदवार का एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा और परीक्षा हॉल में बैठने के लिए एडमिट कार्ड को प्रिंट करा लें।

एडमिट कार्ड सम्बंधित महत्वपूर्ण लिंक्स

परीक्षा तिथि डाउनलोड करेंक्लिक करें
परीक्षा तिथि06/11/2022
आधिकारिक वेबसाइटक्लिक करें

लेटेस्ट जॉब, लेटेस्ट एडमिट कार्ड, लेटेस्ट रिजल्ट, जॉब, रिजल्ट इत्यादि सम्बंधित लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि की जानकारी प्राप्त करने के लिए सरकारी एग्जाम यूपी sarkariexamup पर विजिट करें।

Leave a Comment