SSC GD Constable Hindi Practice set 8: एसएससी जीडी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरे जा रहे हैं, एसएससी जीडी भर्ती के तहत SSC कांस्टेबल GD, BSF, CISF, ITBP, CRPF, NCB, SSF, असम राइफल्स, इत्यादि पदों पर भर्ती की जाती है, SSC GD Exam 2023 की परीक्षा जनवरी 2023 में आयोजित (प्रारंभ) होगी, इस लिए एसएससी जीडी में भर्ती होने वाले उम्मीदवारों के पास ज्यादा समय नहीं बचा है।
इसलिए आज हम उनके लिए एसएससी जीडी परीक्षा पैटर्न पर आधारित हिंदी के 20 महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आया हैं जिसकी मदद से आप SSC GD Exam 2023 में हिंदी विषय मे फूल अंक आसानी से प्राप्त कर सकतें हैं।
SSC GD Constable Hindi Practice set 8
प्रश्न. दिये गये वाक्य का वह भाग ज्ञात करें, जिसमें कोई त्रुटि है, सब्जियाँ इतनी महँगी हैं कि उन्हें खरीदते हुए ग्राहक को सोचना पड़ना रहा है ?
- ग्राहक को
- सोचना पड़ना रहा है
- उन्हें खरीदते हुए
- सब्जियाँ इतनी महँगी हैं कि
उत्तर – सोचना पड़ना रहा है।
प्रश्न. सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें ?
- रसौइघर
- रसोइघर
- रसोईघर
- रसोईघर
उत्तर – रसोईघर
प्रश्न. दिये गये वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिये उपयुक्त विकल्प का चयन करें। तुम्हारे गुरु तुमकी प्रार्थना स्वीकार कर सकते हैं, परन्तु हम नहीं ?
- तुम प्रार्थना
- तुमसे प्रार्थना
- तुझे प्रार्थना
- तुम्हारी प्रार्थना
उत्तर – तुम्हारी प्रार्थना
प्रश्न. दिये गये शब्द का विलोम चुनें ?
मौन
- चुप
- मुखर
- कंठस्थ
- स्वरचित
उत्तर – मुखर
प्रश्न. निम्नलिखित में से उस विकल्प का चयन करें, जो दंग रह जाना’ मुहावरे का अर्थ व्यक्त करता है ?
- चकित हो जाना
- परेशान हो जाना
- बदल जाना
- नाराज हो जाना
उत्तर – चकित हो जाना
प्रश्न. दिये गये वाक्य का वह भाग ज्ञात करें, जिसमें कोई त्रुटि है। वन प्रकृति की देन हैं, ये देश से सुन्दरता में वृद्धि करते हैं ?
- सुन्दरता में
- वन प्रकृति की देन हैं,
- वृद्धि करते हैं।
- वे देश से
उत्तर – वे देश से
प्रश्न. रिक्त स्थान को भरने के लिये उपयुक्त शब्द का चयन करें ?
जो करे वह ………….. ।
- जागे
- सोये
- भरे
- मरे
उत्तर – भरे
प्रश्न. दिये गये वाक्यांश के लिये एक शब्द दीजिये ?
जो सब कुछ जानता हो
- सर्वज्ञ
- कर्मज्ञ
- मर्मज्ञ
- अल्पज्ञ
उत्तर – सर्वज्ञ
प्रश्न. रिक्त स्थान को भरने के लिये उपयुक्त शब्द का चयन करें ?
सबने ………… बजाई।
- गाल
- तालियाँ
- बोलियाँ
- बाजा
उत्तर – तालियाँ
प्रश्न. निम्नलिखित में से उस विकल्प का चयन करें, जो ‘थाली का बैंगन’ मुहावरे का अर्थ व्यक्त करता है ?
- सिद्धांत रहित व्यक्ति
- ईधर की बात उधर करने वाला व्यक्ति
- सिद्धांतवादी व्यक्ति
- घमंडी व्यक्ति
उत्तर – सिद्धांत रहित व्यक्ति
प्रश्न. दिये गये वाक्यांश के लिये एक शब्द दीजिये ?
जो कम बोलता हो
- मितभाषी
- वाचाल
- मूक
- मितव्ययी
उत्तर – मितभाषी
प्रश्न. रिक्त स्थान को भरने के लिये उपयुक्त शब्द का चयन करें ?
बोलने के पहले ………… करो।
- पिया
- सोया
- खाया
- सोचा
उत्तर – सोचा
प्रश्न. दिये गये शब्द का विलोम चुनें ?
दूषित
- प्रदूषित
- भ्रष्ट
- स्वच्छ
- विकृत
उत्तर – स्वच्छ
प्रश्न. दिये गये वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिये उपयुक्त विकल्प का चयन करें ?
मिठाईयों लेकर विजय बाबू घर चला गया।
- घर चले गया।
- घर चले गये।
- घर चली गयी।
- घर गये चले।
उत्तर – घर चले गये।
प्रश्न. दिये गये शब्द के पर्यायवाची शब्द का चयन करें ?
राष्ट्र
- देश
- संसार
- धरती
- बाहर
उत्तर – देश
प्रश्न. दिये गये वाक्य का वह भाग ज्ञात करें, जिसमें कोई त्रुटि है, कभी न कभी इस भ्रष्टाचार के विरुद्ध हमें आवाज उठानी होगा ?
- आवाज उठानी होगा।
- कभी न कभी
- विरुद्ध हमें
- इस भ्रष्टाचार के
उत्तर – आवाज उठानी होगा।
प्रश्न. दिये गये शब्द के पर्यायवाची शब्द का चयन करें ? मरुस्थल
- ऊँट
- रेगिस्तान
- धूल
- रेत
उत्तर – रेगिस्तान
प्रश्न. सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें ?
- वनबास
- बनवास
- वनवास
- वनवाश
उत्तर – वनवास
प्रश्न. दिये गये वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिये विकल्प का चयन करें ?
उपयुक्त मुझे जिस वस्तु की आवश्यकता है यह वस्तु तुम मुझे दे देना।
- उस वस्तु तुम मुझे दे देना।
- वह वस्तु तुम मेरे को दे देना।
- वह वस्तु तुम मुझे दे देना।
- यही वस्तु तुम मुझे दे देना।
उत्तर – वह वस्तु तुम मुझे दे देना।
प्रश्न. दिये गये वाक्य का वह भाग ज्ञात करें, जिसमें कोई त्रुटि है, उद्योग-धंधों के विस्तार से वृक्षों की संख्या से निरंतर गिरावट आ रही है ?
- वृक्षों की संख्या से
- विस्तार से
- निरंतर गिरावट आ रही है
- उद्योग-धंधों के
उत्तर – वृक्षों की संख्या से