SSC GD Constable Hindi Practice set 12: एसएससी जीडी के नए परीक्षा पैटर्न पर आधारित हिंदी के 20 महत्वपूर्ण प्रश्न

SSC GD Constable Hindi Practice set 12: एसएससी जीडी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरे जा रहे हैं, एसएससी जीडी भर्ती के तहत SSC कांस्टेबल GD, BSF, CISF, ITBP, CRPF, NCB, SSF, असम राइफल्स, इत्यादि पदों पर भर्ती की जाती है, SSC GD Exam 2023 की परीक्षा जनवरी 2023 में आयोजित (प्रारंभ) होगी, इस लिए एसएससी जीडी में भर्ती होने वाले उम्मीदवारों के पास ज्यादा समय नहीं बचा है।

इसलिए आज हम उनके लिए एसएससी जीडी परीक्षा पैटर्न पर आधारित हिंदी के 20 महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आया हैं जिसकी मदद से आप SSC GD Exam 2023 में हिंदी विषय मे फूल अंक आसानी से प्राप्त कर सकतें हैं।

SSC GD Constable Hindi Practice Set 12

SSC GD Constable Hindi Practice set 12

प्रश्न. दिये गये वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिये उपयुक्त विकल्प का चयन करें ?
मेरे घर के पास गाय के ताजा दूध मिलता है

  1. गाय का ताजी दूध
  2. गाय की ताजा दूध
  3. गाय के ताजी दूध
  4. गाय का ताजा दूध

उत्तर – गाय का ताजा दूध

प्रश्न. रिक्त स्थान को भरने के लिये उपयुक्त शब्द का चयन करें ?
आजकल अंधाधुंध वृक्ष ………. जा रहे हैं

  1. काटे
  2. जाते
  3. चलते
  4. भागे

उत्तर – काटे

प्रश्न. दिये गये शब्द का विलोम चुनें ?
सृष्टि

  1. प्रलय
  2. तूफान
  3. संसार
  4. ब्रह्माण्ड

उत्तर – प्रलय

प्रश्न. दिये गये वाक्यांश के लिये एक शब्द चुनिए ?
जिसकी कोई संतान न हो

  1. वितान
  2. विधुर
  3. निस्संतान
  4. कुँवारा

उत्तर – निस्संतान

प्रश्न. दिये गये शब्द का विलोम चुनें ?
अतिवृष्टि

  1. दीर्घवृष्टि
  2. वृष्टि
  3. अनावृष्टि
  4. लघुदृष्टि

उत्तर – अनावृष्टि

प्रश्न. दिये गये वाक्य का वह भाग ज्ञात करें, जिसमें कोई त्रुटि है, नदियाँ हमारा जीवन हैं इसलिये हम उनके पूजा करते हैं ?

  1. जीवन हैं
  2. पूजा करते हैं।
  3. नदियाँ हमारा
  4. इसलिये हम उनके

उत्तर – इसलिये हम उनके

प्रश्न. दिये गये शब्द के पर्यायवाची शब्द का चयन करें ?
भौंरा

  1. मधु
  2. मधुमति
  3. मधुमाला
  4. मधुप

उत्तर – मधुप

प्रश्न. दिये गये वाक्य का वह भाग ज्ञात करें, जिसमें कोई त्रुटि है, पढ़ाई से मुक्त होकर कुछ करने का उमंग उनके चेहरों पर साफ दिखाई दे रही है ?

  1. साफ दिखाई दे रही है।
  2. पढ़ाई से मुक्त होकर
  3. कुछ करने का उमंग
  4. उनके चेहरों पर

उत्तर – साफ दिखाई दे रही है।

प्रश्न. दिये गये वाक्यांश के लिये एक शब्द चुनिए ?
जो नया जन्मा हो

  1. सजातीय
  2. पारिजात
  3. नवजात
  4. कुजात

उत्तर – नवजात

प्रश्न. दिये गये वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिये उपयुक्त विकल्प का चयन करें,
सुंदरलाल बहुगुणा ने ‘चिपको आंदोलन’ द्वारा लोगों को जागरूकता करने का प्रयास किया ?

  1. जागरूक करने को
  2. जागरूकता करने से
  3. जागरूक करने की
  4. जागरूक करने का

उत्तर – जागरूक करने का

प्रश्न. रिक्त स्थान को भरने के लिये उपयुक्त शब्द का चयन करें ?
पहले ………… देखो फिर सड़क पार करो

  1. दाएँ-बाएँ
  2. ऊपर-भीतर
  3. अंदर-बाहर
  4. जिधर किधर

उत्तर – दाएँ-बाएँ

प्रश्न. निम्नलिखित में से उस विकल्प का चयन करें, जो ‘पल्ला झाड़ना’ मुहावरे का अर्थ व्यक्त करता है ?

  1. पीछा छुड़ा लेना
  2. पल्ले का झाड़न बनाना
  3. पल्ले को झाड़ना-पोंछना
  4. पीछे पड़ जाना

उत्तर – पीछा छुड़ा लेना

प्रश्न. सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें ?

  1. एकादशि
  2. एकादषी
  3. एकदशी
  4. एकादशी

उत्तर – एकादशी

प्रश्न. निम्नलिखित में से उस विकल्प का चयन करें, जो पाँचों उँगलियाँ घी में ‘होना’ मुहावरे का अर्थ व्यक्त करता है ?

  1. उँगलियाँ चाटना
  2. उँगलियाँ घी में डालकर बैठना
  3. सब प्रकार से लाभ ही लाभ
  4. हानि होना

उत्तर – सब प्रकार से लाभ ही लाभ

प्रश्न. रिक्त स्थान को भरने के लिये उपयुक्त शब्द का चयन करें ?
चिड़िया पेड़ ………… बैठी है

  1. पर
  2. भीतर
  3. बाहर
  4. अंदर

उत्तर – पर

प्रश्न. दिये गये शब्द के पर्यायवाची शब्द का चयन करें ?
पर्वत

  1. शैल
  2. भुजंग
  3. पवन
  4. पावन

उत्तर – शैल

प्रश्न. दिये गये वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिये उपयुक्त विकल्प का चयन करें ?
हम जैसे बीज बोते हैं ऐसे ही पेड़ और फल होते हैं

  1. वैसे ही पेड़ और फल
  2. वैसा ही पेड़ और फल
  3. उतना ही पेड़ और फल
  4. जैसे ही पेड़ और फल

उत्तर – वैसे ही पेड़ और फल

प्रश्न. दिये गये वाक्यांश के लिये एक शब्द चुनिए ?
बहुत तीव्र चलने वाला

  1. आगामी
  2. प्रतिगामी
  3. अल्पगामी
  4. द्रुतगामी

उत्तर – द्रुतगामी

प्रश्न. दिये गये शब्द का विलोम चुनें ?
सर्वदा

  1. सरिता
  2. सदा
  3. यदा-कदा
  4. सब तरफ

उत्तर – यदा-कदा

प्रश्न. दिये गये वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है ?
विकास वाहक उपकरणों ने अनेक प्रकार का समस्याएँ उत्पन्न कर दी हैं।

  1. उत्पन्न कर दी हैं।
  2. का समस्याएँ
  3. अनेक प्रकार
  4. विकास वाहक उपकरणों ने

उत्तर – का समस्याएँ

Leave a Comment