SSC GD Constable General Knowledge Practice Set 18: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी जीडी भर्ती जारी कर दी गई हैं। एसएससी जीडी भर्ती के तहत ( SSC कांस्टेबल GD, BSF, CISF, ITBP, CRPF, NCB, SSF, असम राइफल्स) इत्यादि पदों पर भर्तियां की जाएगी, एसएससी जीडी 2022 की परीक्षा जनवरी 2023 में आयोजित होगी, इसके लिए आपको लगातार तैयारी करना बहुत ही जरूरी क्योकि यदि आप एसएससी जीडी में भर्ती होने चाहते हैं तो आपको इन दो महीनों में ज्यादा समय देकर तैयारी करनी होगी।
इस परीक्षा के लिए कई लाख आवेदन हो चुके है और हो रहे है इसलिए आज हम होने वाली SSC GD Constable Exam 2023 की तैयारी के लिए एसएससी SSC GD के पिछले परीक्षाओं में पूछें गए प्रश्नों के आधार पर सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के 25 महत्वपूर्ण प्रश्न को लेकर आये है।
SSC GD Constable General Knowledge Practice Set 18
प्रश्न. टमाटर में कौन-सा अम्ल (एसिड) मौजूद होता है ?
- टार्टरिक एसिड
- सल्फेनिक एसिड
- मेलिक एसिड
- ऑक्सैलिक एसिड
उत्तर – ऑक्सैलिक एसिड
प्रश्न. कनी शॉल हस्तशिल्प भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य से संबंधित है ?
- हिमाचल प्रदेश
- उत्तर प्रदेश
- जम्मू और कश्मीर
- अरुणाचल प्रदेश
उत्तर – जम्मू और कश्मीर
प्रश्न. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में शोषण के विरुद्ध मौलिक अधिकार का प्रावधान किया गया है ?
- अनुच्छेद 14-18
- अनुच्छेद 19-22
- अनुच्छेद 29-30
- अनुच्छेद 23-24
उत्तर – अनुच्छेद 23-24
प्रश्न. शेरशाह सूरी द्वारा जारी किया गया चांदी का सिक्का क्या कहलाता था ?
- दिनार
- टंका
- रुपया
- मोहर
उत्तर – रुपया
प्रश्न. उच्चतम गुणवत्ता वाला कठोर कोयला निम्न में से कौन-सा है ?
- बिटुमिनस
- पीट
- लिग्नाइट
- एथ्रेसाइट
उत्तर – एथ्रेसाइट
प्रश्न. वह उद्योगपति की पहचान करें, जो वेदांत रिसोर्सेज नामक प्राकृतिक संसाधन कंपनी के संस्थापक है ?
- शंकर उदय
- कुलदीप अग्रवाल
- अनिल अग्रवाल
- विशाल सिक्का
उत्तर – अनिल अग्रवाल
प्रश्न. निम्नलिखित में से विश्व के किस नेता को प्रथम फिलिप कोटलर प्रेसिडेंसियल सम्मान से सम्मानित किया गया है ?
- एंजेला मर्केल
- डोनाल्ड ट्रम्प
- थेरेसा मे
- नरेंद्र मोदी
उत्तर – नरेंद्र मोदी
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-सा जानवर स्तनपायी है ?
- बुल्फाग
- कछुआ
- ऐनलिड
- ह्वेल
उत्तर – ह्वेल
प्रश्न. भारतीय पारंपरिक खेल, ‘इंसुक्नार’ किस राज्य से संबंधित है ?
- नगालैंड
- मिजोरम
- मणिपुर
- मेघालय
उत्तर – मिजोरम
प्रश्न. घोड़ा गाड़ी की गति भौतिक के किस सिद्धांत का उदाहरण है ?
- न्यूटन तृतीय गति नियम
- ओम का नियम
- आर्किमिडीज का सिद्धांत
- ऐवोगेड्रो का नियम
उत्तर – न्यूटन तृतीय गति नियम
प्रश्न. मछली में मौजूद राइबोफ्लेविन को ………… के रूप में भी जाना जाता है ?
- विटामिन K
- विटामिन C
- विटामिन B2
- विटामिन B12
उत्तर – विटामिन B2
प्रश्न. दिए गए विकल्पों में से कौन-सी बीमारी सुअर से फैलती है ?
- जीका
- प्लेग
- निपा
- स्वाइन फ्लू
उत्तर – स्वाइन फ्लू
प्रश्न. पश्चिमी घाट की सबसे ऊंची चोटी कौन-सी है ?
- अनामुड़ी
- डोडाबेट्टा
- बाबा बुदन गिरि
- महेंद्रगिरि
उत्तर – अनामुड़ी
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-सी योजना वित्तीय समावेशन के लिए केंद्र सरकार के कदमों में से नहीं है ?
- प्रधानमंत्री जन-धन योजना
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
- प्रधानमंत्री बीमा योजना
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
उत्तर – प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
प्रश्न. रामनाथ गोयनका पुरस्कार किस क्षेत्र में योगदान के लिए प्रदान किया जाता है ?
- महिला सशक्तीकरण
- पत्रकारिता
- खेल
- ग्रामीण स्वच्छता
उत्तर – पत्रकारिता
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-सा संगठन विश्व विकास रिपोर्ट प्रकाशित करता है ?
- अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष
- यूएनडीपी
- विश्व बैंक
- यूनेस्को
उत्तर – विश्व बैंक
प्रश्न. भारतीय इतिहास के मध्यकाल के कवि तुलसीदास जी ने ‘रामचरितमानस’ किस भाषा में लिखा था ?
- प्राकृत
- पालि
- अवधी
- संस्कृत
उत्तर – अवधी
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-सा संगठन विश्व विकास रिपोर्ट प्रकाशित करता है ?
- अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष
- यूएनडीपी
- विश्व बैंक
- यूनेस्को
उत्तर – विश्व बैंक
प्रश्न. ऐतिहासिक स्मारक ‘तलातल घर’ निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य में स्थित है ?
- ओडिशा
- असम
- सिक्किम
- पश्चिम बंगाल
उत्तर – असम
प्रश्न. किस प्रसिद्ध भारतीय शख्सियत ने पानी फाउंडेशन की स्थापना की थी ?
- सलमान खान
- शाहरुख खान
- रणवीर सिंह
- आमिर खान
उत्तर – आमिर खान