SSC GD Constable 2021 PET / PST Admit Card

SSC GD Constable 2021 PET / PST Admit Card : कर्मचारी चयन आयोग ने बीएसएफ, सीआईएसएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, एनआईए, एसएसएफ, असम राइफल एआर भर्ती 2021 में कांस्टेबल जीडी पोस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया था, जिसको योग्य उम्मीदवारों ने भरा था और अब वो सभी उम्मीदवार इस भर्ती के एडमिट कार्ड के इंतजार में हैं, आवेदन किये हुए उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हुआ जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म का आवेदन किये थे उन सभी उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है।

SSC GD Constable 2021 PET  PST Admit Card

एसएससी जीडी आंसर की जारी होने के बाद आयोग द्वारा रिजल्ट जारी किया गया और फिर पीएसटी एडमिट कार्ड जारी हुआ, जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म को भरें थे वो परीक्षा देने के लिए अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकतें हैं, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका पोस्ट में नीचे की तरफ दिया गया हैं, जो भी उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड ख़ुद से डाउनलोड करना चाहते हैं वो नीचे दिए हुए डाउनलोड एडमिट कार्ड स्टेप को पढ़कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकतें हैं।

बीएसएफ, सीआईएसएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, एनआईए, एसएसएफ, असम राइफल एआर भर्ती 2021 में कांस्टेबल जीडी की परीक्षा का आयोजन 18/05/2022 से 09/06/2022 को होनी प्रस्तावित है, इस परीक्षा के लिए आयोग द्वारा यह एडमिट कार्ड आज यानी कि 07 मई 2022 को जारी किया गया है, इस भर्ती सम्बन्धित किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी)
बीएसएफ, सीआईएसएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, एनआईए, एसएसएफ, असम राइफल एआर भर्ती 2021 में कांस्टेबल जीडी
सलाह F. No.: 3-1/2020-P&P-I अधिसूचना का संक्षिप्त विवरण

महत्वपूर्ण तिथियां

  • एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि : 07/05/2022
  • परीक्षा प्रारंभ होने की तिथि: 18/05/2022 से 09/06/2022 तक

Application Fee

  • सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए: 100/-रुपये
  • एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए: 0/-रुपये
  • सभी श्रेणी महिला उम्मीदवार के लिए: 0/-रुपये
  • डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई चालान के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।

Age Limit as on01/08/2021

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष।
  • अधिकतम आयु: 23 वर्ष।
  • एसएससी जीडी कांस्टेबल नियमों के अनुसार आयु में छूट अतिरिक्त।

Vacancy Details Total : 25271 Post Male : 22424 Post | Female : 2847 Post

पोस्ट का नामForceकुल पोस्टयोग्यता
एसएससी कांस्टेबल जनरल ड्यूटी (जीडी)BSF7545भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में कक्षा 10 हाई स्कूल परीक्षा।
CISF8464
CRPF0
SSB3806
ITBP1431
AR3785
NIA0
SSF240

Force / Category Wise Vacancy Details

फोर्सGenderUROBCEWSSCSTTotal
BSFपुरुष2690145364110266036413
महिला4752551131761101132
CISFपुरुष3217171476011337867610
महिला3591938812886854
CRPFपुरुष000000
महिला000000
SSBपुरुष16168923806043143806
महिला000000
ITBPपुरुष563250951771311216
महिला1174282820215
ARपुरुष13546153173915083185
महिला255115607199600
NIAपुरुष000000
महिला000000
SSFपुरुष8449192814194
महिला211104070346

Physical Eligibility

क्षेत्रपुरूष सामान्य / OBC /SCपुरुष STमहिला सामान्य/OBC/SCमहिला ST
लंबाई170 CMS165 CMS157 CMS155 CMS
चेस्ट80-85 CMS76-80 CMSNANA
दौड़5 KM in 24 Minutes5 KM in 24 Minutes1.6 Km in 8.5 Minutes1.6 Km in 8.5 Minutes

SSC GD Constable 2021 PET / PST Admit Card एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें

  • जो भी उम्मीदवार SSC GD Constable 2021 PET / PST Admit Card डाउनलोड करना चाहते है वो सभी उम्मीदवार निचे दिए स्टेप को फॉलो करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम निचे दिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन नंबर/रोलनबर और जन्मतिथि या पासवर्ड दर्ज करने का विकल्प दिया रहेगा।
  • जानकारी को दर्ज करने के बाद नीचे दिए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद उम्मीदवार का एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा परीक्षा हॉल में बैठने के लिए एडमिट कार्ड को प्रिंट करा लें।

महत्वपूर्ण लिंक्स

SSC GD Constable 2021 PET / PST Admit Card परीक्षा सम्बन्धित महत्वपूर्ण निर्देश

  • परीक्षा में जाने से पहले अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट ले ले।
  • परीक्षा हॉल में उपस्थित होने के लिए आपके पास आपकी दो कलर फोटो होनी चाहिए जो आप फॉर्म भरते वक्त अपलोड किए थे।
  • कोविड-19 का पालन करने वाली चीजें जैसे- मास्क, सैनिटाइजर, इत्यादि चीजें आप लेकर परीक्षा हाल में जा सकते हैं।
  • ऑनलाइन परीक्षा में आपको पेन, पेपर इत्यादि सभी आवश्यक चीजें जो परीक्षा देने के लिए जरूरी है वो सभी चीजें उपलब्ध कराई जाएंगी, आपको घर से लेकर जाने की आवश्यकता नहीं है।
  • परीक्षा सेंटर पर निर्धारित रिपोर्टिंग समय के दौरान ही पहुंचे, लेट होने पर परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।

अन्य सभी प्रकार की सरकारी नौकरी की जानकारी प्राप्त करने के लिए sarkariexamup पर विजिट करते रहें।

Leave a Comment