SSC Delhi Police Head Constable (Min) Exam Date 2022

SSC Delhi Police Head Constable (Min) Exam Date 2022 : कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी हेड कांस्टेबल (मंत्रिस्तरीय) पोस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया था, जिसको योग्य उम्मीदवारों ने भरा था और अब वो सभी उम्मीदवार इस भर्ती के परीक्षा तिथि के इंतजार में थे, आवेदन किये हुए सभी उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म हुआ क्योकि जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म का आवेदन किये थे उन सभी उम्मीदवारों का परीक्षा तिथि आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है।

SSC Delhi Police Head Constable (Min) Exam Date 2022

जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म को भरें थे वे परीक्षा देने के लिए अपने परीक्षा तिथि को डाउनलोड कर सकतें हैं, परीक्षा तिथि डाउनलोड करने का तरीका पोस्ट में नीचे की तरफ दिया गया हैं, जो भी उम्मीदवार अपना परीक्षा तिथि ख़ुद से डाउनलोड करना चाहते हैं वो नीचे दिए हुए डाउनलोड परीक्षा तिथि स्टेप को पढ़कर अपना परीक्षा तिथि डाउनलोड कर सकतें हैं।

एसएससी हेड कांस्टेबल (मंत्रिस्तरीय) की परीक्षा का आयोजन 10-20 अक्टूबर 2022 को होनी प्रस्तावित है, इस परीक्षा के लिए आयोग द्वारा यह परीक्षा तिथि आज यानी कि 05 अगस्त को जारी किया गया है, इस भर्ती सम्बन्धित किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

SSC Delhi Police Head Constable (Min) Exam Date 2022 – संक्षिप्त जानकारी

परीक्षा तिथि जारी होने की तिथि05 अगस्त 2022
आयोग का नामStaff Selection Commission
परीक्षा मोडOnline
परीक्षा तिथि10-20/10/2022
SSC 2022 परीक्षा तिथि यहाँ से डाउनलोड किया जा सकता हैक्लिक करें
परीक्षा तिथि डाउनलोड करने के लिए जरूरी जानकारीEmail ID and Password
SSC 2022 एडमिट कार्ड पर विवरणउम्मीदवार का नाम,उम्मीदवार के पिता का नाम, आवेदन संख्या, परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तारीख और समय, उम्मीदवार की कैटेगरी इत्यादि।
परीक्षा के दिन ले जाने वाले जरूरी दस्तावेजएडमिट कार्ड, पासपोर्ट साइज फ़ोटो, आईडी प्रूफ,मास्क,इत्यादि ।
कुल पद835

SSC Delhi Police Head Constable Online Form 2022 ऑनलाइन आवेदन फीस की जानकारी

  • जनरल/ओबीसी/EWS उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस- 100/- रुपये
  • SC/ST उम्मीदवारो के लिए आवेदन फीस – 0/- रुपये
  • संशोधन शुल्क:
  • पहली बार : 200/-रुपये
  • दूसरी बार : 500/-रुपये
  • ऑनलाइन फीस का भुगतान उम्मीदवार अपने क्रेडिट कार्ड, एटीएम कार्ड, नेट बैंकिंग या बैंक ई चलान के माध्यम से किया जा सकता है।

ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2022 तक

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु : 25 वर्ष के बीच होनी चहिये।
  • आयु के बीच : 02/01/1997 से 01/01/2004
  • एसएससी दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल (मंत्रिस्तरीय) भर्ती नियम 2022 के अनुसार आयु में छूट अतिरिक्त।

SSC Delhi Police Head Constable Online Form 2022 कुल पोस्ट: 835 | भर्ती पद का विस्तार विवरण

पोस्ट का नामलिंगकुल पोस्टदिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल की योग्यता
हेड कांस्टेबल (मंत्रिस्तरीय)पुरूष559भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में 10+2 इंटरमीडिएट। टाइपिंग स्पीड: अंग्रेजी: 30 शब्द प्रति मिनट या हिंदी: 25 शब्द प्रति मिनट
महिला276

Delhi Police Head Constable (Ministerial) Category Wise Details 2022

लिंगGen/UROBCEWSSCSTकुल पोस्ट
पुरूष241137566560559
महिला11967283230276

SSC Delhi Police HC Ministerial Physical Eligibility Details 2022

क्षेत्रपुरूषमहिला
Height165 CMS157 CMS
Chest78-82 CMSNA
Race1600 Meter in 07 Minutes800 Meter in 05 Minutes
Long Jump12 Feet 6 Inch9 Feet
High Jump3 Feet 6 Inch3 Feet

SSC Delhi Police Head Constable (Min) Exam Date 2022 पर दी जानें वाली जानकारी

नीचे की तरफ हम आपको परीक्षा तिथि को उल्लेखित जानकारी के बारे में बताने वाले हैं नीचे दी गई जानकारी एडमिट कार्ड पर उपलब्ध रहती है जिसको आप परीक्षा तिथि डाउनलोड करने के बाद एक बार जरूर चेक कर सकते हैं

एडमिट कार्ड में उल्लिखित विवरण निम्नलिखित है –

  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर
  • रजिस्ट्रेशन नंबर
  • जन्म तिथि
  • लिंग
  • कैटेगरी
  • फोटो
  • हस्ताक्षर
  • परीक्षा का नाम
  • परीक्षा की तिथि
  • परीक्षा का समय
  • परीक्षा केंद्र का पता
  • आयोग का नाम
  • केंद्र कोड
  • परीक्षा कोड
  • महत्वपूर्ण निर्देश, इत्यादि।

SSC Delhi Police Head Constable (Min) Exam Date 2022 परीक्षा सम्बन्धित महत्वपूर्ण निर्देश

  • परीक्षा में जाने से पहले अपने परीक्षा तिथि का प्रिंट आउट जरूर ले ले।
  • परीक्षा हॉल में उपस्थित होने के लिए आपके पास आपकी दो कलर फोटो होनी चाहिए जो आप फॉर्म भरते वक्त अपलोड किए थे।
  • कोविड-19 का पालन करने वाली चीजें जैसे- मास्क, सैनिटाइजर, इत्यादि चीजें आप लेकर परीक्षा हाल में जा सकते हैं।
  • ऑनलाइन परीक्षा में आपको पेन, पेपर इत्यादि सभी आवश्यक चीजें जो परीक्षा देने के लिए जरूरी है वो सभी चीजें उपलब्ध कराई जाएंगी, आपको घर से लेकर जाने की आवश्यकता नहीं है।
  • परीक्षा सेंटर पर निर्धारित रिपोर्टिंग समय के दौरान ही पहुंचे, लेट होने पर परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।

SSC Delhi Police Head Constable (Min) Exam Date 2022 कैसे डाउनलोड करें

जो भी उम्मीदवार SSC Delhi Police Head Constable (Min) Exam Date 2022 डाउनलोड करना चाहते हैं वो सभी उम्मीदवार निचे दिए स्टेप को फॉलो करके अपना परीक्षा तिथि आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा तिथि डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम निचे दिए परीक्षा तिथि डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
परीक्षा तिथि डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम निचे दिए परीक्षा तिथि डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन नंबर/रोलनंबर और जन्मतिथि या पासवर्ड दर्ज करने का विकल्प दिया रहेगा।
जानकारी को दर्ज करने के बाद नीचे दिए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
उसके बाद उम्मीदवार का एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा और परीक्षा हॉल में बैठने के लिए एडमिट कार्ड को प्रिंट करा लें।

परीक्षा तिथि सम्बंधित महत्वपूर्ण लिंक्स

परीक्षा तिथि डाउनलोड करेंक्लिक करें
परीक्षा तिथि10-20/10/2022
आधिकारिक वेबसाइटक्लिक करें

लेटेस्ट जॉब, लेटेस्ट एडमिट कार्ड, लेटेस्ट रिजल्ट, जॉब, रिजल्ट इत्यादि सम्बंधित लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि की जानकारी प्राप्त करने के लिए सरकारी एग्जाम यूपी sarkariexamup पर विजिट करें।

Leave a Comment