SSC CPO SI 2020 DV Test Admit Card

SSC CPO SI 2020 DV Test Admit Card : कर्मचारी चयन आयोग ने SSC सब इंस्पेक्टर सीपीओ एसआई भर्ती 2020 पेपर II पोस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया था, जिसको योग्य उम्मीदवारों ने भरा था और अब वो सभी उम्मीदवार इस भर्ती के दस्तावेज सत्यापन के इंतजार में हैं, आवेदन किये हुए उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हुआ जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म का आवेदन किये थे उन सभी उम्मीदवारों का दस्तावेज सत्यापन जारी कर दिया गया है।

SSC CPO SI 2020 DV Test Admit Card

जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म को भरें थे वो परीक्षा देने के लिए अपने दस्तावेज सत्यापन को डाउनलोड कर सकतें हैं, दस्तावेज सत्यापन डाउनलोड करने का तरीका पोस्ट में नीचे की तरफ दिया गया हैं, जो भी उम्मीदवार अपना दस्तावेज सत्यापन ख़ुद से डाउनलोड करना चाहते हैं वो नीचे दिए हुए डाउनलोड दस्तावेज सत्यापन स्टेप को पढ़कर अपना दस्तावेज सत्यापन डाउनलोड कर सकतें हैं।

SSC सब इंस्पेक्टर सीपीओ एसआई भर्ती 2020 पेपर II की दस्तावेज सत्यापन का आयोजन 14-17 जून 2022 को होनी प्रस्तावित है, इस परीक्षा के लिए आयोग द्वारा यह दस्तावेज सत्यापन आज यानी कि 10 जून को जारी किया गया है, इस भर्ती सम्बन्धित किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

एसएससी सब इंस्पेक्टर सीपीओ एसआई भर्ती 2020 पेपर II परिणाम
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी)
विज्ञापन संख्या: 3/2/2020P&P-II अधिसूचना का संक्षिप्त विवरण

महत्वपूर्ण तिथियां

  • दस्तावेज सत्यापन जारी होने की तिथि : 10/06/2022
  • दस्तावेज सत्यापन प्रारंभ होने की तिथि: 14-17/06/2022

Application Fee

  • सामान्य / ओबीसी उम्मीदवारों के लिए: 100/-रुपये
  • अजा/अजजा/पूर्व: 0/-रुपये
  • सभी श्रेणी महिला: 0/- रुपये(छूट)
  • डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें या ऑफलाइन ई चालान शुल्क मोड के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें बैंक ऑफ इंडिया की किसी भी शाखा में ई चालान जमा करें

Age Limit As On 01/01/2021

  • न्यूनतम आयु: 20 वर्ष।
  • अधिकतम आयु: 25 वर्ष।
  • आयु में छूट नियमानुसार अतिरिक्त।

Eligibility

  • दिल्ली SI: ड्राइविंग लाइसेंस के साथ किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन डिग्री
  • अन्य पद: भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन डिग्री।

Vacancy Details Total : 1564 Post

पोस्ट का नामGenderसामान्यOBCEWSSCSTकुल पोस्ट
सब इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिसपुरुष411010131791
महिला351708120678
CAPF में सब इंस्पेक्टर जीडीपुरुष421281104156781040
महिला130903050232
BSF में सब इंस्पेक्टर जीडीपुरुष9463233517232
महिला050301020112
ITBP में सब इंस्पेक्टर GDपुरुष22070304036
महिला04010101007
CISF में सब इंस्पेक्टर जीडीपुरुष080501030118
महिला02000002
SSB में सब इंस्पेक्टर जीडीपुरुष08040103016
महिला000000

Physical Eligibility Details

लिंगलंबाईचेस्टदौड़समयहाई जम्पहाई जम्पशॉट पॉटमौका
पुरुष (सामान्य / ओबीसी / एससी)170 CMS80-85मीटर16 Sec3.65 मीटर1.2 मीटर4.5 मीटर3
पुरुष एसटी162.5 CMS77-82
महिला (सामान्य / ओबीसी / एससी)157 CMSNAमीटर18 Secमीटर0.9 मीटरNA3
महिला एसटी154

SSC CPO SI 2020 DV Test Admit Card दस्तावेज सत्यापन कैसे डाउनलोड करें

  • जो भी उम्मीदवार SSC CPO SI 2020 DV Test Admit Card डाउनलोड करना चाहते है वो सभी उम्मीदवार निचे दिए स्टेप को फॉलो करके अपना दस्तावेज सत्यापन डाउनलोड कर सकते हैं।
  • दस्तावेज सत्यापन डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम निचे दिए दस्तावेज सत्यापन डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन नंबर/रोलनबर और जन्मतिथि या पासवर्ड दर्ज करने का विकल्प दिया रहेगा।
  • जानकारी को दर्ज करने के बाद नीचे दिए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद उम्मीदवार का दस्तावेज सत्यापन डाउनलोड हो जाएगा परीक्षा हॉल में बैठने के लिए दस्तावेज सत्यापन को प्रिंट करा लें।

महत्वपूर्ण लिंक्स

SSC CPO SI 2020 DV Test Admit Card परीक्षा सम्बन्धित महत्वपूर्ण निर्देश

  • परीक्षा में जाने से पहले अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट ले ले।
  • परीक्षा हॉल में उपस्थित होने के लिए आपके पास आपकी दो कलर फोटो होनी चाहिए जो आप फॉर्म भरते वक्त अपलोड किए थे।
  • कोविड-19 का पालन करने वाली चीजें जैसे- मास्क, सैनिटाइजर, इत्यादि चीजें आप लेकर परीक्षा हाल में जा सकते हैं।
  • ऑनलाइन परीक्षा में आपको पेन, पेपर इत्यादि सभी आवश्यक चीजें जो परीक्षा देने के लिए जरूरी है वो सभी चीजें उपलब्ध कराई जाएंगी, आपको घर से लेकर जाने की आवश्यकता नहीं है।
  • परीक्षा सेंटर पर निर्धारित रिपोर्टिंग समय के दौरान ही पहुंचे, लेट होने पर परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।

अन्य सभी प्रकार की सरकारी नौकरी की जानकारी प्राप्त करने के लिए sarkariexamup पर विजिट करते रहें।

Leave a Comment