SSC CGL Syllabus In Hindi 2024 | एसएससी सीजीएल सिलेबस

SSC CGL Syllabus In Hindi 2024 : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा भारत के ग्रुप B और ग्रुप C विभागों के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म जारी किया जाता है, जो उम्मीदवार इस पद पर भर्ती होना चाहते हैं उनको एसएससी सीजीएल सिलेबस की जानकारी होनी चाहिए।

जो भी उम्मीदवार भारत सरकार की एक अच्छे पद की नौकरी पाना चाहते हैं वह एसएससी द्वारा जारी भर्तियों की तरफ ज्यादा ध्यान देते हैं, SSC CGL Exam के माध्यम से केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालय, विभाग और संगठन में विभिन्न पदों पर भर्ती होती है, इस लेख के माध्यम से हम आपको SSC CGL Syllabus In Hindi और SSC CGL New Exam Pattern के बारे पूरी जानकारी देंगे।

SSC CGL Syllabus

एसएससी सीजीएल सिलेबस की महत्वपूर्ण जानकारी

SSC CGL Exam आयोजन कर्ताकर्मचारी चयन आयोग (SSC)
भर्ती का नामSSC CGL Recruitment
एसएससी सीजीएल का फुल फॉर्मकर्मचारी चयन आयोग संयुक्त स्नातक स्तर (Staff Selection Commission  Combined Graduate Level)
लेख कैटेगरीSyllabus
परीक्षा मोडऑनलाइन
SSC CGL Exam Time durationSSC CGL Pre And Mains के लिए 1 घण्टे ( 60 मिनट) का समय मिलता है।
दिव्यांग उम्मीदवारों 120 मिनट का समय मिलता है।
लेख का नामSSC CGL Syllabus In Hindi
एसएससी सीजीएल फॉर्म भरने की योग्यताकिसी भी विषय से स्नातक की डिग्री पास हो।
आधिकारिक वेबसाइटhttps://ssc.nic.in

SSC CGL New Exam Pattern

यह परीक्षा 2 चरणों में टियर 1 और टियर 2 में सम्पन्न होगी। SSC CGL Exam का पहला टियर सिर्फ पासिंग प्रकार का होगा और एसजीएल पद पर भर्ती होने के लिए आपको टियर 2 में ज्यादा अंक लाना होगा।

SSC CGL टियर 1 और टियर 2 की परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी, एसएससी सीजीएल के टियर 2 में कुल 4 चरण है जिसमें आपको टाइपिंग एवं कंप्यूटर परीक्षा भी देनी होगी। कंप्यूटर टाइपिंग परीक्षा पासिंग प्रकार की होगी।

  • एसएससी सीजीएल परीक्षा में बहुविकल्पीय (MCQ) प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • टीयर 1 परीक्षा में चार अलग-अलग विषयों (अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक और मानसिक क्षमता परीक्षण, और मानसिक योग्यता /तर्क) से प्रश्न आते हैं।
  • टीयर 1 परीक्षा कुल 200 अंकों की होती है।
  • परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते है।
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक दिया जाएगा।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 मतलब की 1/2 अंक की माईनस मार्किंग है।
  • एसएससी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (SSC CGL) 2 टियर स्तरीय परीक्षा है।
  • परीक्षा में पेपर का स्तर 10+2 इंटरमीडिएट लेवल का होगा।

SSC CGL Tier I New Exam Pattern

SSC CGL भर्ती परीक्षा के पहले चरण टीयर I में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते है जो की 200 अंको के होते है SSC CGL Pre Exam के लिए 60 मिनट का समय दिया जाता है और दिव्यांग उम्मीदवारों को 80 मिनट दिये जाते है, सीजीएल प्री परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है।

विषयप्रश्नों की संख्याकुल अंक
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग2550
जनरल नॉलेज2550
गणित2550
अंग्रेजी भाषा और कॉम्प्रिहेंशन2550
कुल100200


SSC CGL Syllabus In Hindi – Tier 1

नीचे की तरफ टियर I का सिलेबस सेक्सशन वाइज दिया गया है जो आपकी परीक्षा के लिए उपयोगी और जरूरी है SSC CGL Syllabus के अनुसार तैयारी करके आप लिखित परीक्षा में बेहतरीन अंक प्राप्त कर सकतें हैं।

SSC CGL Pre General Intelligence & Reasoning Syllabus

  • नंबर सीरीज़
  • कारण प्रभाव
  • कथन निष्कर्ष
  • सीटिंग अरेंजमेंट
  • कथन और तर्क
  • ब्लड रिलेशन
  • प्रतीकात्मक संचालन
  • दिशा और दूरी
  • सिलियोलिज्म रीजनिंग
  • डेटा सफिशिएंसी
  • समस्या को सुलझाना
  • सामाजिक बुद्धिमत्ता
  • दर्पण और क्षैतिज प्रतिबिंब
  • कागज मोड़ना एवं काटना
  • छिपी हुई आकृति पता लगान
  • आकृतियों को पूरा करना
  • एक जैसी आकृतियों का समूह
  • आकृतियों की श्रृंखला
  • आकृतियों को जोड़ना, इत्यादि।

SSC CGL pre General Awareness Syllabus In Hindi

  • इतिहास
  • प्राचीन इतिहास (हड़प्पा सभ्यता वैदिक संस्कृति)
  • मध्यकालीन इतिहास और आधुनिक इतिहास (ब्रिटिश शासन और गांधीवादी युग)
  • भूगोल
  • भारत और पड़ोसी देश
  • सौर मंडल
  • अर्थशास्त्र
  • बजट संबंधित नियम
  • मुद्रास्फीति
  • अर्थव्यवस्था के क्षेत्र
  • अंतर्राष्ट्रीय संगठन
  • जीव विज्ञान
  • मानव शरीर और रोग
  • पर्यावरण अध्ययन
  • राजनीति शास्त्र
  • भारतीय संविधान
  • मुख्यमंत्री
  • प्रधानमंत्री
  • भारतीय संसद
  • भौतिक विज्ञान
  • कंप्यूटर
  • रसायन विज्ञान, इत्यादि।

SSC CGL Maths Syllabus PDF

  • पूर्ण संख्याओं की गणना
  • दासमिक संख्या
  • भिन्न और संख्याओं के बीच संबंध
  • लाभ और हानि
  • समय और दूरी
  • समय और कार्य
  • प्रतिशत
  • अनुपात और समानुपात
  • अर्धगोला
  • आयताकार समानांतर चतुर्भुज
  • त्रिभुजाकार और वर्गाकार आधार का लम्ब पिरामिड
  • बारंबारता बहुभुज
  • बार आरेख और पाई-चार्ट
  • त्रिकोणमितीय
  • डिग्री और रेडियन माप
  • सर्वसमिका
  • पूरक कोण
  • त्रिभुज और इसके विभिन्न प्रकार
  • बेसिक अंकगणित, इत्यादि।

SSC CGL English Syllabus PDF Download

  • Reading Comprehension
  • Fill in the Blanks
  • Phrases and Idioms
  • Spellings
  • Sentence Correction
  • One word Substitution
  • Error Spotting

SSC CGL Syllabus PDF | SSC CGL Syllabus PDF Download

यदि आप SSC CGL Syllabus PDF Download करना चाहते है तो आप इस पीडीएफ को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकतें हैं या नीचे दिए SSC CGL Syllabus PDF Download लिंक से डाउनलोड कर सकतें हैं।

SSC CGL Syllabus In Hindi – FAQ

SSC CGL Tier 1 परीक्षा में कितने प्रश्न पूछे जाएंगे?

SSC CGL Tier 1 Exam में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जो कुल 200 अंकों के होते हैं, SSC CGL Tier 1 परीक्षा के लिए कुल 1 घण्टे का समय मिलता है।

SSC CGL Tier 1 परीक्षा में कौन-कौन सी विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं?

SSC CGL Tier 1 परीक्षा में रीजनिंग एबिलिटी, गणित और जनरल नॉलेज, अंग्रेजी, कुल 4 विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं।

क्या SSC CGL Exam में डिस्क्रिप्टिव पेपर होता है?

नहीं, साल 2022 से बोर्ड द्वारा परीक्षा पैटर्न में बदलाव कर दिया गया है, अब डिस्क्रिप्टिव पेपर नही होता है।

SSC CGL Exam में गलत उत्तरों के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग है या नही ?

हां, SSC CGL Tier 1 पेपर में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक की नेगेटिव मार्किंग है और Tier- II परीक्षा में 1/3 अंक की नेगेटिव मार्किंग होती है।

SSC CGL Exam कुल कितने चरणों मे सम्पन्न होता है?

SSC CGL Exam कुल दो चरणों में सम्पन्न होता है। (टीयर 1, टीयर 2)

क्या सभी उम्मीदवारों जो फॉर्म भरें है वो SSC CGL Exam के सभी चरणों की परीक्षा देंगे?

नहीं, पेपर- I सभी पदों के लिए अनिवार्य हैं लेकिन सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी / सहायक लेखा अधिकारी के पदों के लिए आवेदन किये उम्मीदवार ही पेपर- IV में भाग लेगें।

SSC CGL Computer पेपर के लिए पासिंग मार्क कितना है?

एसएससी सिजियल कंप्यूटर के लिए पासिंग अंक 33 प्रतिशत है।

क्या ग्रेजुएशन कर रहे अंतिम वर्ष के उम्मीदवार एसएससी सीजीएल परीक्षा फार्म को भर सकते हैं?

नहीं, जो भी उम्मीदवार ग्रेजुएशन फाइनल नहीं किए हैं तो वो उम्मीदवार एसएससी सीजीएल परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सकतें है। क्योकि SSC CGL परीक्षा के लिए प्रस्तावित प्रत्येक पद के लिए स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है।

SSC CGL Syllabus Tier 1 में कुल कितने प्रश्न पूछें जाते हैं।

SSC CGL Syllabus Tier 1 परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछें जातें हैं।

क्या CGL मेंस के सभी पेपर एक ही दिन होंगे?

हाँ, एसएससी आयोग के नए परीक्षा पैटर्न के अनुसार टियर 2 परीक्षा के सभी पेपर एक ही दिन होंगे सेक्शन वाइज।

SSC CGL Syllabus Tier 2 के लिए कितना समय मिलता है?

SSC CGL Mains Exam के लिए 2 घण्टा 15 मिनट का समय मिलता है।