SSC CGL 2021 Tier II & III Exam Date

SSC CGL 2021 Tier II & III Exam Date : कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी संयुक्त ग्रेजुएशन स्तरीय सीजीएल पोस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया था, जिसको योग्य उम्मीदवारों ने भरा था और अब वो सभी उम्मीदवार इस भर्ती के परीक्षा तिथि के इंतजार में थे, आवेदन किये हुए सभी उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म हुआ क्योकि जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म का आवेदन किये थे उन सभी उम्मीदवारों का परीक्षा तिथि आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है।

SSC CGL 2021 Tier II & III Exam Date

जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म को भरें थे वे परीक्षा देने के लिए अपने परीक्षा तिथि को डाउनलोड कर सकतें हैं, परीक्षा तिथि डाउनलोड करने का तरीका पोस्ट में नीचे की तरफ दिया गया हैं, जो भी उम्मीदवार अपना परीक्षा तिथि ख़ुद से डाउनलोड करना चाहते हैं वो नीचे दिए हुए डाउनलोड परीक्षा तिथि स्टेप को पढ़कर अपना परीक्षा तिथि डाउनलोड कर सकतें हैं।

SSC संयुक्त ग्रेजुएशन स्तरीय CGL की दूसरी परीक्षा का आयोजन 08-10 अगस्त 2022 को होनी प्रस्तावित है और तिसरी परीक्षा का आयोजन 21 अगस्त 2022 को होनी प्रस्तावित है, इस परीक्षा के लिए आयोग द्वारा यह परीक्षा तिथि आज यानी कि 06 जुलाई को जारी किया गया है, इस भर्ती सम्बन्धित किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

SSC CGL 2021 Tier II & III Exam Date Admit कार्ड – संक्षिप्त जानकारी

परीक्षा तिथि जारी होने की तिथि06/07/2022
आयोग का नामSSC CGL 2021
परीक्षा मोडOnline
परीक्षा तिथिपरीक्षा तिथि Tier II : 08-10 अगस्त 2022
परीक्षा तिथि Tier III : 21 अगस्त 2022
SSC CGL 2022 Admit Card यहाँ से डाउनलोड किया जा सकता हैक्लिक करें
परीक्षा तिथि डाउनलोड करने के लिए जरूरी जानकारीEmail ID and Password
SSC CGL एडमिट कार्ड पर विवरणउम्मीदवार का नाम,उम्मीदवार के पिता का नाम, आवेदन संख्या, परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तारीख और समय, उम्मीदवार की कैटेगरी इत्यादि।
परीक्षा के दिन ले जाने वाले जरूरी दस्तावेजएडमिट कार्ड, पासपोर्ट साइज फ़ोटो, आईडी प्रूफ,मास्क,इत्यादि ।
कुल पदविभिन्न पद

SSC CGL 2021 Age Limit as on 01/01/2022

  • एसएससी सीजीएल 2021 आयु सीमा 01/01/2022 . के अनुसार
  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष।
  • अधिकतम आयु: 27-32 वर्ष (पोस्ट वार)
  • SSC CGL 2021-2022 भर्ती नियमों के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट।

SSC Combined Graduate Level CGL 2021 Vacancy Details

पोस्ट का नामकुल पोस्टSSC CGL की योग्यता
संयुक्त ग्रेजुएशन स्तर सीजीएल विभिन्न पदजल्द ही घोषित होगाकिसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन डिग्री।
अधिक जानकारी अधिसूचना पढ़ें

Department Wise SSC Combined Graduate Level 2021 Details

विभाग का नामपोस्ट का नामSSC CGL पोस्ट विश योग्यता
Indian Audit & Accounts Department under C&AGAssistant Audit OfficerBachelor Degree in Any Stream in Any Stream.Age Limit : 18-30 Years.
Assistant Accounts Officer
Central Secretariat ServiceAssistant Section OfficerBachelor Degree in Any Stream.Age Limit : 20-30 Years.
Intelligence Bureau IBAssistant Section OfficerBachelor Degree in Any Stream.Age Limit : 18-30 Years.
Ministry of RailwayAssistant Section OfficerBachelor Degree in Any Stream.Age Limit : 20-30 Years.
Ministry of External AffairsAssistant Section OfficerBachelor Degree in Any Stream.Age Limit : 20-30 Years.
AFHQAssistant Section OfficerBachelor Degree in Any Stream.Age Limit : 20-30 Years.
Ministry of Electronics and Information TechnologyAssistant Section OfficerBachelor Degree in Any Stream.Age Limit : 18-30 Years.
Other Ministries/ Departments/ OrganizationsAssistantBachelor Degree in Any Stream.Age Limit : 20-30 Years.
Assistant Section OfficerBachelor Degree in Any Stream.Age Limit : 18-30 Years.
CBDTInspector of Income TaxBachelor Degree in Any Stream.Age Limit : 18-30 Years.   
CBIC Inspector, (CGST & Central Excise)
Inspector (Preventive Officer)
Inspector (Examiner)
Directorate of Enforcement, Department of RevenueAssistant Enforcement Officer
Central Bureau of Investigation CBISub InspectorBachelor Degree in Any Stream.Age Limit : 20-30 Years.
Department of PostInspector PostsBachelor Degree in Any Stream.Age Limit : 18-30 Years.
Central Bureau of NarcoticsInspector
Indian Coast GuardAssistant/ Superintendent
Other Ministries/ Departments/ OrganizationsAssistant
National Company Law Appellate Tribunal (NCLAT)Assistant
National Human Rights Commission (NHRC)Research AssistantBachelor Degree in Any Stream.Age Limit : 18-30 Years.
Offices under C&AGDivisional AccountantBachelor Degree in Any Stream.Age Limit : 18-30 Years.
National Investigation Agency (NIA)Sub Inspector SI
M/O Statistics & Program ImplementationJunior Statistical Officer (JSO)Bachelor Degree in Any Stream with at Least 60% Marks in Math Subject in 12th Standard OR Bachelor Degree with Statistics Subject.Age Limit : 18-32 Years.
Registrar General of IndiaStatistical Investigator Grade-IIBachelor Degree in Any Stream with Statistics as a Subject.Age Limit : 18-30 Years.
Offices under C&AGAuditorBachelor Degree in Any Stream.Age Limit : 18-27 Years.
Other Ministry / DepartmentAuditor
Offices under CGDAAuditor
Offices under C&AGAccountantAge Limit : 18-27 Years
Other Ministry / DepartmentAccountant/ Junior AccountantBachelor Degree in Any Stream.Age Limit : 18-27 Years
Ministry of Electronics and Information TechnologySenior Secretariat Assistant/ Upper Division ClerksBachelor Degree in Any Stream.Age Limit : 18-27 Years
Central Govt. Offices/ Ministries other than CSCS cadres.Senior Secretariat Assistant/ Upper Division ClerksBachelor Degree in Any Stream.Age Limit : 18-27 Years
CBDTTax AssistantBachelor Degree in Any Stream.Age Limit : 18-27 Years
CBICTax AssistantBachelor Degree in Any Stream.Age Limit : 18-27 Years
Central Bureau of NarcoticsSub InspectorBachelor Degree in Any Stream.Age Limit : 18-27 Years

SSC CGL 2021 Tier II & III Exam Date पर दी जानें वाली जानकारी

नीचे की तरफ हम आपको परीक्षा तिथि को उल्लेखित जानकारी के बारे में बताने वाले हैं नीचे दी गई जानकारी एडमिट कार्ड पर उपलब्ध रहती है जिसको आप परीक्षा तिथि डाउनलोड करने के बाद एक बार जरूर चेक कर सकते हैं

परीक्षा तिथि में उल्लिखित विवरण निम्नलिखित है –

  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर
  • रजिस्ट्रेशन नंबर
  • जन्म तिथि
  • लिंग
  • कैटेगरी
  • फोटो
  • हस्ताक्षर
  • परीक्षा का नाम
  • परीक्षा की तिथि
  • परीक्षा का समय
  • परीक्षा केंद्र का पता
  • आयोग का नाम
  • केंद्र कोड
  • परीक्षा कोड
  • महत्वपूर्ण निर्देश, इत्यादि।

SSC CGL 2021 Tier II & III Exam Date परीक्षा तिथि सम्बन्धित महत्वपूर्ण निर्देश

  • परीक्षा में जाने से पहले अपने परीक्षा तिथि का प्रिंट आउट जरूर ले ले।
  • परीक्षा हॉल में उपस्थित होने के लिए आपके पास आपकी दो कलर फोटो होनी चाहिए जो आप फॉर्म भरते वक्त अपलोड किए थे।
  • कोविड-19 का पालन करने वाली चीजें जैसे- मास्क, सैनिटाइजर, इत्यादि चीजें आप लेकर परीक्षा हाल में जा सकते हैं।
  • ऑनलाइन परीक्षा में आपको पेन, पेपर इत्यादि सभी आवश्यक चीजें जो परीक्षा देने के लिए जरूरी है वो सभी चीजें उपलब्ध कराई जाएंगी, आपको घर से लेकर जाने की आवश्यकता नहीं है।
  • परीक्षा सेंटर पर निर्धारित रिपोर्टिंग समय के दौरान ही पहुंचे, लेट होने पर परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।

SSC CGL 2021 Tier II & III Exam Date कैसे डाउनलोड करें

जो भी उम्मीदवार SSC CGL 2021 Tier II & III Exam Date डाउनलोड करना चाहते हैं वो सभी उम्मीदवार निचे दिए स्टेप को फॉलो करके अपना परीक्षा तिथि आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा तिथि डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम निचे दिए परीक्षा तिथि डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
परीक्षा तिथि डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम निचे दिए परीक्षा तिथि डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन नंबर/रोलनंबर और जन्मतिथि या पासवर्ड दर्ज करने का विकल्प दिया रहेगा।
जानकारी को दर्ज करने के बाद नीचे दिए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
उसके बाद उम्मीदवार का परीक्षा तिथि डाउनलोड हो जाएगा और परीक्षा हॉल में बैठने के लिए परीक्षा तिथि को प्रिंट करा लें।

SSC CGL 2021 Tier II & III Exam Date एडमिट कार्ड सम्बंधित महत्वपूर्ण लिंक्स

परीक्षा तिथि डाउनलोड करेंक्लिक करें
परीक्षा तिथिपरीक्षा तिथि Tier II : 08-10 अगस्त 2022
परीक्षा तिथि Tier III : 21 अगस्त 2022
आधिकारिक वेबसाइटक्लिक करें

लेटेस्ट जॉब, लेटेस्ट एडमिट कार्ड, लेटेस्ट रिजल्ट, जॉब, रिजल्ट इत्यादि सम्बंधित लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि की जानकारी प्राप्त करने के लिए सरकारी एग्जाम यूपी sarkariexamup पर विजिट करें।

Leave a Comment