SSC CGL 2020 Skill Test Exam Date

SSC CGL 2020 Skill Test Exam Date : कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त स्नातक स्तरीय सीजीएल भर्ती 2020 टियर II पोस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया था, जिसको योग्य उम्मीदवारों ने भरा था और अब वो सभी उम्मीदवार इस भर्ती के कौशल परीक्षा तिथि के इंतजार में थे, आवेदन किये हुए सभी उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म हुआ क्योकि जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म का आवेदन किये थे उन सभी उम्मीदवारों का कौशल परीक्षा तिथि आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है।

SSC CGL 2020 Skill Test Exam Date

जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म को भरें थे वे परीक्षा देने के लिए अपने कौशल परीक्षा तिथि को डाउनलोड कर सकतें हैं, कौशल परीक्षा तिथि डाउनलोड करने का तरीका पोस्ट में नीचे की तरफ दिया गया हैं, जो भी उम्मीदवार अपना कौशल परीक्षा तिथि ख़ुद से डाउनलोड करना चाहते हैं वो नीचे दिए हुए डाउनलोड कौशल परीक्षा तिथि स्टेप को पढ़कर अपना कौशल परीक्षा तिथि डाउनलोड कर सकतें हैं।

संयुक्त स्नातक स्तरीय सीजीएल भर्ती 2020 टियर II की परीक्षा का आयोजन 04-05 अगस्त 2022 को होनी प्रस्तावित है, इस परीक्षा के लिए आयोग द्वारा यह कौशल परीक्षा तिथि आज यानी कि 16 जुलाई को जारी किया गया है, इस भर्ती सम्बन्धित किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

SSC CGL 2020 Skill Test Exam Date – संक्षिप्त जानकारी

कौशल परीक्षा तिथि जारी होने की तिथि16 July 2022
आयोग का नामSSC CGL 2020
परीक्षा मोडOnline
परीक्षा तिथि04-05 अगस्त 2022
SSC CGL 2020 Admit Card यहाँ से डाउनलोड किया जा सकता हैक्लिक करें
कौशल परीक्षा तिथि डाउनलोड करने के लिए जरूरी जानकारीEmail ID and Password
SSC CGL 2020 कौशल परीक्षा तिथि पर विवरणउम्मीदवार का नाम,उम्मीदवार के पिता का नाम, आवेदन संख्या, परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तारीख और समय, उम्मीदवार की कैटेगरी इत्यादि।
परीक्षा के दिन ले जाने वाले जरूरी दस्तावेजएडमिट कार्ड, पासपोर्ट साइज फ़ोटो, आईडी प्रूफ,मास्क,इत्यादि ।
कुल पदNA
क्र सं.पोस्ट का नामविभाग का नामउम्रयोग्यता
1Assistant Audit OfficerIndia Audit & AccountDepartmentMax 30Bachelor Degree in Any Stream
2Assistant Account OfficerMax 30Bachelor Degree in Any Stream
3Assistant Section OfficerCentral Secretariat Service20-30Bachelor Degree in Any Stream
4Assistant Section OfficerIntelligence Bureau IBMax 30Bachelor Degree in Any Stream
5Assistant Section OfficerMinistry of Railway20-30Bachelor Degree in Any Stream
6Assistant Section OfficerMinistry of External Affairs20-30Bachelor Degree in Any Stream
7Assistant Section OfficerAFHQ20-30Bachelor Degree in Any Stream
8AssistantOther Ministry / Department18-30Bachelor Degree in Any Stream
9Assistant Section OfficerMax 30Bachelor Degree in Any Stream
10Assistant20-30Bachelor Degree in Any Stream
11Inspector of Income TaxCBDTMax 30Bachelor Degree in Any Stream
12Inspector Central ExciseCBIC Max 30Bachelor Degree in Any Stream
13Inspector Preventive OfficerMax 30Bachelor Degree in Any Stream
14Inspector ExaminerMax 30Bachelor Degree in Any Stream
15Assistant Enforcement OfficerRevenue DepartmentMax 30Bachelor Degree in Any Stream
16Sub InspectorCBI20-30Bachelor Degree in Any Stream
17Inspector PostsDepartment of Post18-30Bachelor Degree in Any Stream
18InspectorCentral Bureau of NarcoticsMax 30Bachelor Degree in Any Stream
19AssistantOther Ministry Department / OrganizationMax 30Bachelor Degree in Any Stream
20Assistant SuperintendentMax 30Bachelor Degree in Any Stream
21Divisional AccountantOffices CAGMax 30Bachelor Degree in Any Stream
22Sub InspectorNIAMax 30Bachelor Degree in Any Stream
23Junior Statistical OfficerM/O Statistics & Program ImplementationMax 32Bachelor Degree in Any Stream with at Least 60% Marks in Math Subject in 12th Standard OR Bachelor Degree with Statistics Subject
24Statistical Officer Grade IIRegistrar General of IndiaMax 30Bachelor Degree with Statistics as a Subject.
25AuditorOffices under C&AG18-27Bachelor Degree in Any Stream
26AuditorOther Ministry / Department18-27Bachelor Degree in Any Stream
27AuditorOffices under CGDA18-27Bachelor Degree in Any Stream
28AccountantOffices under C&AG18-27Bachelor Degree in Any Stream
29Accountant / Junior AccountantOther Ministry / Department18-27Bachelor Degree in Any Stream
30Senior Secretariat Assistant / UDCCentral Govt. Office / Ministry18-27Bachelor Degree in Any Stream
31Tax AssistantCBDT18-27Bachelor Degree in Any Stream
32Tax AssistantCBEC20-27Bachelor Degree in Any Stream
33Sub InspectorNarcotics Bureau18-27Bachelor Degree in Any Stream
34Upper Division Clerk (Male Only)DTE. Gen Border Road Organization MOD18-27Bachelor Degree in Any Stream

SSC CGL 2020 Skill Test Exam Date कौशल तिथि पर दी जानें वाली जानकारी

नीचे की तरफ हम आपको कौशल परीक्षा तिथि को उल्लेखित जानकारी के बारे में बताने वाले हैं नीचे दी गई जानकारी एडमिट कार्ड पर उपलब्ध रहती है जिसको आप कौशल परीक्षा तिथि डाउनलोड करने के बाद एक बार जरूर चेक कर सकते हैं

कौशल परीक्षा तिथि में उल्लिखित विवरण निम्नलिखित है –

  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर
  • रजिस्ट्रेशन नंबर
  • जन्म तिथि
  • लिंग
  • कैटेगरी
  • फोटो
  • हस्ताक्षर
  • परीक्षा का नाम
  • परीक्षा की तिथि
  • परीक्षा का समय
  • परीक्षा केंद्र का पता
  • आयोग का नाम
  • केंद्र कोड
  • परीक्षा कोड
  • महत्वपूर्ण निर्देश, इत्यादि।

SSC CGL 2020 Skill Test Exam Date परीक्षा सम्बन्धित महत्वपूर्ण निर्देश

  • परीक्षा में जाने से पहले अपने कौशल परीक्षा तिथि का प्रिंट आउट जरूर ले ले।
  • परीक्षा हॉल में उपस्थित होने के लिए आपके पास आपकी दो कलर फोटो होनी चाहिए जो आप फॉर्म भरते वक्त अपलोड किए थे।
  • कोविड-19 का पालन करने वाली चीजें जैसे- मास्क, सैनिटाइजर, इत्यादि चीजें आप लेकर परीक्षा हाल में जा सकते हैं।
  • ऑनलाइन परीक्षा में आपको पेन, पेपर इत्यादि सभी आवश्यक चीजें जो परीक्षा देने के लिए जरूरी है वो सभी चीजें उपलब्ध कराई जाएंगी, आपको घर से लेकर जाने की आवश्यकता नहीं है।
  • परीक्षा सेंटर पर निर्धारित रिपोर्टिंग समय के दौरान ही पहुंचे, लेट होने पर परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।

SSC CGL 2020 Skill Test Exam Date कैसे डाउनलोड करें

जो भी उम्मीदवार SSC CGL 2020 Skill Test Exam Date डाउनलोड करना चाहते हैं वो सभी उम्मीदवार निचे दिए स्टेप को फॉलो करके अपना कौशल परीक्षा तिथि आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

कौशल परीक्षा तिथि डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम निचे दिए कौशल परीक्षा तिथि डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
कौशल परीक्षा तिथि डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम निचे दिए कौशल परीक्षा तिथि डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन नंबर/रोलनंबर और जन्मतिथि या पासवर्ड दर्ज करने का विकल्प दिया रहेगा।
जानकारी को दर्ज करने के बाद नीचे दिए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
उसके बाद उम्मीदवार का कौशल परीक्षा तिथि डाउनलोड हो जाएगा और परीक्षा हॉल में बैठने के लिए कौशल परीक्षा तिथि को प्रिंट करा लें।

कौशल परीक्षा तिथि सम्बंधित महत्वपूर्ण लिंक्स

कौशल परीक्षा तिथि डाउनलोड करेंक्लिक करें
परीक्षा तिथि04-05 अगस्त 2022
आधिकारिक वेबसाइटक्लिक करें

लेटेस्ट जॉब, लेटेस्ट एडमिट कार्ड, लेटेस्ट रिजल्ट, जॉब, रिजल्ट इत्यादि सम्बंधित लेटेस्ट न्यूज़ इत्यादि की जानकारी प्राप्त करने के लिए सरकारी एग्जाम यूपी sarkariexamup पर विजिट करें।

Leave a Comment