Railway RRB NTPC CBAT Exam Score Card, Document Verification Process Notice : रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा Railway RRB NTPC CBAT Exam Score Card और Document Verification Process Notice जारी कर दिया गया है, जो भी उम्मीदवार रेलवे NTPC के विभिन्न पद के लिए ऑनलाइन आवेदन किये थे और परीक्षा में भाग लिए थे वे सभी उम्मीदवारों नीचे दिए लिंक के जरिये Railway RRB NTPC CBAT Exam Score Card, Document Verification Process Notice दोनों देख और डाउनलोड कर सकता है।
हम आपको बता दे कि रेलवे NTPC भर्ती की परीक्षा का आयोजन जून 2022 में हुआ था, रेलवे NTPC रिजल्ट स्कोर कार्ड और RRB NTPC दस्तावेज सत्यापन की नोटिस आज यानी की 15 सितंबर 2022 को जारी हुआ है, आप किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए रेलवे NTPC आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकतें हैं।
Railway RRB NTPC CBAT Exam Score Card, Document Verification Process Notice डाउनलोड करने का तरीका इस पोस्ट में नीचे की तरफ दिया गया है, यदि आपको खुद से रिजल्ट/ नोटिस डाउनलोड करना है तो आप नीचे दिए रिजल्ट/नोटिस डाउनलोड स्टेप को पढ़कर अपना स्कोर कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकतें हैं, यदि रेलवे एनटीपीसी स्कोर कार्ड डाउनलोड सम्बंधित आपका कोई सवाल हो तो नीचे दिए कंमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकतें हैं।
Railway RRB NTPC CBAT Exam Score Card, Document Verification Process Notice – महत्वपूर्ण जानकारी
- आयोग का नाम : रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी)
- भर्ती का नाम : RRB NTPC Level 6 Exam
- पद का नाम : रेलवे NTPC के विभिन्न पद
- स्कोर कार्ड जारी तिथि : 15/09/2022
- इंटरव्यू प्रोसेस नोटिस जारी तिथि: 15/09/2022
- लेख कैटेगरी : रिजल्ट
- आधिकारिक वेबसाइट : rrbald.gov.in
Railway RRB NTPC CBAT Exam Score Card डाउनलोड करने की विधि
यदि आप Railway RRB NTPC CBAT Exam Score Card डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए चरणों को ध्यान पूर्वक पढ़े और अपना रिजल्ट डाउनलोड करें।
- आप अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते है, या नीचे दिए रिजल्ट डाउनलोड लिंक के जरिये भी डाउनलोड कर सकतें है।
- रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम आपको नीचे दिए रिजल्ट डाउनलोड लिंक पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद जिसका रिजल्ट पीडीएफ फ़ाइल के रूप में सेव हो जाएगा।
- उसके बाद उस पीडीएफ फ़ाइल को खोजकर उसको खोलने के बाद आप सर्च के मध्याम से अपना रिजल्ट देख सकतें हैं।
- रिजल्ट में आपका रोलनंबर और नाम दिया रहेगा।
- Railway RRB NTPC Document Verification Process Notice डाउनलोड करने के लिए आप निचे दिए नोटिस डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।