RRB Group D science Practice Set 31: रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा रेलवे ग्रुप डी के परीक्षा तिथि की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है, RRB ग्रुप डी की परीक्षा 17 अगस्त 2022 से शुरू होने वाली है, इस परीक्षा के लिए करोड़ों उम्मीदवारों द्वारा आवेदन किया गया है, जिससे यह साफ होता है कि यह परीक्षा काफी दिनों तक चलेगी, इसलिए आज हम रेलवे ग्रुप डी की होने वाली परीक्षा के बचे कुछ दिनों की तैयारी के लिए RRB GROUP D के पिछले परीक्षाओं में पूछें गए विज्ञान के 25 महत्वपूर्ण प्रश्न को लेकर आये है, और यह प्रश्न होने वाली RRB Group D Exam 2022 की परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।
इन प्रश्नों का अध्ययन करके आप यह पता लगा सकते हैं कि आपका विज्ञान विषय कितनी तैयार है और आप 17 अगस्त से होने वाली परीक्षा की तैयारी अपनी कमजोरी को पकड़ के बढ़िया से कर सकते हैं अपनी तैयारी को जांचने के लिए नीचे दिए गए सभी प्रश्नों को हल करें और अपने द्वारा सही किए गए प्रश्नों की संख्या को कमेंट बॉक्स में बताएं।
RRB Group D Science Practice Set 31
प्रश्न. निम्नलिखित में से किसका कोई इकाई नहीं है ?
- घनत्व
- सापेक्षिक घनत्व
- दाब
- विस्थापन
उत्तर – विस्थापन
प्रश्न. किसको मापने के लिए स्टैलाग्मोमीटर का उपयोग होता है ?
- शुद्धगतिक श्यानता
- पृष्ठ तनाव
- अपवर्तनांक सूचक
- प्रकाशित क्रियाकलाप
उत्तर – पृष्ठ तनाव
प्रश्न. किस बल के कारण ब्लैकबोर्ड पर चॉक से लिखने पर अक्षर उभर जाते हैं ?
- आसंजक बल
- ससंजक बल
- क्षीण बल
- इनमें से कोई नहीं
उत्तर – आसंजक बल
प्रश्न. किसी निश्चित ऊँचाई पर गतिमान किसी वस्तु के वेग को चार गुणा बढ़ा दिया जाए तो उस वस्तु की स्थितिज ऊर्जा में क्या परिवर्तन होगा ?
- स्थितिज ऊर्जा नियत रहेगी
- स्थितिज ऊर्जा अपने मूल मान की आधी हो जाएगी
- स्थितिज ऊर्जा दो गुनी हो जाएँगी
- स्थितिज ऊर्जा अपने मूल माल की चार गुनी हो जाएंगी
उत्तर – स्थितिज ऊर्जा नियत रहेगी
प्रश्न. यदि एक परिपथ के माध्यम से विभवांतर और धारा दोगुनी हो जाती है, तो परिपथ का प्रतिरोध ?
- बढ़ता है
- शून्य हो जाता है
- समान रहता है
- घटता है
उत्तर – समान रहता है
प्रश्न. इनमें से क्या एक विद्युत रोधी नहीं है ?
- कागज
- नाइक्रोम
- हीरा
- एबोनाइट
उत्तर – नाइक्रोम
प्रश्न. जब एक परिपथ में कई प्रतिरोध शृंखला में जुड़े हुए होते हैं, तो करंट का मान ?
- बढ़ता है
- कम होता है
- आधा हो जाता है
- एक समान ही रहता है
उत्तर – एक समान ही रहता है
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु सबसे अधिक नम्य/लचीली है ?
- Ag
- Al
- Na
- Zn
उत्तर – Ag
प्रश्न. निम्न में से कौन सी विधि जल को पंकिल जल से अलग करेगी ?
- पृथक्कारी कीप (फनेल)
- आसवन
- क्रिस्टलीकरण
- निस्यंदन
उत्तर – निस्यंदन
प्रश्न. मानव वृक्क अशमरीपेल्विस में पाया जाने वाला प्रमुख रासायनिक यौगिक है ?
- यूरिक अम्ल
- कैल्शियम कार्बोनेट
- कैल्शियम ऑक्जलेट
- कैल्शियम सल्फेट
उत्तर – कैल्शियम ऑक्जलेट
प्रश्न. मादा जनन पथ में पहुँचने के पश्चात्, मानव शुक्राणु अपनी निषेचन क्षमता सुरक्षित रखते हैं ?
- दो मिनट के लिए
- बीस मिनट के लिए
- नब्बे मिनट के लिए
- एक से दो दिनों के लिए
उत्तर – एक से दो दिनों के लिए
प्रश्न. एक पिण्ड का अधिकतम भार निम्न में किसमें होता है ?
- वायु
- जल
- हाइड्रोजन
- नाइट्रोजन
उत्तर – हाइड्रोजन
प्रश्न. किसी लिफ्ट में बैठे हुए व्यक्ति को अपना भार कब अधिक मालूम होगा ?
- जब लिफ्ट त्वरित गति से ऊपर जा रही हो
- जब लिफ्ट त्वरित गति से नीचे आ रही हो
- समान वेग से ऊपर जा रही हो
- समान वेग से नीचे आ रही हो
उत्तर – जब लिफ्ट त्वरित गति से ऊपर जा रही हो
प्रश्न. एक उत्तल लेंस की फोकस दूरी 20 सेमी. है, इसकी क्षमता होगी ?
- 2 डायोप्टर
- -2 डायोप्टर
- -5 डायोप्टर
- 5 डायोप्टर
उत्तर – 5 डायोप्टर
प्रश्न. कॉपर सल्फेट का जलीय घोल अम्लीय होता है क्योंकि इस लवण का ?
- अपोहन होता है
- विद्युत अपघटन होता है
- जल अपघटन होता है
- प्रकाश अपघटन होता है
उत्तर – जल अपघटन होता है
प्रश्न. बैकेलाइट निम्न में संघनन से बनता है ?
- यूरिया एवं फॉर्मोल्डिहाइड
- फिनॉल तथा फॉर्मोल्डिहाइड
- फिनॉल तथा ऐसीटैल्डिहाइड
- मेलामिन एवं फॉर्मोल्डिहाइड
उत्तर – फिनॉल तथा फॉर्मोल्डिहाइड
प्रश्न. आर्कियोप्टेरिक्स है ?
- जुरैसिक युग का सर्वपुरातन पक्षी
- जुरैसिक काल का सरीसृप
- ट्राइएसिक काल का सरीसृप
- ट्राइएसिक तथा जुरैसिक दोनों कालों का सरीसृप
उत्तर – जुरैसिक युग का सर्वपुरातन पक्षी
प्रश्न. सिगरेट लाइटर में निम्न में कौन-सी गैस प्रयुक्त होती है ?
- ब्यूटेन
- मीथेन
- प्रोपेन
- रेडॉन
उत्तर – ब्यूटेन
प्रश्न. उन शराब त्रासदियों में जिनके परिणामस्वरूप अंधता आदि होती है हानिकर पदार्थ है ?
- एथिल अल्कोहल
- ऐमिल अल्कोहल
- बेंजिल अल्कोहल
- मेथिल अल्कोहल
उत्तर – मेथिल अल्कोहल
प्रश्न. सिलिंडरों में भरकर खाना पकाने वाली गैस की आपूर्ति किस रूप में की जाती है ?
- तरल
- गैस
- ठोस
- घोल
उत्तर – तरल
प्रश्न. फलों के रस को सुरक्षित रखने के लिए निम्न में से किसका उपयोग किया जाता है ?
- एसीटिक एसिड
- फॉर्मिक एसिड
- सल्फ्यूरिक एसिड
- सोडियम बेंजोएट
उत्तर – सोडियम बेंजोएट
प्रश्न. यूरिया में नाइट्रोजन किस रूप में पाया जाता है ?
- एमाइड
- नाइट्रेट
- अमोनिकल
- नाइट्राइट
उत्तर – एमाइड
प्रश्न. प्रकाश तरंगों की वायु से कांच में जाने पर जो चर प्रभावित होते है वे है ?
- तरंगदैर्ध्य, आवृत्ति और वेग
- वेग और आवृत्ति
- तरंगदैर्ध्य और आवृत्ति
- तरंगदैर्ध्य और वेग
उत्तर – तरंगदैर्ध्य और वेग
प्रश्न. एक इलेक्ट्रॉनिक कुंज को फॉस्फोरस कोटेड परदे पर फोकस कर प्रतिबिम्बों को परदे पर जनित करना कहलाता है ?
- मास्टर स्कैन
- टोटल स्कैन
- रोस्टर स्कैन
- रडार स्कैन
उत्तर – रोस्टर स्कैन
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन सी मात्रा और इसकी SI इकाई सही रूप से सुमेलित नहीं है ?
- फ्रीक्वेंसी-हर्ट्ज
- मैग्नेटिक फ्लक्स टेस्ला
- प्रेशर पास्कल
- इलेक्ट्रिक कंडक्टन्स सीमेंस
उत्तर – सभी प्रश्नों का उत्तर कमेंट बॉक्स में जरूर दें।